Himalaya bresol tablet uses in hindi में हिमालया ब्रेसोल टैबलेट (Himalaya bresol tablet) से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे बिना डॉक्टर के पर्चे के भी प्राप्त किया जा सकता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग कई शारीरिक रोगों के उपचार के लिए किया जाता है।
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है तथा इसकी खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Himalaya bresol tablet uses in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के घटक
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के घटक है –
- हल्दी
- तुलसी
- अडूसा
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का उपयोग | Himalaya bresol tablet uses in hindi
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट (Himalaya bresol tablet uses in hindi) की निर्धारित खुराक का उपयोग करना आवश्यक होता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट वयस्क और बुजुर्ग के लिए है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का सेवन कभी भी किया जा सकता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट, टैबलेट के रूप में होती है जिसे गुनगुने पानी के साथ लिया जाता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट को दिन में दो बार लिया जा सकता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट की मात्रा और अवधि डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जा सकती है।
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के फायदे और नुकसान | Himalaya bresol tablet benefits and side effects in hindi
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के फायदे (Himalaya bresol tablet benefits in hindi)
परागज ज्वर
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के फायदे परागज ज्वर के उपचार के लिए है। पराग के संपर्क में आने से छींक आना जो एक गंभीर समस्या बन जाती है इसे परागज ज्वर कहा जाता है। परागज ज्वर अधिकांश लोगो में देखी जाने वाली एक एलर्जी है जिसके इलाज के लिए हिमालया ब्रेसोल टैबलेट को काफी कारगर माना जाता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट की नियमित खुराक के इस्तेमाल से परागज ज्वर को ठीक किया जा सकता है।
दमा
दमा के रोगियों के लिए हिमालया ब्रेसोल टैबलेट फायदेमंद है। दमा को अस्थमा भी कहा जाता है जो एक इंफ्लेमेटरी बीमारी है। सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द जैसी समस्याएं दमा के प्रमुख लक्षण है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के उपयोग से दमा को ठीक किया जा सकता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट की निर्धारित खुराक के सेवन से दमा में आराम मिलता है।
ब्रोंकाइटिस
ब्रोंकाइटिस के उपचार के लिए हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का उपयोग (Himalaya bresol tablet uses in hindi) काफी कारगर है। ब्रोंकाइटिस एक श्वास संबंधी रोग है जिसमें श्वास संबंधी सभी अंगों में सूजन आ जाती है जिसकी वजह से गले में खराश, थकान, बुखार, नाक में जमावट जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के इस्तेमाल से ब्रोंकाइटिस को ठीक किया जा सकता है।
एलर्जिक राहिनाइटिस
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के फायदे एलर्जिक राहिनाइटिस के रोगियों के लिए है। एलर्जिक राहिनाइटिस एक प्रकार की एलर्जी होती है जिसमें रोगी की नाक हमेशा भरी हुई रहती है। एलर्जिक राहिनाइटिस अधिकांश लोगों में देखी जाने वाली एक एलर्जी है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के उपयोग से एलर्जिक राहिनाइटिस की समस्या को दूर किया जा सकता है।
जानें – सितोपलादि चूर्ण का उपयोग कैसे करें – Sitopaladi churna।
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट नुकसान (Himalaya bresol tablet side effects in hindi)
हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का उपयोग (Himalaya bresol tablet uses in hindi) जानने के अलावा हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के नुकसान भी अवश्य जान लें। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है। हिमालया ब्रेसोल टैबलेट के अधिक इस्तेमाल से पेट संबंधी विकार हो सकते है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान हिमालया ब्रेसोल टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।