कासीसादि तेल के उपयोग ( Kashisadi Tel ke upyog ) : कासीसादि तेल के उपयोग से कई फ़ायदे होते है। कासीसादि तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसका उपयोग बिना डॉक्टर के पर्चे के भी किया जा सकता है। कासीसादि तेल बहुत से प्राकृतिक घटकों से निर्मित है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः बवासीर के उपचार के लिए किया जाता है।
कासीसादि तेल की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरूरी होता है तथा इसे व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। कासीसादि तेल के उपयोग की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
कासीसादि तेल के घटक
कासीसादि तेल के घटक है –
- चित्रक
- हल्दी
- पिप्पली
- कुश्ता
- अदरक
- सेंधा नमक
- मदार
- कनेर
- मनशिला
- विडंग
- तिल का तेल
कासीसादि तेल के उपयोग
कासीसादि तेल के फायदे जानने से पहले कासीसादि तेल के उपयोग जान लें। कासीसादि तेल केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसे केवल त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। कासीसादि तेल का उपयोग करने से पहले प्रभावित हिस्से की जांच कर लें उसके बाद हाथों में कासीसादि तेल की पर्याप्त मात्रा लेकर प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से लगाए। उसके बाद हाथों को धो ले यदि प्रभावित हिस्सा हाथ ही है तो हाथों को न धोएं। कासीसादि तेल का उपयोग दिन में दो बार किया जा सकता है। इसके अलावा कासीसादि तेल के उपयोग की अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
कासीसादि तेल के फायदे ( Benefits of Kashisadi Tel in hindi )
- कासीसादि तेल के फायदे बवासीर के रोगियों के लिए है, बवासीर को पाइल्स भी कहा जाता है जिसमें मलत्याग के समय कई परेशानियां उत्पन्न होती है। कासीसादि तेल का उपयोग बवासीर के इलाज के करने की सलाह दी जाती है। कासीसादि तेल में मौजूद तत्व बवासीर में होने वाली समस्याओं को दूर करके बवासीर को जड़ से खत्म करने में मददगार है।
- फिशर के उपचार के लिए कासीसादि तेल का इस्तेमाल किया जाता है, गुदा या गुदा नलिका में किसी प्रकार का कट या दरार पड़ जाने को फिशर कहा जाता है। फिशर में सामान्यतः मलत्याग के समय परेशानियां देखी जाती है। कासीसादि के उपयोग से फिशर के रोगियों को लाभ हो सकता है इसके नियमित उपयोग से फिशर रोग को दूर किया जा सकता है।
- कासीसादि तेल का उपयोग जन्मजात मस्से को हटाने के लिए किया जा सकता है, जन्मजात मस्से वे मस्से होते है जो त्वचा में जन्म से ही होते है। कासीसादि तेल के इस्तेमाल से जन्मजात मस्सों को निकाला जा सकता है। कासीसादि तेल के उपयोग से न केवल मस्से साफ होते है बल्कि त्वचा के दाग भी साफ़ हो जाते है।
- कासीसादि तेल गहरे घावों को मिटाने में सहायक है, त्वचा पर गहरे घाव कई कारणों की वजह से लग जाते है जिन्हे निकालना कभी-कभी बहुत मुश्किल हो जाता है। कासीसादि तेल के इस्तेमाल से इन घावों को मिटाया जा सकता है। नियमित रूप से घावों पर कासीसादि तेल लगाए इससे लाभ होगा।
जानें द्राक्षावलेह के फायदे और नुकसान – Drakshavaleha।
कासीसादि तेल के नुकसान ( Harms of Kashisadi Tel in hindi )
कासीसादि तेल के फायदे के साथ कासीसादि तेल के नुकसान भी देखे जा सकते है। यद्यपि कासीसादि तेल एक आयुर्वेदिक तेल है जिसके नुकसान नहीं देखे जाते है। परन्तु निर्धारित खुराक का इस्तेमाल न करने पर यह अच्छे परिणामों को नहीं दे सकता। आवश्यकता से अधिक कासीसादि तेल के उपयोग से यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान कासीसादि तेल के उपयोग से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
सावधानियां –
कासीसादि तेल के उपयोग केवल बाहरी उपयोग के लिए है इसीलिए इसे मुँह में बिलकुल भी न रखे। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को कासीसादि तेल के उपयोग से पूर्व डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए। इसके अलावा त्वचा संबंधी रोगों के इलाज के दौरान भी डॉक्टर की सलाह पर ही कासीसादि तेल का उपयोग करें।