एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे और नुकसान ( aloe vera aur shahad lagane ke fayde aur nuksan ) : एलोवेरा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने के साथ त्वचा से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। वहीं शहद का उपयोग न सिर्फ स्वाद और स्वास्थ्य के लिए किया जाता है बल्कि शहद त्वचा को खूबसूरत बनाने के काम भी आता है। शहद और एलोवेरा दोनों ही ऐसे प्राकृतिक गुणों से भरपूर होते हैं, जो त्वचा को सुंदर और ज्वां बनाये रखने में मदद करते हैं।
एलोवेरा और शहद ऐसे घरेलू उत्पाद हैं, जो आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। एलोवेरा जेल त्वचा में मेलेनिन की मात्रा को नियंत्रित करने का कार्य करता है, जिससे त्वचा का रंग साफ होता है और शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को माइक्रोब्स से लड़ने में मदद करते हैं और त्वचा को स्वस्थ व सुंदर रखने में सहायक होते हैं।
इसके अलावा एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि बालों के स्वास्थ्य के लिए भी होते हैं। आइए विस्तार में जाने हमारे इस आर्टिकल से एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे, उपयोग के तरीके और नुकसान के बारे में।
एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे (Benefits of applying Aloe Vera and Honey in hindi)
चेहरे का रंग साफ
चेहरे की रंगत में निखार लाने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को 10 मिनट यूँ ही रखा रहने दें। इसके बाद इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर छोड़ दें और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इस प्रक्रिया को आप दो सप्ताह तक लगातार करें। इससे आपका चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा।
चोट या घाव को करे ठीक
एलोवेरा और शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमटरी गुण पाए जाते हैं, जो जलने, कीड़े के काटने और अन्य चोट के इलाज करने में सहायक होते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में शहद को मिलाकर, घाव के प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं, यह घाव को जल्द ही ठीक करने के साथ घाव के निशान को भी दूर करता हैं।
मेकअप को साफ करने के लिए
चेहरे पर लगे मेकअप को शहद और एलोवेरा से साफ किया जा सकता है इसके लिए आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद को मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाना है और फिर इसे कॉटन से साफ कर, चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लेना है।
त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए
अगर आपकी त्वचा रूखी यानी ड्राई रहती हैं तो आप नियमित रूप से एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद को मिलाकर, चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह त्वचा को प्राकृतिक तरीके से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। शहद और एलोवेरा को लगाने से त्वचा चिपचिपी होने की बजाए मुलायम रहती है। इसके अलावा यह तैलीय त्वचा की समस्या को दूर करता है और स्किन को हाइड्रेट रखता है।
कील-मुहांसों को करे दूर
एलोवेरा और शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को बैक्टीरियल संक्रमण से बचाते हैं और कील-मुंहासों की समस्या को दूर करते हैं। इसके अलावा एलोवेरा में ग्लाइकोप्रोटीन होता है, जो पिम्पल के आस-पास होने वाली सूजन व लालिमा को दूर करता है और मुंहासों के कारण होने वाले निशान को हटाने में सहायक होता हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में शहद को मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा छोड़ दें। फिर कॉटन को हल्के गर्म पानी में डुबोकर प्रभावित हिस्सों को साफ कर लें।
झाइयों को करे कम
झाइयों और स्ट्रेच मार्क्स से पड़ने वाले दाग-धब्बों को दूर करने के लिए और बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिए आप एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से रोजाना एलोवेरा जेल और शहद को मिलाकर झाइयों और स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा छोड़ दें फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
सनटैन को करे कम
एलोवेरा में सूजन को कम करने वाले और त्वचा को ठंडक प्रदान करने वाले गुण मौजूद होते हैं और शहद में त्वचा को हाइड्रेट रखने वाले गुण पाए जाते हैं। सनबर्न स्किन यानी सूर्य की तपन से जली हुई त्वचा के उपचार के लिए एलोवेरा और शहद बेहद अच्छा उपाय है, जिसे लगाने से त्वचा पर एक सुरक्षा परत बनती है। इसके लिए आप बाहर से आने के बाद एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद को मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो सूर्य की तपन के कारण जली हुई त्वचा को जल्द ही ठीक करने में मदद करते हैं।
बालों को रखें स्वस्थ
एलोवेरा जेल और शहद बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने में उपयोगी होते है जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर, बालों को मजबूत बनाने और बालों के विकास को बढ़ावा देने में सहायक होते हैं। इसके अलावा एलोवेरा और शहद में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण, रुसी की समस्या को दूर करते हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा और शहद में नारियल के तेल को मिलाना हैं और इसे एक कंटेनर में बंद करके रख देना है। इसके बाद आपको इस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगाना है और पांच मिनट तक मसाज करनी हैं। कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें।
एलोवेरा और शहद लगाने के नुकसान
एलोवेरा और शहद लगाने के कोई भी नुकसान यानी साइडफेक्ट नहीं होते है। लेकिन कुछ लोगों की त्वचा अधिक संवेदनशील होती हैं, जिस कारण उन लोगों को एलोवेरा और शहद लगाने से एलर्जी की समस्या हो सकती हैं। जैसे त्वचा पर चकत्ते, खुजली, जलन और रेडनेस देखी जा सकती हैं इसलिए चेहरे पर एलोवेरा और शहद को लगाने से पहले, इसे थोड़े से हिस्से पर लगाकर देखें। अगर आपको त्वचा पर एलोवेरा और शहद लगाने से 10 से 15 मिनट बाद तक किसी भी प्रकार एलर्जी यानी खुजली, जलन और रेडनेस नहीं होती हैं, तो आप एलोवेरा और शहद को बिना किसी संदेह के अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
जानें एलोवेरा (घृतकुमारी) के फायदे और नुकसान – Aloe Vera और 10 शहद के आयुर्वेदिक उपयोग – स्फूर्तिवान एवं सुंदर काया।