बीटाडीन गार्गल के उपयोग ( betadine gargle uses in hindi ) : बीटाडीन गार्गल उपयोग ( betadine gargle uses ) कई हैं, बीटाडीन गार्गल एक लिक्विड दवा है जिसे डॉक्टर की सलाह पर लिया जाता है। बीटाडीन गार्गल का उपयोग त्वचा पर लगाने के साथ-साथ माउथवॉश के रूप में किया जाता है जो मुख्यतः मुंह और त्वचा के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। बीटाडीन गार्गल उपयोग ( betadine gargle use in hindi ) की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
बीटाडीन गार्गल उपयोग ( betadine gargle uses in hindi )
- बीटाडीन गार्गल का उपयोग संक्रमण को खत्म करने के लिए किया जाता है। संक्रमण का कारण बाहरी जीवों का शरीर में प्रवेश करने से है जिनके प्रभाव से शरीर को नुकसान पहुंचता है। बैक्टीरिया, वायरस, कवक ये सभी जीव संक्रमण उत्पन्न करते है। जब संक्रमण मुंह के भीतर होने लगते है और मुंह संबंधी विकारों को जन्म देते है तो इनको खत्म करने के लिए डॉक्टर द्वारा बीटाडीन गार्गल उपयोग करने की सलाह दी जाती है। बीटाडीन गार्गल की कुछ बूंदे पानी में मिलाकर इसका नियमित रूप से गरारे करने से मुंह के संक्रमण से बचा जा सकता है।
- बीटाडीन गार्गल का उपयोग गले में खराश के इलाज के लिए किया जाता है। गले में किसी कारणवश खराश या दर्द की समस्या को दूर करने में बीटाडीन गार्गल काफी फायदेमंद होता है। डॉक्टर की सलाह लेकर नियमित रूप से बीटाडीन गार्गल का गार्गल करें इससे गले में खराश और दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है।
- घाव में संक्रमण की समस्या को दूर करने में बीटाडीन गार्गल बेहद कारगर होता है। बीटाडीन गार्गल में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल तत्वों की उचित मात्रा पायी जाती है जो घावों के संक्रमण को खत्म करने में मदद करते है। घावों में संक्रमण होने की स्थिति में बीटाडीन गार्गल का उपयोग करें इससे खरोंच और कटे की वजह से होने वाले संक्रमणों को ठीक किया जा सकता है।
- बीटाडीन गार्गल का उपयोग त्वचा के जलने पर किया जाता है। त्वचा का जलना एक सामान्य समस्या है जिसे बर्न भी कहा जाता है। जब शरीर का कोई भी भाग गरम तरल पदार्थों, आग, भाप, बिजली का करंट आदि के प्रभाव में आकर क्षतिग्रस्त हो जाता है तो उसे जलना कहा जाता है जिसमें प्रभावित हिस्से में तेज जलन और दर्द होने लगती है। बीटाडीन गार्गल के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के जलने की परेशानी से निजात पाया जा सकता है। त्वचा के जलने पर बीटाडीन गार्गल का प्रयोग करने पर जले को ठीक करने में काफी फायदा होता है।
- बीटाडीन गार्गल उपयोग बैक्टीरियल संक्रमण के उपचार के लिए किया जा सकता है। बैक्टीरिया संक्रमण के प्रभाव में शरीर के विभिन्न भाग जैसे- गला, त्वचा आदि संक्रमित हो जाते है। इन बैक्टीरियल संक्रमणों से बचाव के लिए बीटाडीन गार्गल का नियमित रूप से उपयोग करने से इन बहुत से संक्रमण विकारों से सुरक्षित रहा जा सकता है।
बीटाडीन गार्गल उपयोग विधि (betadine gargle uses in hindi)
बीटाडीन गार्गल का उपयोग केवल बाहरी तौर पर किया जाता है। बीटाडीन गार्गल की दवा को डॉक्टर की सलाह पर निर्धारित खुराक और अवधि में लेना जरूरी है। बीटाडीन गार्गल को पानी में मिलाकर इस माउथवॉश व त्वचा पर सीधा इस्तेमाल किया जाता है। बीटाडीन गार्गल एंटीसेप्टिक दवा है जो माउथवॉश के रूप में इस्तेमाल करने पर मुंह के भीतर के सभी कीटाणुओं को मारने में सहायक होता है।
बीटाडीन गार्गल के नुकसान ( betadine gargle side effects in hindi )
betadine gargle uses in hindi की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद बीटाडीन गार्गल के नुकसान (betadine gargle side effects in hindi) भी जरूर जान लें। बीटाडीन गार्गल का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर करें तथा इसका आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से बचे।
बीटाडीन गार्गल गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए नुकसानदायक होता है। इसके अलावा किसी रोग के इलाज के दौरान बीटाडीन गार्गल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।