पेशाब में जलन होने का कारण और उपाय

10 Min Read
पेशाब में जलन होने का कारण और उपाय

पेशाब में जलन होने का कारण और उपाय ( peshab mein jalan hone ka karan aur upay ) : पेशाब करते समय दर्द या जलन होने की समस्या को मेडिकल भाषा में डिस्यूरिया (Dysuria) कहा जाता है। 18 साल से 50 उम्र तक के पुरुषों और महिलाओं में डिस्‍युरिया होना एक आम बात है। पेशाब में जलन की समस्या से पुरुषों की तुलना में महिलाएं इससे अधिक प्रभावित होती हैं।

पेशाब में जलन होने का कारण और उपाय ( Causes and Remedies for Burning in Urine in hindi )

पेशाब करते समय जलन या दर्द महसूस होना एक आम समस्या है, जिसके कई कारण हो सकते हैं जैसे शरीर में पानी की कमी होना या अधिक देर तक पेशाब को रोक के रखना और खाने में ज्यादा मिर्च-मसाले का प्रयोग करना आदि। इसके अलावा पेशाब में जलन होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता हैं इसलिए पेशाब में दर्द या जलन होने पर सीधे डॉक्टर से संपर्क करें।

लेकिन क्या आप जानते हैं, सामान्य रूप से या कभी-कभी होने वाली पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनका उपयोग कर आप पेशाब में जलन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से पेशाब में जलन होने के कारण, उपाय और इलाज के बारे में।

पेशाब में जलन होने के कारण (Causes of Burning Urination )

  • पेशाब में जलन होने का सबसे आम कारण मूत्रपथ का संक्रमण है (यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) जिसे urinary tract infection (UTI) भी कहा जाता हैं। यह संक्रमण तब होता है, जब मूत्राशय और इसकी नली बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाती है। इस समस्या के कुछ कारण है जैसे सेक्स, अधिक देर तक या लम्बे समय तक पेशाब को रोक कर रखना, गर्भावस्था, रजोनिवृत्ति और मधुमेह आदि शामिल हैं।
  • अगर कोई व्यक्ति किडनी स्टोन से पीड़ित हैं, तो उस व्यक्ति को पेशाब में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
  • गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं के शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिस कारण महिलाओं को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पढ़ता हैं, जो कई बार पेशाब में जलन व दर्द जैसी समस्याओं का कारण बन सकता हैं। इसके अलावा शरीर में पानी की कमी होना और शरीर का तापमान बढ़ जाने के कारण भी कई बार पेशाब में जलन की समस्या होने लगती हैं।
  • पेशाब में जलन का एक प्रमुख कारण सिस्टिटिस है यानी मूत्राशय के अंदरूनी भाग में सूजन आना भी हैं, जिस कारण पेशाब में जलन, दर्द और चुभन हो सकती है।
  • पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ जाने के कारण, उन्हें पेशाब करने में तकलीफ होना, जलन और दर्द होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • कई बार पेशाब में जलन की समस्या यौन संचारित संक्रमणों (sexually transmitted infection (STI) के कारण भी होती है। इसके अलावा योनि में  यीस्ट, फंगल और बैक्टीरिया आदि से हुआ संक्रमण भी पेशाब में जलन का कारण बनता हैं।
  • कुछ विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन और उनका साइड इफेक्ट, पेशाब में जलन जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।
  • अंडाशय में सिस्ट यानी गांठ (Ovarian cysts) हो जाने के कारण भी पेशाब में जलन होने लगती हैं क्योंकि अंडाशय मूत्राशय के बाहर होता है और इसमें गांठ हो जाने से यह मूत्राशय पर दबाव डालता है, जो पेशाब में जलन और दर्द जैसी समस्याओं का कारण बनता हैं।
  • खाने में मिर्च, मसाले और तैलीय पदार्थों का अधिक सेवन,  बार-बार पेशाब आने और पेशाब में जलन होना जैसी समस्याओं का कारण बन सकता हैं।

पेशाब में जलन होने के लक्षण  (Symptoms of Burning Urination )

  • पेशाब का रुक-रुक कर आना या कम आना।
  • जांघ के अंदरूनी हिस्से में दर्द होना।
  • गहरे रंग और अत्यधिक बदबूदार पेशाब का होना।
  • बीमार और थका-थका महसूस करना।
  • पेशाब में खून आना।
  • पेशाब करने के लिए जोर लगाना।
  • पेशाब में झाग आना।
  • पीठ या पेट के निचले हिस्से में असहनीय दर्द होना।
  • योनि में खुजली और जलन होना।

पेशाब में जलन होने से बचाव के लिए इन विशेष बातों का ध्यान दें  –

  • अधिक मसालेदार खाना न खाएं और विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक करें।
  • महिलाएं अपने निजी अंगों को साफ और स्वच्छ रखें।
  • नियमित रूप से योग करें। योग करने से शरीर में अतिरिक्त यूरिक एसिड का स्तर कम होता है और पेशाब में जलन की समस्या आदि भी दूर होती है।
  • कैफीन का अधिक मात्रा में सेवन करने से बचें और शराब एवं धूम्रपान से दूर रहें।
  • पेशाब को अधिक देर तक रोक कर न रखें।
  • भरपूर मात्रा में पानी पीएं और अधिक मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें क्योंकि इससे शरीर का यूरिक एसिड पेशाब के जरिये बाहर निकल जाएगा और पेशाब में जलन की समस्या भी दूर हो जाएगी।
  • सुरक्षित यौन संबंध बनाने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करें।
  • जननांगों को उत्तेजित करने वाले किसी भी उत्पाद का सेवन करने से बचें।

पेशाब में जलन के घरेलू उपाय (Home Remedies for Burning Urination)

नींबू

नींबू में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा पायी जाती हैं, जो शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बहार निकालने का कार्य करती है और पेशाब की जलन को ठीक करने में सहायक होती है। इसके लिए आप एक गिलास गुनगुना पानी में नींबू निचोड़ लें और इसमें एक चम्मच शहद डालकर मिक्‍स कर लें, अब इस मिश्रण का नियमित रूप से रोजाना खाली पेट सेवन करें, यह पेशाब में दर्द व जलन की समस्या से राहत दिलाता हैं। जानें नींबू के फायदे और नुकसान – Lemon Benefits & Side effects

नारियल पानी

पेशाब में दर्द, जलन और चुभन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नारियल पानी का सेवन करें। नारियल पानी शरीर को प्राकृतिक तरीके से विटामिन्स और मिनरल्स प्राप्त करने में सहायक होता है। इसके अलावा यह शरीर को हाइड्रेट रखने का कार्य भी करता है। यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करता हैं, तो उस व्यक्ति को पेशाब में जलन, दर्द जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। जानें नारियल पानी के फायदे और नुकसान – Coconut water

दही

पेशाब में जलन की समस्या को दूर करने के लिए दही का सेवन किया सकता है। दरअसल दही के सेवन से शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं और शरीर में लाभकारी बैक्टीरिया का निर्माण होता हैं। इसके अलावा यह पेशाब में जलन की समस्या को ठीक करने में मदद करता हैं। इसके लिए आप रोज एक या दो कटोरी दही खाएं। जानें दही के फायदे और नुकसान – Yogurt (Curd)

खीरा

खीरे का सेवन, पेशाब में जलन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसके लिए आप रोज सुबह एक कप खीरे के जूस में एक चम्मच शहद और एक नींबू का रस डालकर पीएं। इस मिश्रण को आपको दिन में दो बार पीना है। इसके अलावा आप दिनभर में दो से तीन खीरे का सेवन भी कर सकते हैं। जानें खीरा खाने के फायदे और नुकसान

जानें हाथ में पसीना आने का कारण और उपाय

पेशाब में जलन का इलाज  (Treatment of Burning Urination)

यदि पेशाब में जलन और दर्द की समस्या शरीर में पानी की कमी और देर तक पेशाब रोकने के कारण होती है, तो ऐसी स्थिति में तरल पदार्थों का अधिक सेवन करने और समय पर पेशाब करने से, पेशाब में जलन की समस्या ठीक हो जाती है। यदि किसी इंफेक्शन या अन्य वजह से पेशाब में जलन की समस्या होती है तो वह दवाओं के माध्यम से ही ठीक हो पाएगी। इसके लिए आप जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें। बेहतर निदान के लिए डॉक्टर द्वारा कुछ परीक्षण जैसे यूरिन टेस्ट, बैक्टीरियल कल्चर, ब्लड टेस्ट, यौन संचारित बीमारियों के लिए टेस्ट और अल्ट्रासाउंड आदि किए जा सकते हैं।

आवश्यक सूचना

अगर किसी व्यक्ति को पेशाब में जलन की गंभीर समस्या है और इन घरेलू उपाय के बाद भी पेशाब में जलन व दर्द जैसी समस्याओं से आराम नहीं मिलता, तो वह व्यक्ति जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें।

जानें इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण और उपाय

Share this Article