Fentozac capsule how to use in hindi (फ़ेजोज़ैक कैप्सूल) : Fentozac capsule how to use in hindi में Fentozac capsule से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। Fentozac capsule एक प्रकार की दवा है जिसका उपयोग डॉक्टर की सलाह अनुसार किया जाता है। Fentozac capsule का इस्तेमाल मुख्यतः योनि फंगल इंफेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है और इसे वेजाइनल कैप्सूल भी कहा जाता है।
Fentozac capsule की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Fentozac capsule की निर्धारित खुराक के उपयोग से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। Fentozac capsule how to use in hindi और Fentozac capsule benefits and side effects की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल कैसे काम करती है
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल का उपयोग योनि फंगल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है तथा यह एक एंटी फंगल दवा के रूप में कार्य करती है। फ़ेजोज़ैक कैप्सूल में मौजूद एंटी फंगल तत्व फंगल से बनी कोशिका को खत्म करते है और उनके विकास को रोकने में मदद करते है। फ़ेजोज़ैक कैप्सूल फंगल संक्रमण को इस तरह से रोक देते है जिससे संक्रमण और अधिक न बढ़ पाए।
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के इस्तेमाल करने का तरीका | Fentozac capsule how to use in hindi
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के बेहतर परिणामों के लिए फ़ेजोज़ैक कैप्सूल की निर्धारित खुराक का उपयोग करें। फ़ेजोज़ैक कैप्सूल का उपयोग (Fentozac capsule how to use in hindi) वयस्क महिलाओं के लिए है। फ़ेजोज़ैक कैप्सूल को कब और कैसे इस्तेमाल करना है यह डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है। फ़ेजोज़ैक कैप्सूल का उपयोग करने से पहले योनि को अच्छी तरह से धोकर सूखा लें। अब पीठ के बल लेटकर कैप्सूल को धीरे-धीरे योनि के भीतर डालने का प्रयास करें।
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के फायदे और नुकसान | Fentozac capsule benefits and side effects in hindi
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के फायदे (Fentozac capsule benefits in hindi)
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के फायदे योनि इंफेक्शन के इलाज के लिए है। योनि फंगल इंफेक्शन योनि में फंगल नामक कवक के दुष्प्रभावों के कारण होता है। योनि में खुजली लगना, जलन, गाढ़ा स्राव निकलना, पेशाब करने में जलन होना फंगल इंफेक्शन के मुख्य लक्षण है। फ़ेजोज़ैक कैप्सूल को योनि फंगल इंफेक्शन के इलाज के लिए काफी प्रभावी माना जाता है। फ़ेजोज़ैक कैप्सूल की निर्धारित खुराक के इस्तेमाल से योनि फंगल इंफेक्शन से निजात पाया जा सकता है।
फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के नुकसान ( Fentozac capsule side effects in hindi)
- फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स नहीं देखे जाते है क्योंकि इसका इस्तेमाल डॉक्टर से परामर्श लेकर किया जाता है लेकिन कुछ स्थितियों में फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स हो सकते है।
- फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के इस्तेमाल से योनि में खुजली और जलन हो सकती है।
- गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं में फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के दुष्प्रभाव देखे जा सकते है इसीलिए इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
- फ़ेजोज़ैक कैप्सूल बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखे।
- फ़ेजोज़ैक कैप्सूल के उपयोग से किसी तरह के साइड इफेक्ट्स होने पर इसका उपयोग करना तुरंत बंद कर लें।
- किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान फ़ेजोज़ैक कैप्सूल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।