कच्चा दूध और हल्दी लगाने के फायदे (kacche dudh aur haldi lagane ke fayde) : कच्चा दूध प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का एक समृद्ध स्रोत है। कच्चे दूध में विटामिन, कैल्शियम, अल्फ़ा हाइड्रोक्सी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते है। जो हमारे स्वास्थ्य समस्या को दूर करने के साथ हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते है।
हल्दी हमारे सेहत के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज जैसे कई गुण पाए जाते हैं, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के साथ हमारी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते है। हल्दी का उपयोग आयुर्वेद में कई ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाने के लिए भी किया जाता है।
कच्चा दूध और हल्दी लगाने से त्वचा पर चमक बनी रहती है और यह त्वचा के दाग- धब्बों को दूर कर, त्वचा को बेदाग बनाने में सहायक होता है। कच्चा दूध और हल्दी त्वचा की अन्य समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते है।
कच्चा दूध और हल्दी लगाने के फायदे
चेहरे पर चमक बनाए रखने के लिए – कच्चा दूध और हल्दी चेहरे की चमक को बरकरार बनाए रखने में सहायक होते है। कच्चा दूध प्राकृतिक रूप से एक फेस क्लींजर है, जो त्वचा को चमक प्रदान करता है और हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट व एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व, चेहरे के खोये हुए नूर को वापस लाने में मदद करता है।
त्वचा को मॉइस्चराइजिंग प्रदान करने के लिए – कच्चा दूध प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग का स्रोत है। जो त्वचा को अंदर से हाइड्रेट और पोषित कर, त्वचा को मॉइस्चराइजिंग प्रदान करने में सहायक होता है। नियमित रूप से कच्चे दूध में रुई को डुबोकर, त्वचा पर लगाएं, यह शुष्क त्वचा को नमी प्रदान करने में सहायक होता है।
मुहांसों की समस्या दूर करने के लिए – चेहरे पर कील-मुहांसों की समस्या को दूर करने के लिए कच्चा दूध और हल्दी, त्वचा पर एक एजेंट के रूप में कार्य करते है। आमतौर पर तैलीय त्वचा पर मुंहासों की समस्या ज्यादा होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए कच्चा दूध और हल्दी का पेस्ट नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं। यह त्वचा के अतिरिक्त तेल को बहार निकलने में सहायक होता है, जो त्वचा पर मुहासों की समस्या को दूर करने में मदद करते है।
त्वचा टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए – कच्चा दूध टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए एक एंटी-टैनिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। जो सूर्य से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों की क्षति से बचाता है। धूप में बाहर निकलने से 30 मिनट पहले और बाद में कच्चे दूध और दही का पेस्ट चेहरे पर लगाए, यह त्वचा को सूर्य से होने वाली क्षति से 4 -5 घंटे तक सुरक्षित रखने में सहायक होता है।
दाग-धब्बे और घाव को ठीक करने के लिए – हल्दी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के दाग-धब्बे को दूर करने के साथ घाव या चोट के निशान को दूर करने में भी मदद करते है। नियमित रूप से चेहरे पर कच्चे दूध और हल्दी के पेस्ट को लगाने से, यह त्वचा के दाग- धब्बों को दूर कर, त्वचा को बेदाग बनाने में सहायक होता है।
रूखी-सूखी त्वचा को कोमल बनाने के लिए – रूखी-सूखी त्वचा को कोमल बनाने के लिए चेहरे पर कच्चा दूध और हल्दी लगाना फायदेमंद होता है। कई बार आपने देखा होगा की त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाने के बाद भी त्वचा रूखी और फटी नज़र आती है। इस समस्या को ठीक करने के लिए कच्चे दूध में हल्दी और चन्दन मिलाकर लेप बना लें और इस लेप को चेहरे पर एक समान रूप से लगाए। उसके बाद 15 -20 तक इसे लगा रहने दें, सूख जाने के बाद त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें। इससे त्वचा मुलायम और कोमल हो जाएगी।
बढ़ती उम्र के असर को कम करने के लिए – बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर बारीक रेखाएं और झुर्रियां होने लगती हैं और कभी समय से पहले ही चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर दिखने लगता है। इन दोनों समस्याओं को दूर करने के लिए कच्चा दूध और हल्दी मदद कर सकते है। हल्दी का फेस पैक, त्वचा के टेक्स्चर को बेहतरीन बनता है, जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां दिखना कम हो जाती है।
संवेदनशील त्वचा पर होने वाली समस्या को दूर करने के लिए – कुछ लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील या सेंसिटिव होती है। जिससे कई बार त्वचा में खुजली, जलन और उत्तेजना होने लगती है। इस समस्या को दूर करने के लिए हल्दी में एलोवेरा जेल को मिलाकर, चेहरे पर लगाए, यह संवेदनशील त्वचा पर होने खुजली और जलन को ठीक में मदद करता है।
जानें वैसलीन के फायदे और नुकसान – Vaseline Benefits।