amritarishta syrup uses in hindi ( अमृतारिष्टा सिरप ) – Amritarishta syrup एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के भी किया जा सकता है। Amritarishta syrup बहुत से आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किया जाता है। Amritarishta syrup की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार तय की जाती है और इसकी की निर्धारित खुराक के इस्तेमाल से अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। Amritarishta syrup के उपयोग, फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
अमृतारिष्टा सिरप के घटक | Amritarishta syrup ingredients in hindi
अमृतारिष्टा सिरप के घटक है –
अमृतारिष्टा सिरप की सेवन विधि | Amritarishta syrup uses in hindi
- अमृतारिष्टा सिरप के फायदे जानने से पहले अमृतारिष्टा सिरप की सेवन विधि जान लें।
- अमृतारिष्टा सिरप के अच्छे परिणामों के लिए अमृतारिष्टा सिरप की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरूरी होता है।
- अमृतारिष्टा सिरप वयस्क और बुजुर्गों के लिए है।
- अमृतारिष्टा सिरप की खुराक खाना खाने के बाद ली जानी चाहिए।
- अमृतारिष्टा सिरप को गुनगुने पानी के साथ दिन में दो बार लिया जाना चाहिए।
- वयस्क और बुजुर्गों को 2 टैबलस्पून की मात्रा में अमृतारिष्टा सिरप की खुराक लेनी चाहिए।
- अमृतारिष्टा सिरप की खुराक की अवधि व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार तय की जाती है।
- गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर अमृतारिष्टा सिरप के कोई दुष्प्रभाव नहीं देखे जा सकते है।
अमृतारिष्टा सिरप के फायदे और नुकसान | Amritarishta syrup benefits and side effects in hindi
अमृतारिष्टा सिरप के फायदे ( Amritarishta syrup benefits in hindi )
इम्यूनिटी
अमृतारिष्टा सिरप के फायदे इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए है। इम्यूनिटी पावर बहुत कम होने पर व्यक्ति किसी भी रोग से जल्द ही ग्रस्त हो जाता है। शरीर को रोगों से सुरक्षित रखने के लिए अमृतारिष्टा सिरप के उपयोग की सलाह दी जाती है। अमृतारिष्टा सिरप में मौजूद विभिन्न पोषक तत्व शरीर को कई रोगों से सुरक्षित रखने में मदद करते है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए नियमित रूप से अमृतारिष्टा सिरप का सेवन करें इससे लाभ होगा।
बुखार
बुखार के इलाज के लिए अमृतारिष्टा सिरप को उपयोगी माना जाता है। शरीर के तापमान में वृद्धि, सिरदर्द, कमजोरी, भूख में कमी बुखार के प्रमुख लक्षण है। बुखार से निजात दिलाने में अमृतारिष्टा सिरप को काफी कारगर माना जाता है। अमृतारिष्टा सिरप के नियमित उपयोग से बुखार जल्द ठीक होने में मदद मिलती है।
लिवर रोग
लिवर के रोगियों के लिए अमृतारिष्टा सिरप हितकारी है। लिवर के रोग के दौरान त्वचा व आँखों में पीलापन, त्वचा में खुजली, पेट में दर्द व सूजन, मतली, उल्टी और भूख में कमी जैसी समस्याएं देखी जा सकती है। अमृतारिष्टा सिरप लिवर के रोगों के उपचार के लिए बेहद असरदार है। लिवर के रोगियों को अमृतारिष्टा सिरप का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए इससे रोग ठीक होने में मदद मिलेगी।
पाचन तंत्र रोग
पाचन तंत्र रोग संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए अमृतारिष्टा सिरप लाभकारी है। कब्ज, फिशर, बवासीर, पेट में छालें पाचन तंत्र से जुड़े रोग है जिनके उपचार के लिए अमृतारिष्टा सिरप का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अमृतारिष्टा सिरप में पाए जाने वाले तत्व पाचन रोग को ठीक करने के साथ-साथ पाचन तंत्र को स्वस्थ्य रखने में सहायक होते है।
पढ़ें पतंजलि प्रदरसुधा सिरप के फायदे – Patanjali Pradarsudha Syrup।
अमृतारिष्टा सिरप के नुकसान ( Amritarishta syrup side effects in hindi )
अमृतारिष्टा सिरप के उपयोग ( Amritarishta syrup uses in hindi ) जानने के अलावा अमृतारिष्टा सिरप के नुकसान भी जान लें। यद्यपि अमृतारिष्टा सिरप प्राकृतिक घटकों से निर्मित है एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके अधिक दुष्प्रभाव नहीं देखे जा सकते है लेकिन आवश्यकता से अधिक या अमृतारिष्टा सिरप के गलत उपयोग से शरीर को नुकसान हो सकता है। अमृतारिष्टा सिरप के अधिक उपयोग से पेट में दर्द, जलन और मतली की समस्या हो सकती है। किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान अमृतारिष्टा सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।