Dabur honitus hot sip how to use in hindi : Dabur honitus hot sip how to use in hindi में Dabur honitus hot sip से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। Dabur honitus hot sip एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के भी किया जा सकता है। Dabur honitus hot sip कई प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः खांसी के इलाज के लिए किया जाता है।
Dabur honitus hot sip की निर्धारित खुराक के इस्तेमाल से काफी अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। Dabur honitus hot sip की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार तय की जाती है। Dabur honitus hot sip how to use in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
डाबर हनीटस सिरप के घटक | Dabur honitus hot sip ingredients
डाबर हनीटस सिरप के घटक (Dabur honitus hot sip ingredients) है –
- काली मिर्च
- अदरक
- तुलसी
- शहद
- शंखपुष्पी
- कान्ताकारी
- शुंठी
डाबर हनीटस सिरप का उपयोग | Dabur honitus hot sip how to use in hindi
डाबर हनीटस सिरप के अच्छे परिणामों के लिए डाबर हनीटस सिरप की निर्धारित खुराक का उपयोग करें। डाबर हनीटस सिरप का उपयोग (Dabur honitus hot sip how to use in hindi) वयस्क, बुजुर्ग और बच्चों के लिए है। डाबर हनीटस सिरप का इस्तेमाल काढ़े के रूप में किया जाता है। डाबर हनीटस सिरप पाउडर के रूप में होता है जिसकी पर्याप्त मात्रा को गुनगुने पानी में डालकर इसका काढ़ा बनाकर सेवन किया जाता है। डाबर हनीटस सिरप की पर्याप्त मात्रा का ही सेवन करें आवश्यकता से अधिक सेवन न करें। बच्चों को डाबर हनीटस सिरप की कम मात्रा का ही सेवन करना चाहिए।
डाबर हनीटस सिरप के फायदे और नुकसान | Dabur honitus hot sip benefits and side effects in hindi
डाबर हनीटस सिरप के फायदे ( Dabur honitus hot sip benefits in hindi)
खांसी
डाबर हनीटस सिरप के फायदे खांसी को दूर करने के लिए है। खांसी एक सामान्य समस्या है जिसका कारण ठंड लगना या संक्रमण हो सकता है। खांसी के उपचार के लिये डाबर हनीटस सिरप को काफी कारगर माना जाता है। डाबर हनीटस सिरप का काढ़ा बनाकर खांसी के दौरान पिएं इससे खांसी से तुरंत छुटकारा मिलने में मदद मिलती है।
गले में दर्द
गले में दर्द की समस्या को दूर करने में डाबर हनीटस सिरप सहायक है। गले में दर्द के कारण जुकाम, फ्लू, खसरा और काली खांसी को सकती है। गले में खिचखिच, जलन और निगलने में दर्द होने की समस्या गले में दर्द के दौरान देखी जा सकती है। डाबर हनीटस सिरप को गले में दर्द को ठीक करने के लिए उपयोगी माना जाता है। गले में दर्द होने पर डाबर हनीटस सिरप का काढ़ा बनाकर सेवन करें इससे गले में दर्द में राहत मिलेगी।
सर्दी-जुकाम
सर्दी जुकाम को ठीक करने के लिए डाबर हनीटस सिरप का उपयोग करना चाहिए। सर्दी जुकाम ठंड की वजह से होने वाली एक सामान्य परेशानी है। नाक बहना, बंद नाक, छींके आना सर्दी-जुकाम के प्रमुख लक्षण है। डाबर हनीटस सिरप के इस्तेमाल से सर्दी जुकाम को ठीक किया जा सकता है। सर्दी-जुकाम होने पर डाबर हनीटस सिरप का इस्तेमाल करें इससे फायदा होगा।
गले में खराश
डाबर हनीटस सिरप के फायदे (Dabur honitus hot sip benefits) गले में खराश की परेशानी को दूर करने के लिए है। गले में खराश होने का कारण ठंड और संक्रमण हो सकता है जिसे दूर करने के लिए डाबर हनीटस सिरप को बेहद असरदार माना जाता है। गले में खराश होने पर डाबर हनीटस सिरप का उपयोग करें इससे लाभ होगा।
जानें पतंजलि प्रदरसुधा सिरप के फायदे – Patanjali Pradarsudha Syrup।
डाबर हनीटस सिरप के नुकसान (Dabur honitus hot sip side effects in hindi)
डाबर हनीटस सिरप का उपयोग (Dabur honitus hot sip how to use in hindi) जानने के अलावा डाबर हनीटस सिरप के नुकसान भी जान लें। यद्यपि डाबर हनीटस सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके इस्तेमाल से अधिक नुकसान नहीं देखे जा सकते है। डाबर हनीटस सिरप का आवश्यकता से अधिक उपयोग न करें इससे शरीर को नुकसान हो सकता है। किसी विशेष रोग या एलर्जी के दौरन डाबर हनीटस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।