aciloc 150 tablet uses in hindi ( एसीलॉक 150 टैबलेट उपयोग, लाभ, खुराक ) : aciloc 150 tablet uses in hindi में एसीलॉक 150 टैबलेट से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल है। एसीलॉक 150 टैबलेट एक दवा है जिसे डॉक्टर के पर्चे से प्राप्त किया जाता है। एसीलॉक 150 टैबलेट का उपयोग मुख्यतः पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।
एसीलॉक 150 टैबलेट की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है तथा इसका उपयोग व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार करने की सलाह दी जाती है। aciloc 150 tablet uses in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
एसीलॉक 150 टैबलेट का उपयोग ( aciloc 150 tablet uses in hindi )
एसीलॉक 150 टैबलेट के फायदे जानने से पहले एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग (aciloc 150 tablet uses in hindi) की जानकरी अवश्य लें। एसीलॉक 150 टैबलेट की खुराक, अवधि आदि की जानकारी जानने के लिए डॉक्टर से सम्पर्क करें तथा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही एसीलॉक 150 टैबलेट की खुराक का इस्तेमाल करें।
एसीलॉक 150 टैबलेट के फायदे ( aciloc 150 tablet benefits in hindi )
एसिडिटी
एसीलॉक 150 टैबलेट के फायदे (aciloc 150 tablet benefits in hindi) एसिडिटी के रोगियों के लिए है। एसिडिटी को पेट में जलन भी कहा जाता है जिसके होने पर पेट में जलन, सीने में दर्द, मतली, उल्टी, पेट फूलना जैसी कई परेशानियां देखी जा सकती है। एसीलॉक 150 टैबलेट की उचित खुराक के उपयोग से एसिडिटी की समस्या को दूर किया जा सकता है।
सीने में जलन
सीने में जलन होने पर एसीलॉक 150 टैबलेट का उपयोग करें। सीने में जलन होने पर सीने में तेज जलन और चुभन महसूस होती है जिसकी वजह से व्यक्ति कोई भी कार्य नहीं कर पाता है। एसीलॉक 150 टैबलेट के इस्तेमाल से सीने में दर्द से आराम मिलता है इसीलिए सीने में जलन होने पर एसीलॉक 150 टैबलेट का सेवन करें।
पेट के अल्सर
पेट के अल्सर में एसीलॉक 150 टैबलेट लाभकारी होती है। पेट के अल्सर के दौरान जी मिचलाना, उल्टी, भूख न लगना, वजन कम होना जैसे लक्षण दिखायी दे सकते है। एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग से पेट के अल्सर की इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
गर्ड
एसीलॉक 150 टैबलेट गर्ड के रोगियों के लिए हितकारी मानी जाती है। गर्ड एक लंबे समय तक चलने वाला एक पाचन संबंधी रोग है जिसमें सीने में जलन, छाती में दर्द, खट्टे पदार्थों का न पचना, सूखी खांसी जैसी परेशानियां उत्पन्न होती है। एसीलॉक 150 टैबलेट के सेवन से गर्ड की समस्या को खत्म किया जा सकता है।
प्रेग्नेंसी
एसीलॉक 150 टैबलेट प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लाभकारी है, प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले पेट दर्द, अपच और एसिडिटी की परेशानी को दूर करने के लिए एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग की सलाह दी जाती है। प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही एसीलॉक 150 टैबलेट का उपयोग करें।
पेट रोग
पेट से जुड़े रोगों से पीड़ित रोगियों के लिए एसीलॉक 150 टैबलेट फायदेमंद है। पेट से जुड़े रोगों के कई प्रकार होते है जिनके अलग-अलग कारण होने के साथ-साथ अलग लक्षण देखे जा सकते है। एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग से पेट से जुड़े रोगों से निजात पाया जा सकता है।
लेरिन्जाइटिस
एसीलॉक 150 टैबलेट लेरिन्जाइटिस में सहायक है, लेरिन्जाइटिस स्वर तंत्र में होने वाला एक रोग है जिसमें स्वर तंत्र में सूजन आने की वजह से बहुत सी दिक्कतें हो जाती है। एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है। लेरिन्जाइटिस होने पर डॉक्टर की सलाह पर एसीलॉक 150 टैबलेट का उपयोग करें।
पाचन तंत्र रोग
पाचन तंत्र रोग को ठीक करने में एसीलॉक 150 टैबलेट काफी कारगर होती है। पाचन तंत्र में शरीर के भीतर के बहुत से अंग शामिल होते है जिनके भिन्न-भिन्न कारण होने के साथ बहुत से लक्षण होते है। एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग से पाचन तंत्र से जुड़े रोगों को ठीक किया जा सकता है, एसीलॉक 150 टैबलेट के इस्तेमाल से पाचन तंत्र स्वस्थ्य रहता है।
हर्निया
एसीलॉक 150 टैबलेट के फायदे हर्निया के रोगियों के लिए भी हैं, हर्निया मांसपेशी या ऊतक में छेद से अंदर का अंग उभरकर बाहर आने लगता है जिससे उस भाग में दर्दनाक पीड़ा होने लगती है। एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग की सलाह हर्निया को ठीक करने के लिए दी जाती है। एसीलॉक 150 टैबलेट के सेवन से हर्निया से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा खट्टी डकारें, गले में जलन, मुँह की बदबू को दूर करने में एसीलॉक 150 टैबलेट लाभकारी होती है।
जानें शुगर में चावल खाना चाहिए या नहीं।
एसीलॉक 150 टैबलेट के नुकसान ( aciloc 150 tablet side effects in hindi )
- एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग और लाभ (aciloc 150 tablet uses in hindi) जानने के साथ एसीलॉक 150 टैबलेट के नुकसान (aciloc 150 tablet side effects) भी जान लें।
- एसीलॉक 150 टैबलेट की निर्धारित खुराक का उपयोग करें इसका आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से शरीर को नुकसान हो सकता है। एसीलॉक 150 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स नींद आना, सिरदर्द, कब्ज, डायरिया और थकान है।
- किडनी के रोगियों के लिए एसीलॉक 150 टैबलेट हानिकारक हो सकता है इसीलिए इसके उपयोग से पूर्व डॉक्टर से परामर्श लें। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग से पूर्व डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।