श्री तुलसी ड्रॉप्स के फायदे ( shri tulsi drops ke fayde ) : श्री तुलसी ड्रॉप्स के फायदे कई होते हैं, श्री तुलसी विभिन्न प्रकार के तुलसियों का अर्क है जिसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह से भी किया जा सकता है।
श्री तुलसी का उपयोग अधिक मात्रा में न करके कुछ ड्रॉप्स के रूप किया जाता है। श्री तुलसी ड्रॉप्स के उपयोग से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। श्री तुलसी ड्रॉप्स के फायदे की जानकारी आगे दी गयी है –
श्री तुलसी ड्रॉप्स में 5 प्रकार की तुलसी पायी जाती है –
- श्याम तुलसी (Ocimum Tenuiflorum)
- राम तुलसी (Ocimum Gratissimum)
- श्वेत / विष्णु तुलसी (Ocimum Sanctum)
- वन तुलसी (Ocimum Basillicum)
- नींबू तुलसीन (Ocimum americanum)
श्री तुलसी ड्रॉप्स कैसे पिए –
श्री तुलसी ड्रॉप्स के इस्तेमाल से पूर्व यह जानना बहुत जरुरी है कि श्री तुलसी ड्रॉप्स कैसे पिए। श्री तुलसी की 5 ड्रॉप्स को गुनगुने पानी के साथ मिलाकर इसे खाना खाने के बाद पिएं। श्री तुलसी ड्रॉप्स की निर्धारित खुराक का नियमित रूप से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। वयस्क को श्री तुलसी ड्रॉप्स को दिन में दो बार और बुजुर्गों को श्री तुलसी ड्रॉप्स को दिन में केवल एक बार पीना चाहिए।
श्री तुलसी ड्रॉप्स के फायदे ( Benefits of shri tulsi drops in hindi )
- श्री तुलसी ड्रॉप्स का इस्तेमाल ह्रदय को स्वस्थ्य रखने के लिए किया जा सकता है, ह्रदय से जुड़े रोगों से छुटकारा पाने और ह्रदय को स्वस्थ्य रखने में श्री तुलसी काफी मददगार होती है। श्री तुलसी की कुछ बूंदों को गुनगुने पानी में मिलाएं और पिएं इससे ह्रदय को लाभ होगा।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करने में मददगार होती है, श्री तुलसी ड्रॉप्स में ऐसे तत्व पाए जाते है जो रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर शरीर को कई रोगों से सुरक्षित रखने में सहायक होती है। श्री तुलसी ड्रॉप्स को नियमित रूप से पीने से यह शरीर की कोशिकाओं को स्वस्थ्य रखकर शरीर के कार्यों को सुदृढ़ता प्रदान करने में मदद करते है।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स बुखार, खांसी और जुकाम आदि की समस्या को खत्म करने में अत्यधिक मददगार होती है। बुखार, खांसी और जुकाम की परेशानी को दूर करने के लिए श्री तुलसी ड्रॉप्स की कुछ बूंदों को एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं यह बहुत असरदार होती है। इसके अलावा बार-बार थकान की परेशानी को दूर करने के लिए भी श्री तुलसी ड्रॉप्स पीए इससे थकान दूर हो जाएगी।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स नियमित रूप से गुनगुने पानी में पीने से डेंगू, स्वाइन फ्लू और फ्लू को दूर किया जा सकता है। श्री तुलसी ड्रॉप्स में एंटी बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो डेंगू, फ्लू और स्वाइन फ्लू में होने वाली परेशानियों को ठीक करने में सहायक होते है।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स कैंसर जैसे घातक रोगों से सुरक्षा करती है, श्री तुलसी ड्रॉप्स शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ कई घातक रोगों से शरीर की रक्षा करते है। कैंसर रोग से शरीर की रक्षा करने के लिए श्री तुलसी का इस्तेमाल करें।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स के फायदे ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए हो सकते हैं, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने और ब्लड प्रेशर में होने वाली अन्य परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए श्री तुलसी ड्रॉप्स पिए यह ब्लड प्रेशर के रोगियों के लाभकारी मानी जाती है।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स उन लोगों के लिए हितकारी है जो मूत्र संबंधी किसी भी रोग से पीड़ित है। श्री तुलसी ड्रॉप्स में ऐसे तत्व पाए जाते है जो मूत्र के रोगों को ठीक करने में सहायक होते है। नियमित रूप श्री तुलसी ड्रॉप्स पीने से यह शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स त्वचा के लिए लाभदायक है, श्री तुलसी ड्रॉप्स दाद खाज, खुजली की समस्या को दूर करने में मदद करती है। त्वचा को स्वस्थ और रोग मुक्त रखने के लिए श्री तुलसी ड्रॉप्स पिएं यह त्वचा को प्राकृतिक सौंदर्य प्रदान करने में सहायक है। पीने के अलावा श्री तुलसी ड्रॉप्स की कुछ बूंदे एलोवेरा जेल या क्रीम में मिलाकर लगाने से भी त्वचा को फायदा होता है।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स गर्भवती महिलाओं में बार-बार उल्टी आने की समस्या को दूर करने में सहायक होती है। गर्भावस्था के दौरान श्री तुलसी ड्रॉप्स की 2 से 3 बूंदे लेकर पिएं इससे उल्टी और मतली से छुटकारा पाया जा सकता है। प्रसव के बाद पेट में पड़ने वाले स्ट्रेच मार्क्स को साफ करने के लिए श्री तुलसी ड्रॉप्स की बूंदे क्रीम में मिलाकर पेट में लगाए इससे मार्क्स साफ़ हो जाएंगे।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स दांतों के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती है, दांतों में कैविटी के कारण दर्द, पायरिया, मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों को ठीक करने और इनसे सुरक्षित रहने के लिए श्री तुलसी ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें इससे दांत रोग मुक्त होने के साथ-साथ दुर्गन्ध मुक्त भी रहेंगे।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स ब्लड प्यूरीफाई करने में मददगार है, श्री तुलसी ड्रॉप्स को नियमित रूप से पीने से यह शरीर के रक्त से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकलते है जिससे रक्त शुद्ध हो जाता है। रक्त संबंधी रोगों से सुरक्षित रखने के अलावा श्री तुलसी ड्रॉप्स शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा में वृद्धि करने में भी मदद करती है।
- श्री तुलसी ड्रॉप्स गला दर्द, गले में खराश, गला बैठना, मुँह में छाले जैसी समस्या को ठीक करने में भी सहायक होती है। यदि आपको इस प्रकार की कोई भी समस्या है तो श्री तुलसी ड्रॉप्स पिएं इससे लाभ होगा। इसके अलावा श्री तुलसी ड्रॉप्स के इस्तेमाल से स्मरण शक्ति को भी सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
- श्री तुलसी के फायदे बालों के लिए भी होते हैं, सफ़ेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए श्री तुलसी ड्रॉप्स की कुछ बूंदे तेल में मिलाएं और इससे सिर की मालिश करें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2 बार अपनाने से सफ़ेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता है।
श्री तुलसी ड्रॉप्स के नुकसान (Side effects of shri tulsi drops in hindi)
यद्यपि श्री तुलसी ड्रॉप्स के फायदे बहुत होते है लेकिन कुछ स्थितियों में इसके नुकसान भी होते है। श्री तुलसी ड्रॉप्स के नुकसान निम्नलिखित है –
- श्री तुलसी ड्रॉप्स का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। श्री तुलसी ड्रॉप्स की केवल 4 से 5 बूंदों का ही इस्तेमाल करना सही माना जाता है।
- गर्भावस्था के दौरान यदि आप श्री तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करना चाहती है तो डॉक्टर सलाह अवश्य लें और इसके अधिक इस्तेमाल से बचे। इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी श्री तुलसी ड्रॉप्स का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान श्री तुलसी ड्रॉप्स पीने से पहले डॉक्टर से परामर्श लें।
सावधानियां –
श्री तुलसी ड्रॉप्स के फायदे को प्राप्त करने से पहले इसकी सावधानियां अवश्य जानें। श्री तुलसी ड्रॉप्स का उपयोग केवल वयस्क एवं बुजुर्गों के लिए है इसे बच्चों से दूर रखें। श्री तुलसी ड्रॉप्स को केवल गुनगुने पानी के साथ पिए इसे दूध या अन्य पेय पदार्थों के साथ इस्तेमाल करना हानिकारक होता है। इसके अलावा श्री तुलसी ड्रॉप्स को मांस, लहसुन, प्याज और खट्टे पदार्थों के साथ सेवन करने से भी बचें ऐसा करना शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।
जानें –
- पंच तुलसी ड्रॉप्स के फायदे – Benefits of Panch Tulsi Drops
- डाबर तुलसी ड्रॉप्स के फायदे – इम्युनिटी बूस्टर