Evion 400 uses in hindi – उपयोग, फायदे और नुकसान

5 Min Read
Evion 400 uses in hindi - उपयोग, फायदे और नुकसान

evion 400 uses in hindi : evion 400 uses in hindi में evion 400 से संबंधित सभी जानकारियां शामिल हैं। evion 400 एक दवा है जो कैप्सूल के रूप में होती है। evion 400 को डॉक्टर की सलाह पर लिया जाता है जिसका उपयोग मुख्यतः शरीर में विटामिन ई की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

evion 400 की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है तथा evion 400 की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरूरी होता है। evion 400 uses in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

evion 400 के उपयोग (evion 400 uses in hindi)

evion 400 की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करना जरुरी होता है। evion 400 बुजुर्ग, वयस्क, किशोर (13 से 18 वर्ष) और बच्चों (2 से 12 वर्ष) के लिए है। evion 400 की खुराक कभी भी ली जा सकती है बुजुर्गों व  वयस्कों के लिए इसकी अधिकतम मात्रा 1600 iu और किशोर और बच्चों के लिए इसकी अधिकतम मात्रा 1 units/kg हो सकती है। evion 400 की कैप्सूल दिन में 1 बार ली जानी चाहिए। evion 400 की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।

evion 400 कैप्सूल के फायदे (evion 400 benefits in hindi)

विटामिन ई की कमी 

evion 400 के उपयोग से शरीर में विटामिन ई की कमी को पूरा किया जा सकता है। शरीर में विटामिन ई की कमी होने पर कई शारीरिक एवं मानसिक रोगों से बचा जा सकता है। evion 400 की निर्धारित खुराक का सेवन करके शरीर में विटामिन ई की कमी पूरी हो जाती है। शरीर में विटामिन ई की कमी होने पर evion 400 का सेवन करें इससे फायदा होगा।

सिकल सेल रोग

सिकल सेल की बीमारी को ठीक करने में evion 400 काफी असरदार है। सिकल सेल कई तरह की बीमारियों का एक समूह होता है जो मुख्यतः रक्त में मौजूद हीमोग्लोबिन को प्रभावित करता है। सिकल सेल बीमारी में पीलिया, एनीमिया जैसी बहुत सी बीमारियां शामिल होती है जिनके इलाज के लिए evion 400 का इस्तेमाल किया जाना लाभकारी माना जाता है। evion 400 के सेवन से सिकल सेल की बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।

पोषण की कमी

evion 400 कैप्सूल के फायदे शरीर में पोषण की कमी को पूरा करने के लिए है। संतुलित आहार की कमी और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कई घातक बीमारियां जन्म लेती है जिसकी वजह से व्यक्ति को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। evion 400 की नियमित खुराक का सेवन करके शरीर में पोषण की कमी को पूरा करके कई बीमारियों से बचा जा सकता है। कैंसर जैसे घातक रोगों से भी सुरक्षित रहने के लिए evion 400 कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है।

अल्जाइमर रोग

evion 400 के उपयोग से अल्जाइमर रोग को ठीक किया जा सकता है। अल्जाइमर रोग एक फैलने वाला रोग है जिसकी वजह से बहुत से मानसिक रोग उत्पन्न हो जाते है। अल्जाइमर रोग के दौरान बौद्धिक क्षमता के साथ मस्तिष्क की कार्यक्षमता में भी कमी आने लगती है। इसके अलावा evion 400 के उपयोग से ह्रदय रोंगो से भी बचा जा सकता है।

त्वचा

evion 400 के फायदे त्वचा के लिए है। evion 400 में विटामिन ई की भरपूर मात्रा पाई जाने के साथ एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो त्वचा के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है। त्वचा को स्वस्थ और रोग मुक्त रखने के लिए डॉक्टर की सलाह पर evion 400 का उपयोग किया जाता है। evion 400 त्वचा की डेड सेल्स को खत्म करने में मदद करता जिससे त्वचा स्वस्थ होने के साथ खूबसूरत भी हो जाती है।

जानें Unienzyme tablet uses in hindi

evion 400 के नुकसान ( evion 400 side effects in hindi )

evion 400 uses in hindi और evion 400 benefits in hindi जानने के अलावा evion 400 side effects in hindi की जानकारी भी अवश्य जान लें। evion 400 का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से पेट संबंधी समस्याएं, त्वचा इन्फेक्शन, सिरदर्द, बदन दर्द जैसी बहुत सी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान evion 400 कैप्सूल का सेवन करने से बचे या डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका सेवन करें।

Share this Article