कुमारी आसव के फायदे और नुकसान ( kumari aasav ke fayde aur nuksan ) : कुमारी आसव हर्बल पदार्थों से बनी एक गुणकारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो मुख्य रूप से घृतकुमारी का मिश्रण है, इसी कारण इसका नाम कुमारी आसव पड़ा है। कुमारी आसव एक पॉली लिक्विड दवा है, जिसे 47 प्रकार की जड़ी-बूटियों एवं औषधीय तत्वों को मिलाकर बनाया गया है। इसके अलावा कुमारी आसव में 5 से 10 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा भी पायी जाती है, जो हर्बल तत्वों को शरीर के अंदर घुलने में मदद करती है।
कुमारी आसव के फायदे और नुकसान (Benefits and Harms of Kumari Asav in hindi)
कुमारी आसव दवा विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे पाचन सम्बन्धी रोग, अस्थमा, महिलाओं के प्रजनन विकार, मूत्र विकारों, पथरी रोग, सर्दी-खांसी, रक्त में कमी और मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के लक्षणों के रोकथाम हेतु प्रयोग की जाती है। इसके अलावा अनचाही परेशानियों जैसे नपुंसकता, कामेच्छा में गिरावट और शुक्राणु में असंतुलन आदि के इलाज में भी इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
बाजार में कुमारी आसव दवा विभिन्न कंपनियों की मिलती है जैसे बैद्यनाथ कुमारी आसव, पतंजलि कुमारी आसव, झंडू कुमारी आसव और डाबर कुमारी आसव आदि। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से कुमारी आसव के फायदे, उपयोग के तरीके और नुकसान के बारे में।
कुमारी आसव को निम्नलिखित तत्वों को मिलाकर बनाया जाता है –
कुमारी आसव को घृतकुमारी, स्वर्णमाक्षिक, दालचीनी, इलायची, नागकेशर, चित्रकमूल, पिप्पलीमूल, विडंग, चव्य, पिप्पली, गजपिप्पली, गुड़, लौंग, शहद, लौह भस्म, कालीमिर्च, धातकीपुष्प, लोध्र त्वक, उटीगण बीज, हिंगूपत्री, शतपुष्पा, लालपुनर्नवा, सुपारी, बलामूल, अतिबला, अकरकरा, कौंच बीज ,श्वेत पुनर्नवा, गोक्षुर, आमलकी, मुलेठी, दंतीमूल, पुष्कर्मुल, हरिद्रादारु हरिद्रा, रास्ना, विभिताकी, मुर्वा, गुडूची, हरीतकी, तेजपात, धनियाँ, कुटकी और नागरमोथा आदि तत्व को मिलाकर बनाया जाता है।
कुमारी आसव के सेवन यानी खुराक का तरीका
कुमारी आसव का सेवन 20 से 30 ml की मात्रा में पानी की बराबर मात्रा को मिलाकर सुबह व शाम को करना चाहिए। पर ध्यान दें कि इसका प्रयोग भोजन के बाद ही करें। इसके अलावा रोग के अनुसार चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन कर सकते हैं।
नोट– किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले चिकित्सक की सलाह लेना उचित रहता है।
कुमारी आसव के फायदे (Benefits of Kumari Asav in hindi)
- कुमारी आसव दवा बेहद असरदार पाचक गुणों से युक्त है इसलिए पाचन तंत्र व पाचन से सम्बन्धी सभी बीमारियों में इसका उपयोग किया जाता है। इसके अलावा यह दवा पेट दर्द, पेट के फूलने और पेट के कीड़े को नष्ट करने में भी लाभदायक है।
- कुमारी आसव दवा में पाए जाने वाले औषधीय गुण, महिलाओं के प्रजनन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं।
- कुमारी आसव महिलाओं के मासिक धर्म में रुकावट डालने वाले रोग में भी लाभदायक होती है। जिन महिलाओं को मासिक धर्म देरी से आने की समस्या है या पीरियड आना बिल्कुल बंद हो गए हों, उन महिलाओं को कुमारी आसव दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
- कुमारी आसव में घृतकुमारी का प्रयोग होने के कारण यह बल वर्धक एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली दवा बन जाती है। कुमारी आसव दवा का प्रयोग आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर, आपको कई बीमारियों से बचाता है।
- अगर आप मूत्र विकारों जैसे पेशाब करते समय दर्द व जलन होना, रुक रुक के पेशाब आना और बार बार पेशाब आना जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो कुमारी आसव के प्रयोग से आपकी यह समस्या समाप्त हो सकती है। इसके अलावा कुमारी आसव पथरी रोग में लाभकारी होती है।
- कुमारी आसव यकृत यानी लिवर से संबंधित सभी रोगों में लाभ पहुंचाती है, जो यकृत की कार्यविधि एवं कार्य क्षमता में सुधार कर दीपन पाचन और भूख को बढ़ाती है। इसके अलावा पीलिया की रोकथाम के लिए भी कुमारी आसव का प्रयोग किया जाता है।
- कुमारी आसव में मौजूद सभी पोषक तत्व, सेक्स से जुड़ी नसों के ब्लॉकेज खोलकर नपुंसकता के इलाज में सहायक होते हैं और अन्य यौन संबंधी रोगों का भी निदान करते हैं।
- कुमारी आसव दवा में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी, खांसी, बुखार जैसी सामान्य समस्याओं का इलाज करने में सहायक होते हैं।
कुमारी आसव के नुकसान
कुमारी आसव पूर्ण रूप से एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसका कोई भी नुकसान यानी साइड इफेक्ट नहीं होता है लेकिन कुमारी आसव की ओवरडोज लेने से पेशाब की नली में सूजन की समस्या पैदा हो सकती है इसलिए किसी भी दवा का प्रयोग करने से पहले, चिकित्सक की सलाह लेना उचित रहता है, जिससे बाद में कोई परेशानी न हो।
सावधानियां
- गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कुमारी आसव का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरुरी है।
- अगर किसी व्यक्ति को नशे की लत है और वह व्यक्ति कुमारी आसव का प्रयोग करना चाहता है तो वह व्यक्ति डॉक्टर की सलाह ले।
- अगर कोई व्यक्ति पहले से ही किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन करता है, तो वह व्यक्ति कुमारी आसव का इस्तेमाल करने से पहले, डॉक्टर की सलाह ले।
जानें अलसी के फायदे पुरुषों के लिए – Benefits of Flaxseed for men।