बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान ( balo me mehndi lagane ke nuksan ) : बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान कई होते हैं, मेहंदी एक प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद है जिसका सबसे अच्छा गुण सुंदर रंग प्रदान है। मेहंदी का उपयोग हाथों में लगाने और बालों को रंग प्रदान करने के लिए किया जाता है। बालों का रंग उड़ना और बालों के सफ़ेद होने की स्थिति में मेहँदी का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बालों को प्राकृतिक और खूबसूरत रंग प्राप्त होता है।
यद्यपि बालों में प्राकृतिक मेहंदी लगाना फायदेमंद होता है परन्तु आजकल मेहंदी में उसके गुण को और अधिक बढ़ाने के लिए केमिकलों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे बालों और खोपड़ी की त्वचा को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बालों में मेहंदी लगाने के कई नुकसान हो सकते हैं जिसकी विस्तृत जानकारी आगे दी गई है –
मेहंदी का उपयोग का तरीका
मेहंदी का उपयोग अपनी त्वचा के अनुसार ही करना बेहद जरुरी होता है, आपकी त्वचा को जिस मेहंदी से नुकसान होते है उसका इस्तेमाल करना तुरंत छोड़ दें। बालों के लिए प्राकृतिक मेहंदी ज्यादा फायदेमंद होती है क्योंकि उसमें किसी भी प्रकार के केमिकल नहीं होते जो बालों को नुकसान पहुंचा सके। मेहंदी की तासीर ठंडी होती है इसलिए जिन लोगों को ठंडे से परेशानी होती है वो मेहंदी का अधिक इस्तेमाल करने से बचे इसके अलावा केमिकल युक्त मेहँदी का कम से कम उपयोग करें। Harms of applying Henna on Hair in hindi.
बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान ( Disadvantages of applying Henna on hair in hindi )
- बालों में मेहंदी लगाना गर्भवती महिलाओं के लिए नुकसानदायक होता है, बालों में केमिकल युक्त मेहंदी लगाना गर्भवती महिलाओं एवं उनके भ्रूण को कई तरीके से प्रभावित करता है। मेहंदी में मौजूद केमिकल माँ और भ्रूण के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं। इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी बालों में केमिकल युक्त मेहंदी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए यह इनके लिए भी नुकसानदायक होता है।
- बालों में मेहंदी का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से यह बालों एवं स्कैल्प के लिए हानिकारक होता है, अधिक मेहंदी के उपयोग से सिरदर्द और आँखों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है। कई बार लंबे बालों में अधिक मेहंदी लगाने से बाल बहुत भारी हो जाते है जिससे गर्दन में भी दर्द हो जाता है।
- बालों में मेहंदी लगाने से एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो जाती है, कई लोगों को मेहंदी के उपयोग से एलर्जी उत्पन्न हो जाती है जिसमें सूजन, सर्दी जुकाम, नाक बहना, खुजली, खोपड़ी और माथे में लालिमा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इसीलिए जिन लोगों को मेहंदी लगाने से एलर्जी हो जाती है वे लोग केमिकल युक्त मेहंदी का उपयोग न करके प्राकृतिक मेहंदी का उपयोग करें और यदि फिर भी एलर्जी हो तो मेहंदी का इस्तेमाल करना छोड़ दें।
जानें ग्लिसरीन के फायदे बालों के लिए – Benefits of Glycerin for Hair।
- बालों में अधिक केमिकल युक्त मेहंदी का इस्तेमाल करने से बालों के सफ़ेद होने का खतरा रहता है, कई लोग अपने बालों को खूबसूरत रंग प्रदान करने के लिए बहुत से केमिकल युक्त मेहंदी का इस्तेमाल करते है जिससे कई लोगों के बाल सफ़ेद हो जाते है। केमिकल युक्त मेहंदी का उपयोग करने से न केवल बाल सफ़ेद होते है बल्कि बालों की प्राकृतिक सुंदरता भी पूरी तरह खत्म हो जाती है।
- बालों में मेहंदी के उपयोग से होने वाली एलर्जी से कई बार त्वचा पर दाग-धब्बे उत्पन्न हो सकते हैं, केमिकल युक्त मेहंदी का इस्तेमाल करने से कई बार इतने गहरे दाग धब्बे लग जाते है जो ज़िन्दगी भर नहीं निकलते। इसीलिए मेहंदी लगाने से पहले यह जरूर देखें की मेहंदी आपकी त्वचा को सूट कर रही है या नहीं।
- बालों में मेहंदी लगाने से कई लोगों के बाल झड़ने लगते है। मेहंदी के इस्तेमाल से बाल अस्वस्थ हो जाते हैं जिससे बालों की जड़ कमजोर हो जाती है और बाल झड़ने लगते है। ऐसी स्थिति में यदि बाल अधिक झड़ने लगते है तो मेहंदी का कम से कम उपयोग करें।
जानें रूखी त्वचा का कारण और उपाय – Dry Skin Causes and Remedies।