How to use indulekha oil in hindi : How to use indulekha oil in hindi में इन्दुलेखा तेल ( indulekh oil) से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। इन्दुलेखा तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसे डॉक्टर की सलाह के बिना भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन्दुलेखा तेल बहुत से आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित है जिसका इस्तेमाल बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है।
इन्दुलेखा तेल के अच्छे परिणामों के लिए इसकी निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है। How to use indulekha oil in hindi की जानकारी नीचे दी गयी है –
इन्दुलेखा तेल के घटक
इन्दुलेखा तेल के घटक है –
- आंवला
- बादाम
- करि पत्ता
- नीम
- एलोवेरा
- अंगूर
- मुलेठी
- अमृता
- भृंगराज
- क्षीरस
- कैम्फर
- ब्राह्मी
- अमृता
- नारियल तेल
- इन्द्रायावा
इन्दुलेखा तेल और शैम्पू कैसे यूज करें ? ( How to use indulekha oil in hindi )
- इन्दुलेखा तेल के फायदे जानने से पहले इन्दुलेखा तेल और शैम्पू कैसे यूज करें ये जान लें। इन्दुलेखा तेल और शैम्पू का उपयोग बालों पर किया जाता है।
- इन्दुलेखा तेल को लगाने के लिए सबसे पहले इन्दुलेखा तेल में मिलने वाली कंघी पर अच्छी तरह से छेद कर लें। अब कंघी को तेल की बोतल में लगाए और इससे बालों को कंघी करें।
- बालों को कंघी करते समय बोतल को धीरे-धीरे दबाए इससे तेल बालों तक पहुंचे में मदद मिलेगी। ध्यान रहे बालों को इन्दुलेखा तेल की कंघी का उपयोग करने से पहले अच्छी तरह सुलझा लें। बालों में कंघी की सहायता से तेल लगाने के बाद हाथों से बालों की अच्छी तरह से मालिश करें।
- 3 से 4 घंटे तक इन्दुलेखा तेल को लगा रहने दें और उसके बाद इन्दुलेखा शैंपू से बालों को अच्छी तरह धों लें। इन्दुलेखा तेल और शैंपू का हफ्ते में 1 बार नियमित रूप से उपयोग करें।
इन्दुलेखा तेल के फायदे और नुकसान ( indulekha oil benefits and losses in hindi )
इन्दुलेखा तेल के फायदे ( indulekha oil benefits in hindi )
बालों का झड़ना
इन्दुलेखा तेल के फायदे बालों को झड़ने से रोकने के लिए है। झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए इन्दुलेखा तेल का इस्तेमाल करें, इन्दुलेखा तेल में मौजूद तत्व बालों को मजबूती प्रदान करके उन्हें झड़ने से रोकने में मदद करते है। नियमित रूप से इन्दुलेखा तेल के उपयोग से बालों का झड़ना रुक जाता है।
चमकदार बाल
चमकदार बालों के लिए इन्दुलेखा तेल का उपयोग करना लाभकारी माना जाता है। इन्दुलेखा तेल में आंवला, भृंगराज जैसे प्राकृतिक घटक पाए जाते है जो बालों को चमकदार बनाने में सहायक होते है। इन्दुलेखा तेल के इस्तेमाल के बाद नियमित रूप से इन्दुलेखा शैंपू का उपयोग करें इससे काफी फायदा होगा।
खूबसूरत बाल
इन्दुलेखा तेल का इस्तेमाल बालों को खूबसूरती प्रदान करने के लिए किया जा सकता है। इन्दुलेखा तेल में मौजूद तत्व बालों को चमकदार बनाने के साथ-साथ खूबसूरत बनाने में मदद करते है। दोमुहे और अस्वस्थ्य बालों से छुटकारा पाने के लिए इन्दुलेखा तेल का उपयोग करें इससे फायदा होगा।
लंबे और घने बाल
बालों को लंबा और घना बनाने के लिए इन्दुलेखा तेल बेहद हितकारी माना जाता है। जिन लोगों की बालों की ग्रोथ बहुत कम है उन लोगों को इन्दुलेखा तेल का उपयोग करना चाहिए। इन्दुलेखा तेल में ऐसे आयुर्वेदिक तत्व मौजूद है जो बालों को दोबारा उगने में मदद करते है इसके उपयोग से बाल लंबे होने के साथ-साथ घने भी हो जाते है।
काले बाल
इन्दुलेखा तेल का उपयोग लंबे, घने बालों के अलावा सफ़ेद बालों को काला करने के लिए भी किया जाता है। कम उम्र में ही बालों का सफ़ेद होना एक सामान्य समस्या बन चुकी है जिससे लगभग सभी लोग परेशान रहते है। बालों को काला करने के लिए इन्दुलेखा तेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इन्दुलेखा तेल का नियमित रूप से उपयोग करने से बाल काले हो जाते है।
रूसी
इन्दुलेखा तेल का इस्तेमाल बालों से रुसी खत्म करने के लिए किया जा सकता है। खोपड़ी यानि स्कैल्प पर नमी न रहने की वजह से रुसी होने लगती है जिसकी वजह से खुजली और बालों की चमक खत्म होने के साथ बाल जल्द ही गंदे भी हो जाते है। इन्दुलेखा तेल से स्कैल्प की मालिश करें और बाद में इन्दुलेखा शैम्पू से बालों को धोएं इससे रुसी खत्म हो जाएगी।
तनाव
इन्दुलेखा तेल का उपयोग तनाव को दूर करने के लिए किया जाता है। इन्दुलेखा तेल को बालों के लिए जितना अच्छा माना जाता है उतना ही अच्छा इसे मानसिक समस्या यानि तनाव को दूर करने के लिए माना जाता है। इन्दुलेखा तेल कई जड़ी-बूटियों से निर्मित है जो तनाव को दूर करने में मदद करते है। हफ्ते में 1 बार किसी भी समय इन्दुलेखा तेल लेकर सिर की मालिश करें ऐसा करने से तनाव से छुटकारा पाया जा सकता है।
संक्रमण
इन्दुलेखा तेल के फायदे (indulekha oil benefits in hindi) बालों एवं स्कैल्प में होने वाले संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए है। इन्दुलेखा तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो बालों में होने वाले विभिन्न संक्रमणों से सुरक्षा करते है। इन्दुलेखा तेल के उपयोग से बालों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते है जिससे बालों में संक्रमण नहीं होते है।
जानें ग्लिसरीन के फायदे बालों के लिए – Benefits of Glycerin for Hair।
इन्दुलेखा तेल के नुकसान (indulekha oil losses in hindi)
How to use indulekha oil in hindi जानने के साथ इन्दुलेखा तेल के नुकसान भी अवश्य जान लें। यद्यपि इन्दुलेखा तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसके नुकसान नहीं देखे जा सकते लेकिन आवश्यकता से अधिक इन्दुलेखा तेल का इस्तेमाल करना बालों और त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। इन्दुलेखा तेल और शैंपू से आने वाली दुर्गंध बहुत से लोगों को पसंद नहीं आती है। बालों की समस्या के उपचार के लिए ही इन्दुलेखा तेल का उपयोग करें। किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान इन्दुलेखा तेल का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।