7 बातें भूलकर भी किसी को न बताएं – यह 7 बातें भूलकर भी किसी को न बताएं, अगर आप यह 7 बातें भूलकर भी किसी को बताते हैं तो आपका न ही केवल मान घटेगा बल्कि आप का मजाक भी बनाया जायेगा और आपकी कमजोरी और कमियों का पता, आप न चाहते हुए भी अपने दुश्मनों को दे बैठेंगे जो आपको ही नुकसान पहुचायेंगे।
यह 7 बातें कभी किसी को नहीं बतानी चाहिए
1. तुम्हारे जीवन के लक्ष्य और सपने
हमारे जीवन में कई लक्ष्य और सपने होते हैं जिन्हें हम पूरा करना चाहते हैं, लेकिन कई बार हम अपने सपने दूसरों को बताते हैं जिनमें से कुछ इसे सकारात्मक तौर पर लेते हैं तो कुछ लोग नकारात्मक तौर पर इसे लेकर हमारा मजाक बनाते हैं जिस कारण हम डिमोटिवेट होते हैं जो कि हमारे सपनों या लक्ष्य को पूरा करने में हमें तकलीफ देता है। कई बार हम अपने बताये गए लक्ष्य के कारण लोगों की नजरों में एक अलग ही स्थान बना लेते हैं जिस कारण उनका हम पर भरोसा बहुत बढ़ जाता है जिस कारण हम पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का अतिरिक्त दबाव पड़ता है जो हमारे मन में असफल होने का भय बढ़ा देता है इसलिए अपने जीवन के लक्ष्य और सपने किसी को नहीं बताने चाहिए।
2. जीवन की समस्याएँ एवं परेशानियां
कभी अपने जीवन में चल रही दिक्कत, समस्या एवं परेशानियों के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए क्योंकि ऐसा एक सर्वे में देखा गया है कि जिनको आप अपनी समस्या के बारे में बताते हैं उनमें से 20 प्रतिशत लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता, 70 प्रतिशत लोग आपको दुखी और समस्या में देखकर खुश होते हैं और मात्र 10 प्रतिशत लोग ही आपकी पेशानियों की परवाह करते हैं लेकिन कितने ही असल में उनमें से आपकी सहायता करने में सक्षम होते हैं, जवाब है बहुत कम। इसलिए क्यों अपने जीवन के दुःख दूसरों को बताकर मजाक का पात्र बनना इसलिए किसी को अपनी जीवन की समस्याएँ एवं परेशानियां न बताएं।
3. पारिवारिक समस्याएं और विवाद
जीवन में कभी किसी को अपनी पारिवारिक समस्याएं और विवाद के बारे में नहीं बताना चाहिए, यह बात आपसे चिढ़ने वाले और आपका बुरा चाहने वाले लोगों के लिए हथियार की तरह होती है जो वह आपके खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। पारिवारिक समस्याओं का हल सदैव अपने परिवार के साथ बैठक ही निकलना चाहिए, घर के झगडे और आंतरिक मामलों का ढिंढोरा बाहर वालो के सामने पीटकर आप बस मजाक का पात्र बनते हैं इससे कभी समस्याओं का हल नहीं होता है।
4. लोगों को यह कभी न बताओ की आपके पास क्या है
जीवन में लोगों को यह कभी न बताएं कि आपके पास कितनी संपत्ति है या आप किन-किन चीज़ों के मालिक हैं। अगर आप यह जताते हैं कि आप कितने समृद्ध हैं या आपके पास क्या-क्या है तो हो सकता है सामने वाला यह समझे कि आप उसे निचा दिखा रहे हैं या आपके पास क्या-क्या है उसका दिखावा कर रहे हैं तो जीवन में कभी भी ऐसा न करें। ऐसा करने से आप लोगों के मन में हीन भावना भरेंगे जिस कारण वह आपसे नफरत करने लगेंगे। आपकी बातों से कोई यह समझ सकता है कि आप उसके अहम् को चोट पहुंचा रहे हैं और उसे छोटा या कमजोर दिखा रहे हैं और कोई भी कभी भी किसी के सामने कमजोर या छोटा नहीं दिखना चाहता है। अपनी चीज़ों का दिखावा न करें इससे उनको बहुत दुःख पहुँचता है जिनके पास आपके जितना धन या सुख सुविधाएँ नहीं हैं।
5. अपने परोपकार और दया के बारे में
कभी किसी को अपने परोपकार और दान-दया के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। अपने परोपकार की बात लोगों को बताकर आप कुछ लोगों की नजर में अच्छे बन सकते हैं और कुछ तारीफें भी सुनेंगे लेकिन आपके परोपकार से लाभान्वित लोगों को इस बात से दुःख होगा क्योंकि छोटा हो या बड़ा कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता है कि उसे दी गयी मदद का को लोगों के सामने दिखावा करे या ढिढोंरा पीटे क्योंकि कोई भी मजबूरी में किसी की मदद लेता है ख़ुशी में नहीं अतः दूसरों को दुखों का आदर करें उसे अपने करेक्टर को चमकाने का जरिया न बनायें।
6. अपने धन और आमदनी के बारे में किसी को न बताएं
आप कितना कमाते हैं और आपने कितना धन अर्जित किया है इसके बारे में कभी किसी को न बताएं ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति का ज्ञान होता है जिसका सामने वाला गलत या अनुचित फायदा उठा सकता है।
7. अपनी सफलता का रास्ता किसी को न बताएं
आप कैसे सफल हुए या आप कैसे किसी व्यवसाय या कार्य में सफल हुए हैं इसके बारे में किसी को न बताएं क्योंकि ऐसा करने से वह भी आपके ही रस्ते पर चलकर सफल होने का प्रयास करेगा लेकिन अगर वह असफल रहता है तो वह आपको अपनी समस्याओं और असफलताओं को दोषी बताएगा वह यह नहीं मानेगा की गलती कहीं ना कहीं उससे हुई है बल्कि वह यही साबित करेगा कि कुछ न कुछ गलत जानकरी आपने ही दी होगी जिसकी वजह से वह असफल रहा और उसकी ज़िंदगी ख़राब हुई।
पढ़ें – किशमिश और शहद के फायदे – पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम करे दूर।