Dolo 650 uses in hindi : जानें Dolo 650 uses in hindi में, डोलो 650 एक दवा है जिसका इस्तेमाल सामान्यतः दर्द एवं बुखार को ठीक करने के लिए किया जाता है। डोलो 650 के उपयोग से सिरदर्द, बदन दर्द, दांत दर्द और सामान्य सर्दी, जुकाम जैसी कई समस्याओं को ठीक किया जा सकता है।
डोलो 650 डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एक बेहद लाभकारी दवाई है जिसका इस्तेमाल आप डॉक्टर के द्वारा बताए गए नियमों के अनुसार कर सकते हैं। डोलो 650 दवा का कोर्स डॉक्टर की सलाह पर नियमित रूप से पूरा करना आवश्यक होता है।
डोलो 650 के फायदे और उपयोग ( Benefits and uses of Dolo 650 in hindi )
- डोलो 650 शरीर में बुखार और दर्द को उत्पन्न करने वाले केमिकल को कम में मदद करता है। जिसके इस्तेमाल से सिरदर्द, माइग्रेन, तंत्रिका दर्द, दांत दर्द, गले में खराश, मासिक धर्म का दर्द, मांसपेशियों का दर्द और जोड़ो के दर्द से राहत मिलती है।
- डोलो 650 इन सभी समस्याओं को ठीक करने के लिए डॉक्टर्स द्वारा सबसे अधिक दी जाने वाली दवाइयों में से एक है। दर्द और बुखार को दूर करने के लिए डोलो 650 लगभग सभी दवाइयों में से सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। डोलो 650 को सही खुराक में लेना बेहद जरुरी होता है, इसका कोर्स अधूरा रह जाने पर समस्या फिर से उत्पन्न हो सकती है लेकिन ध्यान रहे जरूरत से ज्यादा डोलो 650 का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
- डोलो 650 का इस्तेमाल गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं में होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। अधिकांशतः गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं दर्द की समस्या होने पर डोलो 650 का इस्तेमाल किया करती है क्योंकि यह दर्द तो तुंरत दूर करने में मदद करता है। यद्यपि गर्भवती महिलाओं के दर्द को कम करने में डोलो 650 बेहद फायदेमंद होती है परन्तु इसके इस्तेमाल से शिशु के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
- मासिक धर्म के दौरान होने वाले पेट दर्द को ठीक करने के लिए भी डोलो 650 का उपयोग करना बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा मासिक धर्म के दौरान पैरों में दर्द, घुटनों में दर्द आदि को दूर करने के लिए भी डोलो 650 का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
- डोलो 650 को अपने डॉक्टर की सलाह लेकर ही इस्तेमाल करें। लिवर, किडनी या रक्त को पतला बनाने वाली दवाइयों के सेवन के दौरान डोलो 650 का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। डोलो 650 को निगल कर खाए इसे तोड़कर या कुचलकर न लें।
डोलो 650 के नुकसान ( side effects of Dolo 650 in hindi )
- डोलो 650 का नियमित रूप से इस्तेमाल न करने पर पेट में दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- इसके अलावा डोलो 650 का इस्तेमाल करने से मिचली आना व उल्टी आने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।
जानें Cheston Cold Tablet के उपयोग – Cheston Cold Tablet uses in hindi।