Zincovit के फायदे ( Zincovit tablet ke fayde ) : Zincovit के फायदे कई हैं, zincovit एक प्रकार की एलोपैथिक दवा है जिसे बिना डॉक्टर की सलाह के भी उपयोग किया जा सकता है। zincovit का इस्तेमाल मुख्यतः शरीर में पोषण की कमी को दूर करने और कमजोरी की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है।
पोषण की कमी और कमजोरी के अलावा भी इसके अन्य लाभ भी होते है। zincovit दवा टैबलेट के रूप में होती है जिसका सही अवधि और सही मात्रा में सेवन करना आवश्यक होता है।
Zincovit के आवश्यक घटक
- विटामिन बी
- विटामिन ए
- विटामिन ई
- खनिज पदार्थ
- कॉम्प्लेक्स
Zincovit के फायदे और उपयोग (Benefits and uses of Zincovit in hindi)
- zincovit शरीर में पोषण की कमी को पूरा करने में बेहद मददगार होती है, zincovit में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो शरीर को पोषण प्रदान करके कई रोगों से सुरक्षित रखने में मदद करती है। शरीर में पोषण की कमी होने से व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसे दूर करने के लिए zincovit का सेवन करना लाभकारी माना जाता है।
- zincovit शरीर में कमजोरी की समस्या को दूर करने में सहायक होता है, किसी भी कार्य के दौरान यदि बार-बार कमजोरी आए तो zincovit का नियमित रूप से सेवन करें ऐसा करने से यह समस्या ठीक हो जाएगी। zincovit में बहुत से खनिज और विटामिन्स पाए जाते है जो शरीर की कमजोरी को दूर करके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते है।
- zincovit के सेवन से विटामिन बी की कमी को पूरा किया जा सकता है, zincovit में उचित मात्रा में विटामिन बी पाया जाता है जिसका सेवन करने से शरीर में विटामिन बी की कमी को पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा zincovit में विटामिन ए और विटामिन ई मौजूद होता है जो शरीर में विटामिन ए और ई की कमी को पूरा करने में भी मदद करते है।
जानें Paracetamol Tablets Uses In Hindi।
- zincovit के सेवन से कुपोषण की समस्या को खत्म किया जा सकता है, कुपोषण का शिकार वे लोग होते है जिनके शारीरिक एवं मानसिक विकास उचित तरीके से नहीं हुआ हो, अधिकांशतः कुपोषित व्यक्ति का वजन एवं उनकी लंबाई उनके आयु के अनुसार कम होती है। अतः कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए zincovit टैबलेट का नियमित रूप से सेवन करना लाभदायक होता है।
- zincovit शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने में बेहद मददगार होता है, शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए भी zincovit का सेवन करना फायदेमंद होता है। zincovit में उचित मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिसके नियमित सेवन से शरीर को उचित मात्रा में प्रोटीन मिल जाता है।
- zincovit शरीर में इम्युनिटी को बढ़ाने में बेहद मददगार होती है, zincovit में कई मिनिरल्स, विटामिन्स व खनिज तत्व पाए जाते है जो शरीर की इम्युनिटी यानि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर को कई रोगों से सुरक्षा प्रदान करने में मदद करती है।
जानें डेरोबिन क्रीम के फायदे और उपयोग – Benefits and uses of Derobin cream।
Zincovit के नुकसान (Losses of Zincovit tablet in hindi)
- zincovit टेबलेट किडनी के रोगियों के लिए थोड़ा हानिकारक हो सकती है परन्तु रोगी इस दवा का सेवन कर सकते है।
- zincovit का सेवन लिवर के रोगियों के लिए हानिकारक होता है इसीलिए इनको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
- zincovit का सेवन करना ह्रदय के रोगियों के लिए भी कुछ हद तक हानिकारक हो सकता है।
सावधानियां –
zincovit टैबलेट का सेवन करना गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित माना जाता है परन्तु फिर भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। किसी एलर्जी या रोग के इलाज के दौरान zincovit टैबलेट का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। zincovit टैबलेट का इस्तेमाल व्यक्ति की स्थिति, आयु और लिंग के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है तथा zincovit का इस्तेमाल नियमित रूप से करना आवश्यक होता है।
जानें Glutamine के फायदे – Benefits of Glutamine।