तुकमलंगा के फायदे और नुकसान ( Tukmalanga ke fayde aur nuksan ) : तुकमलंगा के फायदे और नुकसान बहुत से होते हैं, तुकमलंगा एक पौधा होता है, जिसे सब्जा नाम से भी जाना जाता है। तुकमलंगा पौधे में पाए जाने वाले बीजों का सेवन अच्छी सेहत के लिए लाभदायक होता है। तुकमलंगा की तासीर ठंडी होती है, इसलिए तुकमलंगा के बीजों का उपयोग कई ड्रिंक्स जैसे फालूदा, शरबत, निम्बू पानी आदि में किया जाता है। जो पेट को ठंडक प्रदान करने में सहायक होते हैं।
तुकमलंगा भारत में मुख्य रूप से पंजाब के मैदानी क्षेत्रों, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में पाया जाता है। इसके अलावा तुकमलंगा विश्व में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में पाया जाता है।
तुकमलंगा के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of Tukmalanga in hindi)
आयुर्वेद के अनुसार, तुकमलंगा एक बहुत ही गुणी औषधि है, जो अच्छी सेहत के साथ कई शारीरिक बीमारियों के लक्षणों को कम करने व उनसे बचाव करने में मदद करती है और शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होती है।
लेकिन तुकमलंगा का अधिक मात्रा में सेवन, कुछ शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है इसलिए तुकमलंगा का उपयोग करने से पहले, आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से तुकमलंगा के फायदे और नुकसान के बारे में।
तुकमलंगा में पाए जाने वाले पोषक तत्व
तुकमलंगा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, विटामिन-के और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
तुकमलंगा के सेवन का तरीका
- तुकमलंगा के बीजों को पानी में 20-30 मिनट के लिए भिगो दें और उसके बाद इन बीजों का सीधे सेवन किया जा सकता है।
- तुकमलंगा का सेवन कई खाद्य पदार्थ में मिलाकर किया जा सकता है। इसके अलावा आप चाहे तो तुकमलंगा को शरबत, नींबू पानी, मैंगो शेक, आइसक्रीम, कुल्फी और दही आदि में भी मिलाकर सेवन कर सकते हैं। Benefits and side effects of Tukmalanga in hindi.
तुकमलंगा के फायदे (Benefits of Tukmalanga in hindi)
- पाचन स्वास्थ्य के लिए तुकमलंगा में मौजूद फाइबर मुख्य रूप से कार्य करता है। जो पाचन में सुधार कर, भोजन को अच्छे से पचाने का कार्य करता है और पाचन तंत्र को मजबूत बनाए रखने में सहायक होता है। इसके अलावा फाइबर, कब्ज, अपच और गैस जैसी अन्य पेट समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है।
- शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए तुकमलंगा का सेवन फायदेमंद होता है। शरीर में आयरन की कमी खून की कमी का कारण बनती है। वहीं तुकमलंगा में आयरन की भरपूर मात्रा पायी जाती हैं, जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा कर, खून की कमी को दूर करती है और एनीमिया रोग से बचाव करती है।
- मानसिक स्वास्थ्य के लिए तुकमलंगा का सेवन लाभदायक हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, तुकमलंगा में पाए जाने वाले पोषक तत्व, चिंता, तनाव, दिमागी थकान और माइग्रेन आदि दिमागी समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं। इसके अलावा तुकमलंगा का सेवन, मूड को अच्छा रखने में मदद करता है।
- हड्डियों को मजबूत बनाये रखने के लिए तुकमलंगा में मौजूद कैल्शियम प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाएं रखने के साथ, बढ़ती उम्र में होने वाले हड्डी फ्रैक्चर के जोखिम से भी बचाता है।
- तुकमलंगा में पाए जाने वाले औषधीय गुण, त्वचा विकारों को दूर कर, त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। इसके लिए आप तुकमलंगा की पत्तियों को पीसकर त्वचा पर लगाएं, इसे लगाने से त्वचा विकारों को दूर किया जा सकता है।
- शरीर के बढ़ते तापमान को सामान्य रखने के लिए तुकमलंगा का सेवन किया जाता है क्योंकि तुकमलंगा की तासीर ठंडी होती है, जो शरीर को ठंडक प्रदान करने में सहायक होती है इसलिए गर्मी के दिनों में तुकमलंगा का सेवन गर्मी के प्रभाव को कम करता है।
- वजन को कम करने के लिए तुकमलंगा का सेवन आपकी मदद कर सकता है। तुकमलंगा में मौजूद फाइबर, पेट को लम्बे समय तक भरा हुआ रखने में मदद करता है और अनियमित भूख को नियमित करने में सहायक होता है जो वजन को कम करने में मदद कर सकता है।
- बालों के स्वास्थ्य के लिए तुकमलंगा का सेवन लाभदायक होता है क्योंकि तुकमलंगा में प्रोटीन और आयरन की काफी अच्छी मात्रा पाए जाने के साथ कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को भरपूर पोषण प्रदान कर, बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाए रखने में सहायक होते हैं।
जानें अकरकरा के फायदे और नुकसान – Akarkara।
तुकमलंगा के नुकसान (Disadvantages of Tukmalanga in hindi)
- कुछ लोगों को तुकमलंगा के सेवन से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है, इसलिए किसी भी व्यक्ति को तुकमलंगा के सेवन से किसी भी प्रकार की एलर्जी होती है तो वह व्यक्ति इसके सेवन से बचें।
- गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाएं के लिए तुकमलंगा का सेवन नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाएं तुकमलंगा का सेवन करने से पहले, डॉक्टर से सलाह लें।
- अगर कोई व्यक्ति किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन करता है, तो वह व्यक्ति तुकमलंगा का सेवन करने से पहले, अपने डॉक्टर से सलाह लें।
जानें तुलसी के फायदे और नुकसान – Basil (Tulsi)।