लाल मिर्च के फायदे और नुकसान : लाल मिर्च के फायदे और नुकसान (Laal Mirch ke fayde aur nuksan) कई हैं। लाल मिर्च एक प्रसिद्ध तीखा, चटपटा मसाला है, जिसका उपयोग खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। लाल मिर्च को अंग्रेजी में रेड चिल्ली (Red chilli) कहा जाता है। लाल मिर्च, कच्ची अवस्था में हरी रंग की होती है, जिसका उपयोग अचार आदि बनाने के लिए किया जाता है और यह पकने के बाद लाल रंग की हो जाती है, जिसका उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है। लाल मिर्च की तासीर गर्म होती है। लाल मिर्च का वैज्ञानिक नाम कैप्सिकम अन्नुम (capsicum annuum) है।
लाल मिर्च के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of Cayenne pepper (Red chili) in hindi)
लाल मिर्च (Laal Mirch) की तीखी प्रकृति होने के कारण, यह लार निकालने में सहायक होती है। इसके अलावा लाल मिर्च, खाने को अच्छे से पचाने में भी मदद करती है। लाल मिर्च खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। लाल मिर्च में कुछ ऐसे औषधीय गुण पाए जाते है, जो कई शारीरिक समस्याओं को दूर कर, शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होते है।
अन्य भाषा में लाल मिर्च के नाम –
हिंदी में लाल मिर्च, संस्कृत में लंका व पित्तकारिणी, गुजरती में मरचा, नेपाली में खुसीनी, तेलगु में मिर्चा काया व सुदमिरप काया और मराठी में मुलुक कहा जाता है।
लाल मिर्च में पाए जाने वाले पोषक तत्व –
प्रोटीन, कर्बोहाड्रेड, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस, जिंक, फोलेट, के साथ विटामिन-सी, विटामिन-के और विटामिन -ई जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते है।
लाल मिर्च के सेवन का तरीका –
लाल मिर्च का सेवन सब्जी, सलाद, सिरके, चटपटे स्नैक्स और कई प्रकार के अचार को बनाने के लिए किया जा सकता है।
लाल मिर्च को कब खाएं –
लाल मिर्च का उपयोग भोजन बनाते समय, अपने स्वादानुसार कर सकते हैं और सुबह-शाम सलाद में चुटकी भर डाल के भी कर सकते हैं।
लाल मिर्च के फायदे (Benefits of Cayenne pepper in hindi)
- रक्तचाप को कम करने के लिए लाल मिर्च का सेवन फायदेमंद होता है। बढ़ते रक्तचाप की समस्या से परेशान लोगों के लिए लाल मिर्च का सेवन करना लाभदायक हो सकता है। क्योंकि लाल मिर्च में कैप्साइसिन नाम एक यौगिक पाया जाता है, जो उच्च रक्तचाप को कम करने में सहायक होता है।
- कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए भी लाल मिर्च का सेवन फायदेमंद हो सकता है। एक शोध के अनुसार लाल मिर्च में एंटी-कैंसर गुण पाए जाते है, जो शरीर में कैंसर कोशिकाओं को पनपने से रोकने में सहायक होते है। इसके अलावा लाल मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन फेफड़े के कैंसर और गैस्ट्रिक कैंसर के जोखिम को कम करने में सहायक हो सकती है।
- स्वस्थ पाचन के लिए भी लाल मिर्च का सेवन लाभदायक होता है। लाल मिर्च में फाइबर की भरपूर मात्रा पायी जाती है। फाइबर हमारे पाचन क्रिया को बेहतर बनाए रखने के लिए एक प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है, जो भोजन को अच्छे से पचाने का कार्य करता है। इसलिए लाल मिर्च में मौजूद फाइबर हमारे पाचन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हो सकता है।
- हृदय स्वास्थ्य के लिए भी लाल मिर्च का सेवन फायदेमंद होता है। लाल मिर्च में मौजूद कैप्साइसिन नामक यौगिक, उच्च रक्तचाप को कम करता है, जो हृदय से जुड़ा एक रोग है। इसके अलावा लाल मिर्च के अर्क, खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इसलिए कहा जा सकता है कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिए लाल मिर्च का सेवन फायदेमंद हो सकता हो सकता है।
- जोड़ों के दर्द की समस्या को दूर करने के लिए लाल मिर्च का सेवन लाभदायक होता है। एक शोध के अनुसार लाल मिर्च में, ऑस्टियोआर्थराइटिस के कारण होने वाले जोड़ों के दर्द को कम करने का प्रभाव पाया जाता है। ऑस्टियोआर्थराइटिस एक ऐसा रोग है जिसमें हड्डियां बहुत कमजोर हो जाती है और हड्डी फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कहा जा सकता है कि लाल मिर्च का सेवन जोड़ों के दर्द की समस्या को कम कर सकता है।
- मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए भी लाल मिर्च का सेवन फायदेमंद होता है। लाल मिर्च में मौजूद कैपेसिकिनोइड्स नामक यौगिक, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में सहायक होता है। मेटाबॉलिज्म (एक शारीरिक प्रक्रिया) है, जो शरीर में भोजन को ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य करता है।
- रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए लाल मिर्च का सेवन लाभदायक हो सकता है। लाल मिर्च में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करने के साथ संक्रमण से बचाव करने में सहायक होते हैं। इसलिए रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए रोजाना आहार में लाल मिर्च का सेवन कर सकते हैं।
- वजन को कम करने के लिए भी लाल मिर्च का सेवन लाभदायक हो सकता है। लाल मिर्च अनियमित भूख को नियमित करने में सहायक होती है, जो वजन को कम करने में मदद कर सकती है। इसके अलावा लाल मिर्च के सेवन से, अधिक पानी पीते हैं, जिससे मूत्र विसर्जन की प्रक्रिया काफी बढ़ जाती है, जो वजन को कम करने में सहायक हो सकती है।
- आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए भी लाल मिर्च का सेवन लाभदायक होता है ,लाल मिर्च में विटामिन- ए पाया जाता है, विटामिन-ए आंखों के स्वास्थ्य के लिए एक प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है। रोजाना एक चम्मच लाल मिर्च का सेवन आंखों की रोशनी को बढ़ाने में सहायक हो सकता है।
- शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बनाने के लिए भी लाल मिर्च का सेवन फायदेमंद होता है। लाल मिर्च में आयरन और कॉपर की भरपूर मात्रा पायी जाती है। आयरन शरीर में होने वाली खून की कमी को पूरा करने में सहायक होता है और एनीमिया से बचाव करता है। लाल मिर्च में आयरन और कॉपर के साथ फॉलिक एसिड भी पाया जाता है, जो रक्त कोशिकाओं का निर्माण करने में सहायक होता है।
जानें सफेद मिर्च के फायदे और नुकसान – White Pepper।
लाल मिर्च के नुकसान (Losses of Cayenne pepper in hindi)
- लाल मिर्च के अत्यधिक सेवन मुँह, जीभ, गले और सीने में जलन की समस्या हो सकती है।
- लाल मिर्च के अत्यधिक सेवन से दस्त और मल त्याग करते समय जलन की समस्या हो सकती है।
- लाल मिर्च लगे हाथों से, आंखों को न छुएं, यह आंखों में जलन पैदा करता है, जिससे आंखें लाल हो सकती है और जो आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- लाल मिर्च के अत्यधिक सेवन से नाक बहना, पसीना आना और पेट में जलन होना जैसी अन्य समस्याएं हो सकती है।
- लाल मिर्च का सेवन कुछ विशेष प्रकार की दवाओं जैसे थियोफाइलिइन और अवसादरोधी (एंटीडिप्रेसेंट) आदि दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए।
जानें काली मिर्च खाने के फायदे और नुकसान – Black Pepper Benefits।