ring cutter cream uses in hindi ( रिंग कटर क्रीम उपयोग ) : ring cutter cream uses in hindi (रिंग कटर उपयोग) में रिंग कटर क्रीम के उपयोग, लाभ और नुकसान से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। रिंग कटर क्रीम एक ऑइंटमेंट है जिसमें सैलिसिसिल एसिड, जिंक ऑक्साइड और सल्फर जैसे तत्व शामिल है।
रिंग कटर क्रीम एक एंटी फंगल दवा है जिसका उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। रिंग कटर क्रीम की निर्धारित खुराक का उपयोग करना आवश्यक होता है। ring cutter cream uses in hindi (रिंग कटर क्रीम उपयोग) की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
रिंग कटर क्रीम उपयोग | ring cutter cream uses in hindi
- रिंग कटर क्रीम का उपयोग एथलीट फुट, थ्रश, सूखी व पपड़ीदार त्वचा, धोबी इच और रिंगवर्म जैसे कई फंगल इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। रिंग कटर क्रीम में एंटी फंगल गुण मौजूद होते है जो त्वचा में इंफेक्शन को बढ़ने से रोकते है। त्वचा फंगल एक ऐसा इंफेक्शन होता है जो त्वचा को संक्रमित करके त्वचा में खुजली, लालिमा, सूजन, लाल छोटे दाने और पस से भरे दाने उत्पन्न कर देता है। रिंग कटर क्रीम से उपयोग से यह समस्या ठीक हो जाती है।
- त्वचा इंफेक्शन होने से दौरान रिंग कटर क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें तथा रिंग कटर क्रीम की निर्धारित खुराक का उपयोग करें। रिंग कटर क्रीम की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद भी इसे डॉक्टर की सलाह पर कुछ समय के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए इससे इंफेक्शन दोबारा होने की संभावनाएं बहुत कम रहती है। नियमित रूप से रिंग कटर क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा इंफेक्शन से छुटकारा पाया जा सकता है।
रिंग कटर क्रीम के इस्तेमाल का तरीका | ring cutter cream uses in hindi
रिंग कटर क्रीम एक एंटीफंगल दवा है जिसे केवल बाहरी उपयोग यानि त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रिंग कटर क्रीम लगाने से पहले प्रभावित हिस्से को अच्छी तरह साफ़ कर लें। अब रिंग कटर क्रीम की पर्याप्त मात्रा लेकर उस प्रभावित हिस्से पर लगाए। क्रीम के सूख जाने के बाद हाथों को ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें, यदि संक्रमित हिस्सा हाथ है तो हाथ न धोएं।
रिंग कटर क्रीम साइड इफेक्ट्स (ring cutter cream side effects)
रिंग कटर क्रीम के लाभ होने के साथ कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखे जा सकते है। इसके उपयोग से त्वचा पर रिएक्शन हो सकता है जिससे जलन, खुजली, लालिमा, त्वचा में फफोले जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा रिंग कटर क्रीम के उपयोग से त्वचा पर छाले, त्वचा पर पपड़ी बनना और रूखी त्वचा जैसी परेशानियां भी उत्पन्न हो सकती है। रिंग कटर क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह लेकर ही किया जाना चाहिए।
जानें डेरोबिन क्रीम के फायदे और उपयोग – Benefits and uses of Derobin cream।
सावधानियां –
रिंग कटर क्रीम का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से बचे इससे त्वचा को नुकसान हो सकता है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं में रिंग कटर क्रीम के उपयोग से कुछ नुकसान देखे जा सकते है इसलिए उपयोग से पूर्व डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। रिंग कटर क्रीम की खुराक छूट जाने के बाद इसे जल्द ही उपयोग में लाएं तथा इसकी पर्याप्त मात्रा का ही उपयोग करें। रिंग कटर क्रीम के निर्धारित खुराक के बाद इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और अगर करना भी चाहते है तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस्तेमाल करें।