बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे ( bavasir mein garam pani pine ke fayde ) : बवासीर (Piles) को Hemorrhoids भी कहा जाता है। बवासीर की बीमारी में रोगी के गुदा (Anus) और मलाशय (Rectum) के अंदर एवं बाहर वाले हिस्से में सूजन आ जाती है जिसके कारण वहां पर मस्से निकल आते हैं। बवासीर के रोगियों को मल त्याग के समय बेहद तकलीफ का सामना करना पड़ता है। बवासीर में मल त्याग करते समय गुदा के अंदर के मस्सों से खून आता है।
बवासीर की समस्या का समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी होता है। बवासीर जैसी बीमारी में खानपान का खास ध्यान रखना पड़ता है। आयुर्वेद के अनुसार, बवासीर को ठीक करने में गर्म पानी एक अहम भूमिका निभाता है जिससे बवासीर के रोगियों को बहुत फायदा मिलता है।
बवासीर के प्रकार
बवासीर दो प्रकार के होते हैं:-
- बादी बवासीर – बादी बवासीर में पेट में कब्ज एवं गैस की समस्या बनी रहती है।
- खूनी बवासीर – खूनी बवासीर में किसी प्रकार का दर्द तो नहीं होता है लेकिन मलत्याग के समय खून आता है।
बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking hot water in Piles in hindi)
- गर्म पानी का सेवन करने से बवासीर की समस्या से राहत मिलती है। दरअसल, लंबे समय से कब्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों को बवासीर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ता है। गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है जिससे पेट में कब्ज की समस्या को कम करने में आसानी होती है। गर्म पानी पीने से मल त्याग की प्रक्रिया में आसानी होती है जिससे बवासीर की समस्या को ठीक करने में मदद मिलती है।
- रोजाना सुबह-सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से बवासीर की समस्या से छुटकारा मिलता है। गर्म पानी पीने से बवासीर के अंदरूनी मस्सों को कम करने में आसानी होती जिससे मल त्याग के समय दर्द एवं खून निकलने की समस्या से राहत मिलती है।
- गर्म पानी का सेवन करने से पेट में मौजूद मल मुलायम रहता है जिससे बवासीर के रोगियों को बहुत फायदा मिल सकता है। दरअसल, लंबे समय से कब्ज से जूझ रहे लोगों को बवासीर की शिकायत हो सकती है। ऐसे में गर्म पानी पीने से बवासीर जैसी बीमारी के खतरे को कम करने में आसानी होती है।
- गर्म पानी का सेवन करने से बवासीर के दर्द को कम करने में आसानी होती है। गर्म पानी पीने से शरीर की रक्त वाहिकाओं का तनाव कम होता है जिससे रक्त परिसंचरण को बढ़ावा मिलता है। शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने से मांसपेशियों के दर्द को कम करने में मदद मिलती है।
जानें शतावरी के फायदे पुरुषों के लिए – Shatavari benefits for Men।