Himalaya Bonnispaz drops uses in hindi ( हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स ) : Himalaya Bonnispaz drops uses in hindi में Himalaya Bonnispaz drops से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। Himalaya Bonnispaz Drops एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के भी किया जा सकता है।
Himalaya Bonnispaz Drops कई प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः उदरशूल के इलाज के लिए किया जाता है। Himalaya Bonnispaz Drops की निर्धारित खुराक का उपयोग करना आवश्यक होता है तथा इसकी खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Himalaya Bonnispaz Drops drops in hindi की विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गयी है –
Himalaya Bonnispaz Drops (बोंनिस्पाज़ ड्रॉप्स ) के घटक
Himalaya Bonnispaz Drops के घटक है –
- अदरक
- अजवाइन
- जीरा
- बिशप्स वीड
Himalaya Bonnispaz Drops (हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स) सेवन विधि
Himalaya Bonnispaz Drops का उपयोग से पूर्व डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। Himalaya Bonnispaz Drops का इस्तेमाल व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है तथा इसकी निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है। Himalaya Bonnispaz Drops बच्चों के लिए है, बच्चों के लिए इसके सेवन के तरीके अलग-अलग हो सकते है। Himalaya Bonnispaz Drops की सेवन विधि की अधिक जानकरी के लिए डॉक्टर से सम्पर्क करें।
Himalaya Bonnispaz Drops के लाभ
- हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स के लाभ उदरशूल से पीड़ित बच्चों के लिए है। उदरशूल को कोलिक भी कहा जाता है जो लगभग डेढ़ महीने के शिशु को होता है। इसमें शिशु लगातार रोते रहता है और बहुत परेशान करता है। उदरशूल के दौरान बच्चों को कब्ज, गार्ड, लैक्टोज इनटॉलेरेंस और माइग्रेन जैसी समस्या होती है। हिमालय बोनिस्पाज़़ ड्रॉप्स के उपयोग की खुराक शिशु को देने से बच्चों में उदरशूल की समस्या तुरंत ठीक हो जाती है।
- हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स का उपयोग पेट की गैस से छुटकारा दिलाने के लिए किया जाता है। हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स में जीरा और अजवाइन जैसे घटक मौजूद होते हैं जो गैस को जल्द ठीक करने में मदद करते है। गैस में होने वाले पेट दर्द, चुभन और बेचैन से आराम पाने के लिए हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
जानें हिमालय यष्टिमधु के फायदे और नुकसान – Himalaya Yashtimadhu।
- अपच की समस्या को दूर करने के लिए हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स काफी उपयोगी मानी जाती है। शिशुओं में दूध न पचने की वजह से अपच की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से वे दूध पीने में बहुत परेशान करता है और लगातार बार-बार रोते रहता है। शिशुओं में अपच की परेशानी को दूर करने में हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स काफी कारगर होता है।
- हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स पेट फूलने की परेशानी में तुरंत आराम दिलाने में मददगार है। बच्चों में पेट फूलने की समस्या गैस की वजह से उत्पन्न होती है। ठंड की वजह से गैस होने लगती है जिससे पेट फूलने लगता है और बच्चे को इससे पेट दर्द और बेचैनी होने लगती है। हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स का उपयोग पेट फूलने की परेशानी को दूर करने के लिए किया जाता है। हिमालय बोनिस्पाज़ ड्रॉप्स में मौजूद आयुर्वेदिक तत्व बच्चों के पेट को स्वस्थ रखने में सहायक होते है।