combiflam tablet uses in hindi : जानें कॉम्बीफ्लेम टैबलेट के उपयोग ( combiflam tablet uses in hindi ), combiflam एक प्रकार की दवाई है जिसे डॉक्टर द्वारा मुख्यतः बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द की समस्या होने पर दी जाती है। combiflam tablet डॉक्टर व्यक्ति की समस्या, आयु और लिंग के अनुसार देते है जिसका पूरा कोर्स करना बेहद जरुरी होता है। बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द के अलावा भी combiflam tablet का इस्तेमाल कई समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है जिनका विवरण आगे दिया गया है।
कॉम्बिफ्लेम टेबलेट के फायदे और उपयोग ( Combiflam tablet benefits and uses in hindi )
- combiflam tablet का बुखार, सिरदर्द और बदन में दर्द की समस्या को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह पर combiflam tablet का उपयोग करना लाभदायक होता है
- combiflam tablet का इस्तेमाल घुटनों और जोड़ो के दर्द को दूर करने के लिए किया जाता है। combiflam पेन किलर के रूप में कार्य करती है जिसके इस्तेमाल से घुटनों और जोड़ो के दर्द में राहत मिलती है।
- combiflam tablet का इस्तेमाल ऑस्टियो अर्थराइटिस के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है। ऑस्टियोअर्थराइटिस में होने वाले दर्द और सूजन की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर द्वारा combiflam tablet दी जाती है।
- combiflam tablet का इस्तेमाल दांत दर्द की समस्या को दूर करने के लिए किया जा सकता है। दांत दर्द की समस्या होने पर combiflam tablet का उपयोग करने से दांत दर्द ठीक हो जाता है। इसके अलावा combiflam tablet रूमेटाइड अर्थराइटिस की समस्या के लिए भी फायदेमंद होती है।
- combiflam tablet का उपयोग मांसपेशियों के दर्द को ठीक करने में भी फायदेमंद होती है। मांसपेशियों में दर्द के दौरान डॉक्टर द्वारा combiflam tablet का उपयोग करने से दर्द में राहत मिलती है। इसके अलावा गाउट की समस्या को दूर करने के लिए भी combiflam tablet का उपयोग करना लाभदायक होता है।
- combiflam tablet का उपयोग करना गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए और अगर वे करना भी चाहती है तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें। गर्भवती महिलाओं में combiflam tablet के सेवन से यदि कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो उन्हें इसका सेवन करना तुरंत छोड़ देना चाहिए। इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाओं में भी combiflam tablet के दुष्प्रभाव हो सकते है।
- combiflam tablet का इस्तेमाल किडनी के रोगियों के लिए लाभदायक होता है। किडनी के रोगियों में combiflam tablet हानिकारक प्रभाव बहुत कम होता है और यदि समस्या हो तो दवा का सेवन करना बंद कर दें।
- combiflam tablet हृदय के रोगियों के लिए फायदेमंद हो सकती है। लेकिन हृदय के रोगियों को डॉक्टर की सलाह लेकर ही combiflam tablet का सेवन करना चाहिए। ह्रदय के रोगियों में combiflam tablet का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है।
- combiflam tablet का हानिकारक प्रभाव लिवर के लिए बहुत कम होता है। यदि लिवर के रोगियों को combiflam tablet के सेवन से अधिक परेशानी होती हो तो इसका सेवन करना रोक सकते है।
- combiflam tablet गठिया के रोगियों के लिए भी लाभकारी होती है। गठिया के दौरान होने वाले जोड़ो के दर्द को ठीक करने के लिए combiflam tablet लेने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को दूर करने के लिए भी combiflam tablet का उपयोग करना लाभदायक होता है।
combiflam tablet के साइड इफेक्ट्स –
- कब्ज (constipation)
- अपच (indigestion)
- मतली (Nausea)
- पेट में एसिड (Acid or sour stomach)
- हार्टबर्न (Heartburn)
- पेट असहजता (Abdominal discomfort)
सावधानियां –
किसी विशेष रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान combiflam tablet का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। बिना डॉक्टर की सलाह से इस दवा का सेवन करना हानिकारक हो सकता है। गुर्दे की बीमारी, लिवर रोग, कार्डियक अरेस्ट, मतली, उल्टी, जठरांत्र में रक्तस्राव व किसी भी एलर्जी में combiflam tablet का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें। combiflam tablet का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से चक्कर आ सकते है। इसलिए इसके सेवन के बाद कुछ देर आराम करना बेहद जरूरी होता है।
जानें Zandu Nityam Tablet uses in Hindi – झंडू नित्यम टैबलेट।