Charcoal mask cream का उपयोग, फायदे और साइड इफेक्ट्स

5 Min Read
Charcoal mask cream how to use in hindi

Charcoal mask cream how to use in hindi में Charcoal mask cream से संबंधित सभी जानकारियां शामिल हैं। Charcoal mask cream एक प्रकार की क्रीम है जिसका इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने और त्वचा के सौंदर्य को निखारने के लिए किया जाता है। Charcoal mask cream को चारकोल नामक पदार्थ से बनाया जाता है जिसमें मौजूद छोटे-छोटे छिद्र त्वचा की गंदगी को बाहर निकालकर चेहरे को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करने में मदद करते है। Charcoal mask cream how to use in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

चारकोल मास्क क्रीम का उपयोग | Charcoal mask cream how to use in hindi

  • चारकोल मास्क क्रीम का उपयोग (Charcoal mask cream how to use in hindi) करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
  • धो लेने के बाद चेहरे को पोछकर ड्राई यानी सूखा लें।
  • अब चारकोल मास्क क्रीम को हाथों की उँगलियों की सहायता से चेहरे पर अच्छी तरह लगाए लेकिन ध्यान रहे इसे आँख और आईब्रो पर न लगने पाए।
  • चेहरे पर चारकोल मास्क क्रीम को मास्क की तरह लगा लेने के बाद इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • समय पूरा हो जाने के बाद मास्क को सावधानीपूर्वक निकाल लें और यदि मास्क निकालने में परेशानी को रही है तो हल्के हाथ से पानी की सहायता से मास्क निकाल सकते है।
  • चेहरे से चारकोल मास्क क्रीम के मास्क को पूरी तरह निकाल लेने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और मॉइस्चुराइजर को चेहरे पर लगा लें।

चारकोल मास्क क्रीम के फायदे और नुकसान | Charcoal mask cream benefits and side effects in hindi

चारकोल मास्क क्रीम के फायदे (Charcoal mask cream benefits in hindi)

ब्लैकहेड्स

चारकोल मास्क क्रीम के फायदे ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए है। ब्लैकहेड्स त्वचा के अंदर छोटे-छोटे पोर्स होते है जिनके भीतर डेड स्किन सेल्स और ऑयल इकठ्ठा हो जाते है जिसकी वजह से चेहरे पर छोटे-छोटे काले और भूरे तिल नजर आते है। चारकोल मास्क क्रीम को ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए काफी असरदार माना जाता है। चारकोल मास्क क्रीम के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है।

मुंहासे

मुंहासे की समस्या को ठीक करने में चारकोल मास्क क्रीम लाभकारी है। तैलीय त्वचा मुंहासों का प्रमुख कारण है। चेहरे पर मुंहासे होने पर चारकोल मास्क क्रीम का उपयोग करें, चारकोल मास्क क्रीम में मौजूद तत्व त्वचा से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालने में मददगार होते जिससे त्वचा से मुंहासे साफ़ हो जाते है।

गंदगी

त्वचा की गन्दगी को साफ़ करने के लिए चारकोल मास्क क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। प्रदूषण और त्वचा का अच्छी तरह से ध्यान न रख पाने पर त्वचा में कई तरह की गन्दगी बैठ जाती है जिससे त्वचा संबंधी परेशानियां उत्पन्न होने की संभावनाएं बहुत अधिक बढ़ जाती है। चारकोल मास्क क्रीम में गन्दगी को साफ़ करने के गुण पाए जाते है जो त्वचा से गन्दगी को जल्द ही साफ़ करके त्वचा को स्वस्थ्य रखने में मदद करती है।

खूबसूरत त्वचा

चारकोल मास्क क्रीम के फायदे खूबसूरत त्वचा प्रदान करने के लिए है। खूबसूरत यानी बेदाग़, कोमल और चमकदार त्वचा के लिए चारकोल मास्क क्रीम को काफी कारगर माना जाता है। चारकोल मास्क क्रीम के नियमित उपयोग से त्वचा को खूबसूरत बनाया जा सकता है।

जानें रूप सुंदरी क्रीम साइड इफेक्ट्स | उपयोग, फायदे। 

चारकोल मास्क क्रीम के नुकसान (Charcoal mask cream side effects in hindi)

  1. चारकोल मास्क क्रीम का उपयोग (Charcoal mask cream how to use in hindi) के अलावा चारकोल मास्क क्रीम के नुकसान भी जान लें।
  2. चारकोल मास्क क्रीम में अन्य क्रीमों की तरह कुछ विशेष प्रकार के केमिकल पाए जाते है जिसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन और एलर्जी हो सकती है।
  3. चारकोल मास्क क्रीम को त्वचा से अच्छी तरह साफ़ न कर पाने पर त्वचा पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है। चारकोल मास्क क्रीम के मास्क को निकालते समय दर्द महसूस होता है जिससे कई बार त्वचा पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  4. त्वचा संबंधी किसी प्रकार की एलर्जी या रोग होने पर चारकोल मास्क क्रीम का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Share this Article