हंसने के फायदे : हंसने के फायदे (hasne ke fayde) हंसी हमारी प्रकृति की एक अनोखी देन है। एक हंसी हमें हमारे जीवन में कई बदलाव ला सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को अवश्य ही हंसते रहना चाहिए। Advantage of laughing in hindi.
हंसने के फायदे (Benefits of laughing in hindi)
- हंसना हमारी वर्कआउट का एक हिस्सा है। पेट पकड़कर हंसने से डायाफ्राम, पेट, श्वसन प्रणाली और हमारे कंधों की भी कसरत होती है। हंसने से हमें हमारी मांसपेशियों में काफी आराम मिलता है।
- अगर हमें अपना ब्लड सर्कुलेशन सही करना है तो हमें आज से ही खुलकर हंसना चाहिए। जब हम हंसते हैं तो हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी प्राप्त होती है।
- हंसने से हमारे शरीर के तनाव संबंधी हार्मोन जैसे कोर्टिसोल और एपिनेफ्रीन अच्छे हार्मोन के साथ बदल जाते हैं। हंसने से हमारे शरीर में अन्य हार्मोन की भी बढ़ोतरी होती है।
- हमारी एक छोटी सी मुस्कान किसी दूसरे के चेहरे में हंसी ला सकती है तो वहीं हमारी यही मुस्कान हमारी सेहत को कई गुना लाभ पहुंचाती है। अच्छी नींद लाने के लिए भी हमें दिनभर खूब हंसना चाहिए।
- अगर हम आज से ही सुबह-शाम खुलकर हंसने की आदत डाल लें तो हमें कोई भी बीमारी होने का खतरा बहुत कम रहेगा। हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति रोज हंसता है तो उसे कभी भी मानसिक, शारीरिक या किसी भी प्रकार की बीमारी उसके आस पास नहीं आ सकती है।
- हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है। अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो हमें कोई भी बीमारी होने का खतरा कम बना रहेगा।
- हंसने से हमें हमारे दर्द से भी आराम मिलता है। हंसने से हमारे शरीर में एंडोर्फिन हार्मोन बनता है जो हमें एक पॉजिटिव एनर्जी प्रदान करता है।
जानें जल्दी उठने का फायदा और नुकसान।
- हंसने से हम अपना मोटापा भी कम कर सकते हैं। एक शोध में पाया गया है कि हंसते रहने से हमारी कैलोरी बर्न हो होती है जो मोटापा कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
- जब हम हंसते हैं तो उस समय हमारे फेफड़ों से हवा तेजी से बाहर निकलती है जिस कारण हमें गहरी सांस लेने में काफी मदद मिलती है। जिस वजह से हमारे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई अच्छे तरीके से हो पाती है जिससे हमें अधिक ऊर्जा मिलती है।
- नियमित आधार में हंसने वाले व्यक्ति में उच्च रक्तचाप का खतरा नहीं रहता है। हंसने से हमारे रक्त कोशिकाओं में सुधार होता है जिससे यह हमारे रक्त के प्रवाह को भी बढ़ाता है।
- जब हम हंसते हैं तो हमारे चेहरे की 15 मांसपेशियां एक साथ काम करती हैं जिससे हमारे चेहरे में रक्त का संचार सही तरीके से होता है तथा हम जवान और स्वस्थ दिखने लगते हैं।
- हंसने के दौरान हमारे शरीर में इंडोफ्रिन हार्मोन बनता है जिससे हमारे शरीर में एक सुखद एहसास और सकारात्मकता आती है। यह हार्मोन हमें तनाव से कम करने और हमारे मूड को फ्रेश करने में काफी मददगार होता है।
- हंसने से हमारा मन खुश रहता है तथा इससे हमें जीवन में एक अलग खुशी का एहसास होता है। हमारे अंदर जो भय, झिझक व तनाव रहता है उसे हम अपनी हंसी से दूर कर सकते हैं।
- हंसने से हमें हमारे संबंधों को मजबूत बनाने में काफी मदद मिलती है। हंसते रहने से हमें कई सामाजिक लाभ भी प्राप्त होते हैं।
- अर्थराइटिस की समस्या में हमें खुलकर हंसना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से हमें दर्द का अहसास कम होता है साथ ही साथ हंसने से हमारे शरीर में शक़्कर की मात्रा कम हो जाती है।
- हंसने से हमारे शरीर से एंडोफ्रीन नामक रसायन निकलते हैं जो हमारे हृदय को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान देते हैं।
- हंसने से हमारे रक्त में नाइट्रिक ऑक्साइड का प्रवाह होता है जो हमारी नसों को चौड़ा करती है जिससे हमारे शरीर में रक्त का प्रवाह बढ़ जाता है साथ ही साथ कोलेस्ट्रॉल एक जगह पर जमा नहीं होता, प्लेटलेट्स भी एक जगह पर एकत्र नहीं हो पाती हैं।
जानें गर्म पानी पीने के फायदे।