Cheston cold tablet uses in hindi : cheston cold tablet (चेस्टन शीत टेबलेट) एक प्रकार की दवा है जो मुख्यतः सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, बुखार, छींक आना, आँखों में पानी आना, बलगम और बंद नाक जैसी सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर दी जाती है। डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली cheston cold टैबलेट का समय के अनुसार सेवन करना बेहद जरुरी होता है।
Cheston Cold Tablet लेने का सही तरीका
cheston cold tablet का समय के साथ-साथ और पूरा कोर्स करना जरुरी होता है यदि इसका कोर्स पूरा न किया जाए तो जिन समस्याओं को ठीक करने के लिए आप इन टेबलेट्स का सेवन कर रहे है वे समस्या ठीक नहीं होती है। cheston cold tablet एक प्रभावी और बेहद सुरक्षित दवाई है और इसका डॉक्टर की सलाह पर सही तरीके से सेवन करना बेहद जरुरी होता है। cheston cold tablet लेने के कुछ समय बाद ही यह अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। cheston cold tablet को साबुत निगले इसे कूंटकर या तोड़कर न लें।
Cheston Cold Tablet के उपयोग
- cheston cold tablet का उपयोग बलगम से आने वाली खांसी को दूर करने के लिए किया जा सकता है। cheston cold tablet का सेवन करने से यह सीने में फसे बलगम को पतला करके खांसी को रोकने में मदद करती है।
- cheston cold tablet का उपयोग ठंड लगने से बार-बार आने वाली छींक की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा cheston cold tablet का उपयोग खांसी या छींक आने के दौरान आँखों से पानी आने की समस्या को ठीक करने में मदद करती है।
- cheston cold tablet का उपयोग अधिक नाक बहने और नाक के बंद हो जाने की समस्या को ठीक करने में मदद करता है। बंद नाक और बहती नाक की समस्या में cheston cold tablet लेने की सलाह दी जाती है जो इस समस्या को ठीक करने में बेहद असरदार होती है।
- cheston cold tablet का उपयोग हल्के और ज्यादा बुखार में करना फायदेमंद होता है। cheston cold tablet किसी भी संक्रमण या ठंड से आने वाले बुखार को ठीक करने के लिए दी जाती है जो बुखार को तुरंत ठीक करने में लाभदायक होता है।
- cheston cold tablet का उपयोग सर्दी-जुकाम की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है। सर्दी-जुकाम या सिरदर्द की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लेकर cheton cold tablet जरूर लें। यह दवाई तुरंत असर करके समस्या को ठीक करने में मदद करती है।
Cheston Cold Tablet के साइड इफेक्ट्स ( Cheston Cold Tablet Side Effects in hindi )
यद्यपि cheston cold tablet बेहद सुरक्षित दवा है परन्तु फिर भी इसके कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते है। cheston cold tablet के साइड इफेक्ट्स निम्नलिखित है –
- मतली
- उल्टी
- थकान
- चक्कर आना
- सिरदर्द
- अधिक नींद आना
- शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी होना
- मुंह सूखना
सावधानियां –
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं cheston cold tablet का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। cheston cold tablet लिवर और किडनी के लिए हानिकारक नहीं होती है परन्तु कुछ दशाओं में इसका हृदय पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान cheston cold tablet लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
जानें किशमिश और शहद के फायदे – पुरुषों की सेक्सुअल प्रॉब्लम करे दूर।