चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान : चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे और नुकसान कई हैं, फिटकरी या फटकड़ी को अंग्रेजी में alum के नाम से जाना जाता है। फिटकरी प्राकृतिक रूप से पाये जाने वाला कठोर क्रिस्टल कम्पाउंड है, फिटकरी का रासायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट होता है। फिटकरी एक लाभकारी पदार्थ है जिसका उपयोग कई तरीकों से किया जाता है। आयुर्वेद में फिटकरी को एक बहुउपयोगी और अति गुणकारी पदार्थ माना जाता है। Advantages and disadvantages of applying alum on the face in hindi.
चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे
- फिटकरी चेहरे की त्वचा को टाइट करती है यानि की चेहरे पर फिटकरी लगाने से चेहरे की त्वचा में कसावट आती है और चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं। फिटकरी के उपयोग से पहले से पड़ी हुई झुर्रियों को भी कम किया जा सकता है, इससे बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
- चेहरे पर मुँहासे, पिम्पल और एकने को ठीक करने में भी फिटकरी एक कारगर औषधि है। साथ ही फिटकरी आँखों के निचे पड़े काले धब्बे भी दूर कर सकते हैं।
- फिटकरी त्वचा संक्रमण जैसे खुजली, फंगल इन्फेक्शन, जलन, रेडनेस आदि को दूर करती है। फिटकरी को त्वचा पर रब करने से त्वचा पर मौजूद संक्रमण दूर हो जाते हैं।
- त्वचा सम्बन्धी की किसी भी समस्या के दौरान फिटकरी के पानी से नहाने से त्वचा सम्बन्धी समस्यांए दूर होती हैं।
- फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो त्वचा पर होने वाले संक्रमण को दूर करते हैं।
- रगड़ के कारण होने वाले दर्द और जलन को भी फिटकरी दूर करती है।
- साथ ही फिटकरी शरीर की दुर्गन्ध को भी दूर करता है। पसीना त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आता है तो इससे शरीर में बदबू आती है और फिटकरी के पानी से नहाने से त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया दूर हो जाता है जिससे शरीर की दुर्गन्ध दूर होती है।
- सेविंग करने के दौरान कट लग जाने पर फिटकरी घाव भरने, खून को रोकने आदि में कारगर होती है। साथ ही यह किसी भी प्रकार का संक्रमण होने से रोकती भी है क्योंकि फिटकरी में एंटीसेप्टिक एवं एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
- फिटकरी का उपयोग सिर में पड़े जुओं को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
फिटकरी के नुकसान
- फिटकरी को जरुरत से अधिक चेहरे पर लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है।
- फिटकरी को सूंघने से नाक और गले में जलन, खांसी, खरास और सांस लेने में दिक्कत संबंधी ससमय हो सकती है।
- जरुरत से ज्यादा और अधिक समय तक फिटकरी का उपयोग करने से कैंसर और अल्जाइमर आदि समस्या हो सकती हैं।
- गर्भावस्था और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को फिटकरी के सेवन से प्रतिकूल प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।