How to use Conditioner in hindi : How to use Conditioner in hindi में Conditioner से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। बालों में शैंपू करने के बाद Conditioner का इस्तेमाल किया जाता है, Conditioner का उपयोग मुख्यतः बालों को स्वस्थ्य और नरम बनाने के किया जाता है।
शैंपू करने के बाद बालों और त्वचा से तेल, मृत कोशिकाएं, गंदगी सभी अच्छी तरह से निकल जाती है लेकिन शैंपू करने के बाद बालों में क्यूटिकल परत जो बालों को मजबूत और सॉफ्ट रखने में मदद करती है उसमें सूजन आ जाती है जिसकी वजह से बाल झड़ने और खुरदुरे हो जाते है।
Conditioner के इस्तेमाल से बालों की क्यूटिकल परत में आने वाली सूजन खत्म हो जाती है और बाल मजबूत और बेहद सॉफ्ट रहते है। How to use Conditioner in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
हेयर कंडीशनर लगाने का तरीका | How to use Conditioner in hindi
कंडीशनर के फायदे जानने से पहले कंडीशनर लगाने का तरीका (How to use Conditioner in hindi) जान लें। कंडीशनर लगाने के इस तरीके को अपनाकर आप कंडीशनर का सही तरह से इस्तेमाल कर सकते है और कंडीशनर का पूरा फायदा उठा सकते है। हेयर कंडीशनर लगाने का तरीका निम्नलिखित है –
- कंडीशनर लगाने से पहले अपने बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें।
- कंडीशनर का चुनाव अपने बालों के प्रकार के हिसाब से करें, जो कंडीशनर आपके बालों को सूट करता हो केवल उसी कंडीशनर का उपयोग करें।
- सबसे पहले बालों के अनुसार कंडीशनर की मात्रा को अपनी हथेली पर ले लें।
- कंडीशनर को हाथों पर लेने के बाद बालों पर ऊपर से लेकर अंतिम छोर तक कंडीशनर को अच्छी तरह लगाए।
- उंगलियों को कंघी की तरह बालों पर इस्तेमाल करके पूरे बालों पर कंडीशनर को लगाएं।
- कंडीशनर को बालों पर 2 या 3 मिनट से ज्यादा समय तक न रहने दें और यदि लीव इन कंडीशनर है तो कंडीशनर बालों पर लगे रहने दें।
- समय पूरा हो जाने के बाद बालों को गुनगुने पानी से इस तरह धोएं कि बालों से पूरी तरह कंडीशनर निकल जाए।
- बालों को गुनगुने पानी से धोने के बाद ठंडे पानी से भी धो लें इससे बालों पर कंडीशनर का प्रभाव और अधिक देखाई देगा।
- बाल धो लेने के बाद बालों को तौलिये से अच्छी तरह और हल्के से पोछे, बालों को निचोड़े नहीं।
- बालों को सुखाने के लिए कभी भी गर्म उपकरणों का इस्तेमाल न करें बालों को स्वयं सूखने दें।
हेयर कंडीशनर के फायदे और नुकसान | Hair conditioner benefits and side effects in hindi
हेयर कंडीशनर के फायदे (Hair conditioner benefits in hindi )
कोमल बाल
हेयर कंडीशनर के फायदे बालों को कोमल करने के लिए है। कंडीशनर में मौजूद पोषक तत्व बालों को कोमल बनाने में मददगार होते है। जिन लोगों के बाल बहुत खुरदुरे प्रकृति के होते है उन लोगों को कंडीशनर का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए क्योंकि कंडीशनर के उपयोग से बाल कम समय में ही बहुत जल्द कोमल हो जाते है।
चमकदार बाल
बालों को चमकदार बनाने के लिए कंडीशनर का उपयोग किया जा सकता है। चमकदार बालों के लिए कंडीशनर को काफी उपयोगी माना जाता है। कंडीशनर में पाए जाने वाले कुछ आवश्यक तेल बालों को चमकदार बनाने में सहायता करते है।
बालों को मॉइस्चराइज
बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए कंडीशनर काफी लाभकारी माना जाता है। कंडीशनर के इस्तेमाल से रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाया जा सकता है। बालों में कंडीशनर लगाने से बाल में प्राकृतिक रूप से नमी बनी रहती है और बाल रूखे और बेजान नहीं रहते है।
स्वस्थ्य बाल
हेयर कंडीशनर का उपयोग (How to use Conditioner in hindi) बालों को स्वस्थ्य रखने के लिए किया जाता है। बालों को खूबसूरत, मजबूत, चमकदार और कोमल बनाने के साथ-साथ कंडीशनर के उपयोग से बालों को स्वस्थ्य भी बनाया जा सकता है। बालों को स्वस्थ्य रखने के लिए हफ्ते में एक बार कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
जानें – ब्राह्मी के फायदे बालों के लिए – Benefits of Brahmi for Hairs।
हेयर कंडीशनर के नुकसान (Hair conditioner side effects in hindi)
हेयर कंडीशनर लगाने का तरीका (How to use Conditioner in hindi) जानने के अलावा हेयर कंडीशनर के नुकसान भी अवश्य जान लें। यदि हेयर कंडीशनर घर पर प्राकृतिक घटकों से निर्मित है तो इसके नुकसान नहीं देखे जाते है लेकिन यदि हेयर कंडीशनर केमिकल युक्त किसी प्रोडक्ट से बना हो तो यह बालों के लिए हानिकारक होता है। हेयर कंडीशनर का आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से यह बालों को बेजान बना देता है इसीलिए निर्धारित मात्रा में और कम से कम हेयर कंडीशनर का उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा बालों से संबंधित किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान हेयर कंडीशनर का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।