No scars क्रीम का उपयोग, लाभ और दुष्प्रभाव

6 Min Read
No scars cream uses in hindi

No scars cream uses in hindi (नो स्कार्स क्रीम) में No scars cream से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। No scars cream एक प्रकार की दवा है जिसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार उपयोग में लाया जाता है। No scars cream का इस्तेमाल मुख्यतः हाइपर पिगमेंटशन के लिए किया जाता है। No scars cream की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। No scars cream के बेहतर परिणामों के लिए No scars cream की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करना जरुरी होता है। No scars cream uses in hindi और No scars cream benefits and side effects की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

नो स्कार्स क्रीम के घटक | No scars cream ingredients in hindi

नो स्कार्स क्रीम के घटक है –

  • Hydroquinone Topical
  • Mometasone Topical
  • Tretinoin Topical

नो स्कार्स क्रीम कब लगाना चाहिए | No scars cream uses in hindi

  1. नो स्कार्स क्रीम को कब लगाना चाहिए (No scars cream uses in hindi) पहले यह अवश्य जान लें।
  2. नो स्कार्स क्रीम के बेहतर परिणामों के लिए नो स्कार्स क्रीम की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करना जरुरी होता है।
  3. नो स्कार्स क्रीम का उपयोग वयस्क और बुजुर्गों के लिए है।
  4. नो स्कार्स क्रीम का उपयोग केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसे खाया या चबाया नहीं जाता है।
  5. नो स्कार्स क्रीम की पर्याप्त मात्रा लेकर इसे प्रभावित भाग पर लगाएं।
  6. नो स्कार्स क्रीम को दिन में केवल एक बार उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
  7. नो स्कार्स क्रीम लगाने की अवधि और और समय डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है।
  8. नो स्कार्स क्रीम के साथ नो स्कार्स फेस वाश का उपयोग करने से परिणाम जल्द ही दिखयी दे सकते है।

नो स्कार्स क्रीम के फायदे और नुकसान | No scars cream benefits and side effects in hindi

नो स्कार्स क्रीम के फायदे (No scars cream benefits in hindi)

हाइपर पिगमेंटेशन

नो स्कार्स क्रीम के फायदे हाइपर पिगमेंटशन के इलाज के लिए है। हाइपर पिगमेंटशन एक त्वचा संबंधी समस्या है। त्वचा पर काले धब्बे, त्वचा का काला होना और त्वचा पर छोटे-बड़े दाग होना हाइपर पिगमेंटशन के मुख्य लक्ष्ण है। नो स्कार्स क्रीम को हाइपर पिगमेंटेशन के इलाज के लिए काफी प्रभावी माना जाता है। हाइपर पिगमेंटशन होने पर नो स्कार्स क्रीम की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करें इससे हाइपर पिगमेंटशन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन नो स्कार्स क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

मुहांसे

मुहांसे की समस्या को दूर करने के लिए नो स्कार्स क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे पर मुहांसों की अधिकता के कारण दाग-धब्बों की परेशानी एक सामान्य समस्या है जिसके इलाज के लिए डॉक्टर नो स्कार्स क्रीम का उपयोग करने की सलाह देते है। नो स्कार्स क्रीम के नियमित उपयोग से मुहांसे और मुहांसे से लगे धब्बों को साफ़ किया जा सकता है।

त्वचा पर भूरे दाग

नो स्कार्स क्रीम को चेहरे के भूरे दागों को साफ़ करने के लिए उपयोग किया जाता है। चेहरे पर भूरे दाग होने के कई कारण हो सकते है जिनसे निजात पाने के लिए नो स्कार्स क्रीम को बेहद प्रभावी माना जाता है। चेहरे पर जिस भाग में भूरे दाग हो रहे है उसमें नो स्कार्स क्रीम की पर्याप्त मात्रा लेकर नियमित रूप से लगाएं इससे लाभ होगा।

त्वचा के रंग में परिवर्तन

त्वचा के रंग में परिवर्तन होने पर नो स्कार्स क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। नो स्कार्स क्रीम में ऐसे तत्व पाए जाते है जो त्वचा के रंग में होने वाले परिवर्तन को ठीक करने में मदद करते है। डॉक्टर की सलाह लेकर नियमित रूप से नो स्कार्स क्रीम लगाए इससे फायदा होगा।

जानें Charcoal mask cream का उपयोग, फायदे और साइड इफेक्ट्स। 

नो स्कार्स क्रीम के नुकसान (No scars cream side effects in hindi)

नो स्कार्स क्रीम के फायदे (No scars cream uses in hindi) जानने के अलावा नो स्कार्स क्रीम के नुकसान भी जान लें। नो स्कार्स क्रीम का आवश्यकता से अधिक या गलत तरीके से उपयोग करने से यह त्वचा पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं में नो स्कार्स क्रीम के कुछ दुष्प्रभाव देखे जा है। नो स्कार्स क्रीम को बच्चों की पहुंच से दूर रखे यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। नो स्कार्स क्रीम का इस्तेमाल किसी निश्चित समस्या के लिए किया जाता है इसे बिना किसी वजह उपयोग करना हानिकारक होता है। किसी त्वचा रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान नो स्कार्स क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर के परामर्श अवश्य लें।

Share this Article