हमदर्द माजून फलासफा के फायदे और नुकसान ( hamdard majun falasfa ke fayde aur nuksan ) : हमदर्द माजून फलासफा के फायदे कई होते हैं। हमदर्द माजून फलासफा ( hamdard majun falasfa ) एक यूनानी आयुर्वेदिक दवा है जिसे डॉक्टर की सलाह के अलावा बिना के पर्चे के भी प्राप्त किया जा सकता है। हमदर्द माजून फलासफा अनेक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः गुर्दे के विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है।
हमदर्द माजून फलासफा के फायदे और नुकसान ( Benefits and Harms of Hamdard Majun Falasfa in hindi )
हमदर्द माजून फलासफा की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार लेने की सलाह दी जाती है तथा इसकी नियमित खुराक लेना जरूरी होता है। हमदर्द माजून फलासफा के फायदे की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
हमदर्द माजून फलासफा के घटक
- चित्रक
- आंवला
- अंगूर
- काली मिर्च
- कैमोमाइल
- चिलगोजा
हमदर्द माजून फलासफा की सेवन विधि
हमदर्द माजून फलासफा की नियमित खुराक लेना जरूरी होता है। हमदर्द माजून फलासफा वयस्कों के लिए है। हमदर्द माजून फलासफा की खुराक खाना खाने के बाद दूध के साथ लिया जाता है। हमदर्द माजून फलासफा की अधिकतम मात्रा 5 ग्राम तक ली जा सकती है इसके अलावा इसे दिन में दो बार लिया जा सकता है।
हमदर्द माजून फलासफा के फायदे ( Benefits of Hamdard Majun Falasfa in hindi )
- हमदर्द माजून फलासफा के फायदे गुर्दे (किडनी) से जुड़ी बीमारियों के लिए है। गुर्दे से संबंधित बीमारियों के इलाज में हमदर्द माजून फलासफा के उपयोग की सलाह दी जाती है तथा हमदर्द माजून फलासफा को गुर्दे की बीमारियों को ठीक करने के लिए विश्वसनीय दवा मानी जाती है। हमदर्द माजून फलासफा में मौजूद त्वत गुर्दे में दर्द, खराबी जैसे विकारों को ठीक करने में सहायक होते है।
- हमदर्द माजून फलासफा जोड़ों में दर्द को ठीक करने में काफी हितकारी है। जोड़ों के दर्द से पीड़ित रोगियों को हमदर्द माजून फलासफा का इस्तेमाल करना चाहिए। जोड़ों में दर्द होने पर अकड़न तथा जोड़ों की गतिशीलता में कमी आ जाती है जिसकी वजह से व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमदर्द माजून फलासफा में मौजूद पोषक तत्व जोड़ों को मजबूती प्रदान करके जोड़ों के दर्द को तुरंत कम करने में मदद करते है।
- हमदर्द माजून फलासफा के फायदे मूत्र असंयमिता के लिए होते है। मूत्र असंयमिता एक ऐसी समस्या है जिसमें व्यक्ति चाहकर भी पेशाब नहीं रोक पाता है और इस वजह से उसे बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है। हमदर्द माजून फलासफा के उपयोग से मूत्र असंयमिता रोग से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा हमदर्द माजून फलासफा पेशाब में दर्द की परेशानी को दूर करने में सहायक है।
- पाचन शक्ति को मजबूती प्रदान करने में हमदर्द माजून फलासफा लाभकारी होता है। पाचन संबंधी रोगों को दूर करने में हमदर्द माजून फलासफा का सेवन करना चाहिए इससे न केवल पाचन तंत्र स्वस्थ होता है बल्कि पाचन शक्ति भी मजबूत होती है।
- हमदर्द माजून फलासफा यौन संबंधी रोगों को ठीक करने में भी काफी मददगार है। हमदर्द माजून फलासफा के सेवन से वीर्य कमी और यौन संबंधी अन्य विकारों से बचा जा सकता है। इसके अलावा यूरीन सिस्टम को मजबूती प्रदान करने में भी हमदर्द माजून फलासफा कागर है इसलिए इसका नियमित रूप से सेवन करें।
जानें बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे – Baidyanath Dashmularishta।
हमदर्द माजून फलासफा के नुकसान ( Harms of Hamdard Majun Falasfa in hindi )
हमदर्द माजून फलासफा के फायदे होने के अलावा हमदर्द माजून फलासफा के नुकसान भी देखे जा सकते है। हमदर्द माजून फलासफा की नियमित खुराक न लेने पर यह जल्द असर नहीं करती है। हमदर्द माजून फलासफा का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से यह स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है इससे पेट में दर्द और जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा किसी रोग के इलाज के दौरान हमदर्द माजून फलासफा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
सावधानियां –
हमदर्द माजून फलासफा के सेवन से पहले कुछ सावधानियां जरूर जान लें। हमदर्द माजून फलासफा केवल वयस्क और कुछ हद तक बुजुर्गों के लिए है इसे बच्चों से दूर रखे। हमदर्द माजून फलासफा के उपयोग के दौरान संतुलित एवं पौष्टिक आहार लें तथा पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिए। हमदर्द माजून फलासफा का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए, डॉक्टर की सलाह के बिना हमदर्द माजून फलासफा शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है।