बच्चों के कान में दर्द का घरेलू उपचार ( baccho ke kaan me dard ka gharelu upchar ) : बच्चों के कान में दर्द का घरेलू उपचार कई होते है। बच्चों के कान में दर्द होना एक आम समस्या है जो लगभग सभी बच्चों में देखी जा सकती है। शिशु यानि जो दूध पीते बच्चे है उनमें यह दर्द माँ द्वारा लेट कर दूध पिलाने की वजह से उत्पन्न होता है।
इसके अलावा अन्य कारण भी हो सकते है जिसकी वजह से बच्चों के कानों में दर्द होता है। बच्चों के कान का दर्द अधिक बढ़ जाने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरुरी होता है। बच्चों के कान में दर्द का घरेलू उपचार की जानकारी नीचे दी गयी है –
बच्चों में कान दर्द के कारण
बच्चों में कान दर्द के कारण बहुत से हो सकते है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है –
- स्विमिंग करने से कान में इंफेक्शन।
- सर्दी-जुकाम के कारण
- बच्चे को लेटकर दूध पिलाना
- दांत में कीड़ा लगना
- टॉन्सिल
- गले में दर्द व खराश
- कान में फुंसी होना
- ईयर वैक्स जमना
बच्चों के कान में दर्द का घरेलू उपचार ( home remedies for ear pain in children in hindi )
- बच्चों के कान में दर्द को ठीक करने के लिए गर्म सिकाई करना काफी अच्छा माध्यम है, गर्म सिकाई करने के लिए बोतल में गर्म पानी भरे इसके लिए अधिक गर्म जल का प्रयोग न करें। गर्म जल से भरी बोतल को कान के ऊपरी भाग पर रखे और अच्छे से सिखाई करें। ऐसा करने से कान के भीतर का तरल पदार्थ बाहर निकल जाता है जिससे दर्द में आराम मिलता है।
- यूकेलिप्टस या पेपरमिंट ऑयल का उपयोग बच्चों के कान में होने वाले दर्द को दूर करने के लिए किया जा सकता है। यूकेलिप्टस या पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदे पानी में डालकर इसे गर्म करें। उसके बाद बच्चे के सिर को तौलिये से ढक कर स्टीम लेने को कहें। इससे बंद कान खोलने में मदद मिलेगी और दर्द भी कम होगा।
- बच्चों के कान में दर्द से छुटकारा पाने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग किया जाता है, टी ट्री आयल की कुछ बूंदे लेकर बच्चे के प्रभावित कान के आस-पास बाहर से तेल लगाएं इससे कान के दर्द में राहत मिलती है।
- बच्चों के कान में दर्द का घरेलू उपचार के लिए लहसुन और प्याज का रस फायदेमंद होता है, लहसुन और प्याज के रस को प्रभावित कान के आस-पास लगाएं इससे कान का दर्द कम होने में सहायता मिलेगी।
- जैतून का तेल बच्चों के कान में दर्द को कम करने में काफी मददगार होता है, जैतून के तेल को हल्का गुनगुना कर लें और हल्के हाथ से प्रभावित कान में तेल लगाने से कान के दर्द में राहत मिलती है।
- तुलसी बच्चे के कान में दर्द को कम करने में काफी मददगार होती है, तुलसी के पत्तों की कुछ बूंदे लेकर इसे कान में डालें। तुलसी में एंटी बैक्टीरियल और दर्द निवारक गुण मौजूद होते है जो कान के दर्द को तुरंत कम करते है।
- बच्चों के कान में दर्द को कम करने के लिए ठंडी सिकाई करना लाभकारी होता है, ठंडी सिकाई करने के लिए बर्फ की मदद लें सकते है परन्तु ध्यान रहे बर्फ का पानी कान के अंदर न जाने पाए और रक्त संचार में कोई रोक न आए। ठंडी सिकाई के लिए बहुत कम समय लें और धीरे-धीरे सिकाई करें।
- बच्चों के कान में दर्द होने पर स्तनपान कराने वाली महिलाओं का दूध बेहद कारगर होता है। कान के दर्द से पीड़ित शिशु के कान में मां का दूध डालने से दर्द कम हो जाता है। दूध को सीधे न डालकर किसी साफ़ बर्तन में निकाले और उसके बाद धीरे से बच्चे के कान में डालें।
- बच्चों के कान में दर्द का घरेलू उपचार के लिए सरसों के तेल का उपयोग किया जा सकता है। मैल जमने के कारण बच्चों के कान में दर्द होने लगता है जिससे तुरंत राहत दिलाने के लिए सरसों का तेल काफी लाभकारी होता है। सरसों के तेल को हल्का गुनगुना करके बच्चे के कान में डालें इससे कान के अंदर का मैल नरम होकर निकल जाएगा जिससे दर्द भी कम हो जाएगा।