10 रात में सोने से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब – सोते समय पैर किस दिशा में होना चाहिए, दरवाजे के सामने सोने से क्या होता है, दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से क्या होता है, खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए आदि कई प्रश्नों के उत्तर यहाँ दिए गए हैं।
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”सोते समय पैर किस दिशा में होना चाहिए ?” answer-0=”सोते समय पैर उत्तर दिशा या पश्चिम दिशा की ओर होने चाहिए। इससे आपको बुरे सपने नहीं आते हैं। पैर दक्षिण या पूर्व दिशा में करके सोना धर्म शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना जाता है और आपके मन में बुरे विचार या सपने आते हैं इसलिये पैर हमेशा उत्तर या पश्चिम दिशा में करके ही सोना चाहिए। सोते समय पैर पश्चिम की ओर करने से व्यक्ति को विद्या की प्राप्ति होती है।” image-0=”9632″ headline-1=”h2″ question-1=”दरवाजे के सामने सोने से क्या होता है ?” answer-1=”दरवाजे के सामने सोने से घर में वास्तुदोष उत्पन्न होते हैं। इससे घर में आर्थिक समस्या, मानसिक तनाव एवं शरीर में बीमारी होने की संभावना होती है इसलिए दरवाजे की तरफ पैर करके नहीं सोना चाहिए। पति-पत्नी को किस दिशा में सिर रखकर सोना चाहिए / पति-पत्नी को किस दिशा में सोना चाहिए ? पति-पत्नी को सिर दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए और पैर उत्तर दिशा में रखने चाहिए। सोते समय सिर उत्तर की ओर नहीं रखना चाहिए। गलत दिशा में सिर रखकर सोने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन पर गलत असर पड़ता है।” image-1=”9634″ headline-2=”h2″ question-2=”दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से क्या होता है ?” answer-2=”दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोने से व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है। व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है। पृथ्वी के अन्दर चुम्बकीय शक्ति होती है पृथ्वी में लगातार चुम्बकीय धारा दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती रहती है। जब हम सिर दक्षिण दिशा में करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर से प्रवेश करके पैरों से बाहर निकल जाती है और व्यक्ति सुबह जागने पर ताजगी व स्फूर्ति महसूस करता है। इसके विपरीत पैर दक्षिण दिशा की ओर करने से चुम्बकीय धारा पैरों से प्रवेश करके सिर तक जाती है इस ऊर्जा से व्यक्ति का मानसिक तनाव बढ़ता है और सुबह जागने पर सिर भारी-भारी रहता है इसलिये सिर दक्षिण में करके सोना चाहिए। किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद शव का सिर भी उत्तर दिशा की तरफ ही किया जाता है।” image-2=”9635″ headline-3=”h2″ question-3=”बच्चों को किस दिशा में सोना चाहिए ?” answer-3=”बच्चों को हमेशा सिर पूर्व दिशा की ओर करके सोना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों की स्मृति में वृद्धि होती है एवं उनकी एकाग्रता की शक्ति बढ़ती है। बच्चों को अपना नाम, प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा, एवं समृद्धि चाहिए तो वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा में सिर करके सोना चाहिए। अर्थात बच्चों द्वारा पूर्व या पश्चिम की तरफ भी सिर करके सोया जा सकता है।” image-3=”9636″ headline-4=”h2″ question-4=”खाना खाने के बाद किस साइड से सोना चाहिए ?” answer-4=”खाना खाने के बाद व्यक्ति को बाईं (left) तरफ से सोना चाहिए इससे शरीर को फायदा होता है। बाईं तरफ सोने से रीढ की हड्डियों को भी फायदा होता है। साथ ही बाईं तरफ करवट लेने से पेट पर कम प्रेशर पड़ता है और डाइजेशन (पचाव) भी अच्छा रहता है इसलिये खाना खाने के बाद बाईं तरफ सोने के लिये कहा जाता है।” image-4=”9637″ headline-5=”h2″ question-5=”रात को कितने बजे सोना चाहिए ?” answer-5=”रात को 9 बजे तक सो जाना चाहिए क्योंकि व्यक्ति के लिए 7-8 घंटों की नींद जरूरी होती है। व्यक्ति को जल्दी सोना चाहिए और प्रातःकाल जल्दी बिस्तर से खड़े होना चाहिए। जल्दी सोने से नींद भी पूरी हो जाती है और व्यक्ति का शरीर स्वस्थ बना रहता है। साथ ही आलस नहीं आता है इसलिये रात में सोने का सही समय 9 बजे का है। व्यक्ति को इस समय तक सो जाना चाहिए।” image-5=”9638″ headline-6=”h2″ question-6=”सोते समय सिर किस दिशा में होना चाहिए ?” answer-6=”सोते समय हमें सिर पूरब दिशा की ओर रखना चाहिए और पैर पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए। हिन्दू धर्म में सूर्य को जीवन देने वाला माना जाता है इसलिये पूरब दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए क्योंकि सनातन के अनुसार सूरज पूरब दिशा से निकलता है। पूर्व दिशा में सिर करके सोने से व्यक्ति बुद्धिमान होता है और एकाग्रता बढ़ती है। व्यक्ति को करियर (career) में उन्नति मिलती है। पूर्व की ओर पैर करके सोने से व्यक्ति के मन में चिंताऐं बनी रहती हैं।” image-6=”9639″ headline-7=”h2″ question-7=”दाईं करवट सोने के फायदे” answer-7=”व्यक्ति का दिल बाईं तरफ होता है और जब हम रात को दाईं तरफ करवट से सोते हैं तो हमारे दिल को आराम मिलता है। हमारा दिल स्वस्थ रहता है और बेहतर तरीके से फंक्शन करता है।” image-7=”9640″ headline-8=”h2″ question-8=”बेडरूम में पलंग किस दिशा में होना चाहिए ?” answer-8=”बेडरूम में पलंग हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए और पलंग का सिरहाना दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। कमरे की उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) के हिस्से को हमेशा खाली ही रखना चाहिए।” image-8=”9641″ headline-9=”h2″ question-9=”कौन सी दिशा में सोना चाहिए ?” answer-9=”हमें सिर दक्षिण दिशा या उत्तर-दक्षिण दिशा में पैर और उत्तर या पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए। वास्तु शास्त्र कहता है कि अगर व्यक्ति दक्षिण दिशा में सिर रखकर सोता है तो उसकी सेहत अच्छी रहती है। व्यक्ति के मन में सकारात्मकता बनी रहती है और व्यक्ति बीमारियों से दूर रहता है। पश्चिम दिशा की ओर सिर करके सोने से नेगेटिविटी और स्ट्रेस बढ़ता है। व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बढ़ता है और व्यक्ति का अपने मन पर काबू नहीं रहता है और हानि का भी सामना करना पडता है। इसलिये व्यक्ति को सिर पूर्व, दक्षिण या उत्तर-दक्षिण दिशा की ओर करके सोना चाहिए।” image-9=”9642″ count=”10″ html=”true” css_class=””]