Dashmool kwath uses in hindi में Dashmool kwath से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। Dashmool kwath एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के भी किया जा सकता है। Dashmool kwath बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः कमजोरी के उपचार के लिए किया जाता है।
Dashmool kwath की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Dashmool kwath की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है। Dashmool kwath uses in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
दशमूल क्वाथ के घटक
दशमूल क्वाथ के घटक है –
- दशमूल
- गोखरू
- धाय के फूल
- बेलगिरी
दशमूल क्वाथ का उपयोग ( Dashmool kwath uses in hindi)
दशमूल क्वाथ के फायदे और नुकसान जानने से पहले दशमूल क्वाथ का उपयोग (Dashmool kwath uses in hindi) जान लें। दशमूल क्वाथ के अच्छे परिणामों के लिए दशमूल क्वाथ की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है। दशमूल क्वाथ का उपयोग वयस्क और बुजुर्गों के लिए है। दशमूल क्वाथ की खुराक दिन में किसी भी समय ली जा सकती है। दशमूल क्वाथ काढ़े के रूप में होता है जिसका सेवन गरम पानी के साथ किया जाना चाहिए। दशमूल क्वाथ की खुराक दिन में तीन बार ली जानी चाहिए। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए दशमूल क्वाथ सुरक्षित है। दशमूल क्वाथ की खुराक की अवधि व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार तय की जाती है।
दशमूल क्वाथ के फायदे और नुकसान ( Dashmool kwath benefits and side effects in hindi )
दशमूल क्वाथ के फायदे ( Dashmool kwath benefits in hindi )
कमजोरी
दशमूल क्वाथ के फायदे कमजोरी को दूर करने में है। कमजोरी एक सामान्य समस्या है जो अधिकांश लोगों में देखी जा सकती है। अधिक थकान लगना, चक्कर, बेहोशी और किसी भी कार्य को करने में असमर्थ हो जाना कमजोरी के प्रमुख लक्षण है। दशमूल क्वाथ कमजोरी को खत्म करने में बेहद असरदार होता है। दशमूल क्वाथ की निर्धारित खुराक के उपयोग से कमजोरी से छुटकारा पाया जा सकता है।
अनिद्रा
अनिद्रा की परेशानी को खत्म करने में दशमूल क्वाथ सहायक है। अनिद्रा से तात्पर्य नींद न आने से है। तनाव, सोने की ख़राब आदत, अधिक समय तक स्क्रीन के संपर्क में रहना ये सभी अनिद्रा के प्रमुख कारण है। दशमूल क्वाथ को अनिद्रा की समस्या को दूर करने में सहायक माना जाता है। दशमूल क्वाथ में ऐसे तत्व पाए जाते है जो मानसिक तनाव को दूर करने में मददगार होते है जिससे आरामदायक नींद आने में मदद मिलती है। दशमूल क्वाथ के उपयोग से अनिद्रा की परेशानी खत्म हो जाती है।
तनाव और चिंता
दशमूल क्वाथ का उपयोग ( Dashmool kwath uses in hindi ) तनाव और चिंता को दूर करने के लिए किया जाता है। तनाव ज्यादातर लोगों में देखी जाने वाला एक मानसिक विकार है जिसके प्रभाव से नींद न आना, कमजोरी, एकाग्रता में कमी, स्मरणशक्ति में कमी, सिरदर्द जैसी कई परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। दशमूल क्वाथ को तनाव और चिंता को दूर करने में काफी प्रभावी माना जाता है। तनाव और चिंता से ग्रस्त लोगों को दशमूल क्वाथ का सेवन करना चाहिए।
कमर दर्द
कमर दर्द के उपचार के लिए दशमूल क्वाथ कारगर है। कमर दर्द एक आम समस्या है, कमर दर्द के दौरान कमर में दर्द, ऐंठन और पीठ तक खिंचाव महसूस होता है। दशमूल क्वाथ को कमर दर्द को ठीक करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। दशमूल क्वाथ का नियमित रूप से सेवन करने से कमर दर्द ठीक हो जाता है।
भूख न लगना
दशमूल क्वाथ को भूख न लगने की परेशानी को दूर करने के लिए उपयोगी माना जाता है। खाना खाने की इच्छा न होना भूख न लगने की समस्या कहलाती है। भूख न लगने के कई शारीरिक एवं मानसिक कारण होते है जिनसे छुटकारा दिलाने के दशमूल क्वाथ का सेवन किया जाता है। दशमूल क्वाथ के सेवन से भूख बढ़ने में मदद मिलती है।
याददाश्त खोना
Dashmool kwath ke fayde aur nuksan – दशमूल क्वाथ के फायदे याददाश्त खोने वाले मरीजों के लिए है। याददाश्त खोने का मतलब अपने कल्पनाओं, अनुभव या विचारों को याद न कर पाना है। उलझन, डिप्रेशन, योजना बनाने में कठिनाई, चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं याददाश्त खोने के दौरान उत्पन्न होती है। दशमूल क्वाथ को याददाश्त खोना के इलाज के लिए उपयोगी माना जाता है।
जानें पतंजलि अर्जुन क्वाथ के फायदे और नुकसान – Patanjali Arjun Kwath।
दशमूल क्वाथ के नुकसान ( Dashmool kwath side effects in hindi )
दशमूल क्वाथ का उपयोग जानने के अलावा दशमूल क्वाथ के नुकसान भी अवश्य जान लें। यद्यपि दशमूल क्वाथ एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके अधिक नुकसान नहीं देखे जाते है लेकिन आवश्यकता से अधिक दशमूल क्वाथ का सेवन करना या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से शरीर को नुकसान हो सकता है। किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान दशमूल क्वाथ का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।