Kaishore Guggulu benefits in hindi – कैशोर गुग्गुलु

5 Min Read
Kaishore Guggulu benefits in hindi - कैशोर गुग्गुलु

Kaishore guggulu benefits in hindi : Kaishore guggulu benefits in hindi में कैशोर गुग्गुलु (Kaishore guggulu) से संबंधित सभी जानकारियां शामिल है। कैशोर गुग्गुलु एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के किया जा सकता है। कैशोर गुग्गुलु बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका उपयोग मुख्यतः गाउट के उपचार के लिए किया जाता है।

कैशोर गुग्गुलु की निर्धारित खुराक का उपयोग करना आवश्यक होता है तथा इसकी खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Kaishore guggulu benefits in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

कैशोर गुग्गुलु के घटक

कैशोर गुग्गुलु के घटक है –

  • गोखरू
  • गुग्गुल
  • आंवला
  • पिप्पली
  • काली मिर्च
  • हरीतकी (हरड़)
  • त्रिफला
  • विडंग

कैशोर गुग्गुलु सेवन विधि

कैशोर गुग्गुलु के फायदे (Kaishore guggulu benefits in hindi) जानने से पहले कैशोर गुग्गुलु सेवन विधि भी अवश्य जानें। कैशोर गुग्गुलु वयस्क और बुजुर्गों के लिए है। कैशोर गुग्गुलु की खुराक किसी भी समय ली जा सकती है। कैशोर गुग्गुलु टैबलेट के रूप में होता है जिसे गुनगुने पानी के साथ लिया जाना चाहिए। कैशोर गुग्गुलु को दिन में दो बार लिया जाना चाहिए तथा इसे लेने की अवधि लगभग 2 महीने तक होनी चाहिए।

कैशोर गुग्गुलु के फायदे और नुकसान (Kaishore guggulu benefits and side effects in hindi)

कैशोर गुग्गुलु के फायदे | Kaishore guggulu benefits in hindi

गाउट

कैशोर गुग्गुल के फायदे – गाउट के रोगियों के लिए है। गाउट को वातरक्त भी कहा जाता है। रक्त में यूरिक एसिड की वृद्धि के कारण गाउट रोग होता है जो मुख्यतः पैर के अंगूठे के जोड़ो को प्रभावित करता है। कैशोर गुग्गुलु का उपयोग करना गाउट के रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। नियमित रूप से कैशोर गुग्गुलु का सेवन करने से गाउट के रोगियों को लाभ होता है।

गठिया

गठिया के रोगियों कैशोर गुग्गुलु लाभकारी माना जाता है। गठिया को अर्थराइटिस भी कहा जाता है, जोड़ो में दर्द, सूजन और अकड़न गठिया के प्रमुख लक्षण है। कैशोर गुग्गुलु को गठिया के उपचार के लिए लाभकारी माना जाता है। गठिया के रोगियों को कैशोर गुग्गुलु की उचित खुराक का सेवन करना चाहिए इससे फायदा होगा।

जोड़ो में दर्द 

कैशोर गुग्गुलु के लाभ जोड़ो में दर्द के मरीजों के लिए है। गठिया, संक्रमण, चोट लगना जैसे बहुत से कारण है जिनकी वजह से जोड़ो में दर्द उत्पन्न हो सकता है। कैशोर गुग्गुलु का उपयोग जोड़ो में दर्द को दूर करने के लिए किया जा सकता है। जोड़ो में दर्द होने पर कैशोर गुग्गुलु का सेवन करें इससे काफी लाभ होगा।

जोड़ो में अकड़न 

जोड़ो में अकड़न के इलाज के लिए कैशोर गुग्गुलु फायदेमंद है। जोड़ो में अकड़न होने के मुख्य कारण गठिया, ठंड लगना या चोट लगना हो सकते है जिनसे छुटकारा पाने के कैशोर गुग्गुलु के उपयोग की सलाह दी जाती है। कैशोर गुग्गुलु के नियमित उपयोग से जोड़ो में अकड़न की समस्या को कम समय में ही दूर किया जा सकता है।

दर्द 

कैशोर गुग्गुलु के फायदे (Kaishore guggulu benefits in hindi) दर्द में आराम दिलाने के लिए है। दर्द एक सामान्य समस्या है जो लगभग सभी में देखा जा सकता है। शारीरिक एवं मानसिक रोगों के कारण शरीर के विभिन्न भागों में दर्द होने लगता है। दर्द से राहत दिलाने में कैशोर गुग्गुलु लाभकारी है। कैशोर गुग्गुलु की निर्धारित खुराक के सेवन से दर्द में जल्द राहत मिलती है।

जानें कासीसादि तेल के उपयोग, फायदे और नुकसान – Kashisadi Tel

कैशोर गुग्गुलु के नुकसान | Kaishore guggulu side effects in hindi

कैशोर गुग्गुलु के फायदे (Kaishore guggulu benefits in hindi) जानने के साथ कैशोर गुग्गुलु के नुकसान भी अवश्य जानें। कैशोर गुग्गुलु एक आयुर्वेदिक दवा है इसीलिए इसके अधिक नुकसान नहीं देखे जाते है लेकिन इसके गलत इस्तेमाल से कई शारीरिक एवं मानसिक परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कैशोर गुग्गुलु के उपयोग से पूर्व डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान कैशोर गुग्गुलु का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Share this Article