डाबर महायोगराज गुग्गुल के फायदे ( Dabur mahayograj guggulu ke fayde ) : डाबर महायोगराज गुग्गुल के फायदे कई होते है। डाबर महायोगराज गुग्गुल एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः गठिया बाय और मांसपेशियों के दर्द के उपचार के लिए किया जाता है।
गुग्गुल एक प्रकार का पेड़ है जिससे प्राप्त गोंद को गुग्गुल कहा जाता है, गुग्गुल कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।
गुग्गुल का अन्य भाषाओं में नाम
गुग्गुल को हिंदी भाषा में गूगल व गुग्गुल और अंग्रेजी में गम गुग्गल कहा जाता है। इसके अलावा गुग्गुल को संस्कृत में गुग्गुल, देवधूप, जटायु व कौशिक, कन्नड़ में गुग्गुल, गुजराती में गुगल, तेलुगु में गुग्गुल चेट्टा, तमिल मैशाक्षी व गुक्कुलु, मराठी में गुग्गुल, बंगाली में गुग्गुल व मुकुल और नेपाली में गोकुल धूप कहा जाता है।
गुग्गुल के खेती
गुग्गुल की खेती शुष्क और पथरीले क्षेत्रों में की जाती है। भारत में गुग्गुल की खेती मुख्यतः राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश और आसाम में की जाती है।
डाबर महायोगराज गुग्गुल के सेवन का तरीका
डाबर महायोगराज गुग्गुल की एक से दो गोली का सेवन गर्म पानी के साथ खाना खाने के बाद किया जाना चाहिए। दिन में तीनों समय खाना खाने के बाद गुग्गुल गोली का सेवन किया जा सकता है। डाबर महायोगराज गुग्गुल का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह भी ले सकते है। डाबर महायोगराज गुग्गुल का सेवन ठंडे पानी के साथ नहीं करना चाहिए। इसके अलावा गुग्गुल गोली का सेवन करने के बाद ठंडी, चटपटी और तैलीय चीजों से परहेज करना चाहिए।
डाबर महायोगराज गुग्गुल के फायदे ( Benefits of Mahayograj Guggulu in hindi )
- डाबर महायोगराज गुग्गुल का इस्तेमाल गठिया के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, डाबर महायोगराज गुग्गुल वात को कम करने में बेहद मददगार होता है। गठिया के दौरान होने वाले जोड़ो के दर्द और सूजन को कम करने के लिए डाबर महायोगराज गुग्गुल का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है। सामान्य जोड़ो के दर्द और सूजन को भी डाबर महायोगराज गुग्गुल के इस्तेमाल से कम किया जा सकता है।
- डाबर महायोगराज गुग्गुल आँखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है, आँखों से संबंधित रोगों को ठीक करने के लिए डाबर महायोगराज गुग्गुल का सेवन करना बेहद लाभदायक होता है।
- डाबर महायोगराज गुग्गुल का इस्तेमाल पेट संबंधी विकारों को ठीक करने के लिए किया जाता है, गुग्गुल का नियमित रूप से सेवन करने से उदर, अपच, एसिडिटी और खट्टी डकार से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा कब्ज की समस्या को खत्म करने के लिए भी गुग्गुल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- डाबर महायोगराज गुग्गुल डायबिटीज के रोगियों के लिए बहुत लाभकारी होता है, डाबर गुग्गुल में पाए जाने वाले पोषक तत्व रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करते है जिससे डायबिटीज में होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है। इसके अलावा डाबर महायोगराज गुग्गुल का इस्तेमाल अस्थमा के रोगियों के लिए भी लाभकारी होता है।
- इसके अलावा डाबर महायोगराज गुग्गुल त्वचा के लिए भी काफी हितकारी होता है, गुग्गुल का इस्तेमाल करने से कील, मुहांसे और अन्य त्वचा संबंधी रोगों से बचा जा सकता है।
जानें डाबर तुलसी ड्रॉप्स के फायदे – इम्युनिटी बूस्टर।
- डाबर महायोगराज गुग्गुल का इस्तेमाल हड्डियों के लिए भी अच्छा होता है, हड्डियों के फ्रैक्चर हो जाने पर डाबर गुग्गुल का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है, गुग्गुल में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों की कमजोरी को दूर करके मजबूती प्रदान करने में मदद करता है।
- डाबर महायोगराज गुग्गुल बवासीर की समस्या को दूर करने में भी प्रभावी होता है, बवासीर की समस्या को ठीक करने के लिए गुग्गुल की गोलियों का नियमित रूप से सेवन करने से बवासीर की समस्या को खत्म किया सकता है।
- डाबर महायोगराज गुग्गुल का इस्तेमाल घावों को भरने के लिए किया जा सकता है, गुग्गुल का साथ नियमित रूप से सेवन करने से यह घावों को भरने में मदद करता है। इसके अलावा गुग्गुल का इस्तेमाल मोटापे की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।
- डाबर महायोगराज गुग्गुल गर्भाशय से संबंधित समस्याओं को दूर करने के में भी लाभकारी होता है, डाबर महायोगराज गुग्गुल में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो वात एवं पित्त के दोषों को दूर करके गर्भाशय में होने वाली समस्याओं को दूर करने में मदद करते है।
जानें डाबर गिलोय घनवटी के फायदे और नुकसान – Dabur Giloy Ghanvati।