मेपल सिरप के फायदे और नुकसान ( maple syrup ke fayde aur nuksan ) : मेपल सिरप के बहुत से फायदे और नुकसान होते हैं, मेपल सिरप को मेपल के पेड़ से प्राप्त किया जाता है। मेपल के पेड़ों में रस बनने की शुरुआत सर्दियों के मौसम में होती है। मेपल के पत्तों में शुगर होता है जो कार्बोहाइड्रेट में बदलने के बाद पेड़ों की लकड़ियों में जमा हो जाता है। उसके बाद वसंत का मौसम आने तक यह जमा हुआ शुगर पेड़ों से बहने लगता है और इस रस को मशीनों के माध्यम से निकालकर उपयोग में लाया जाता है।
मेपल सिरप के फायदे और नुकसान (Benefits and harms of Maple Syrup in hindi)
मेपल सिरप में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है जो शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मेपल सिरप का सेवन अधिकांशतः अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में किया जाता है परन्तु अब इसका उपयोग कई देशों में किया जा रहा है।
मेपल सिरप में पाए जाने वाले पोषक तत्व
मेपल सिरप में बहुत से पोषक तत्व जैसे – जल, कैलोरी, प्रोटीन, विटामिन, मिनिरल्स, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, कोलीन, राइबोफ्लेविन, जिंक और लिपिड पाए जाते है।
मेपल सिरप के फायदे (Benefits of Maple syrup in hindi)
मेपल सिरप का सेवन करने से यह आंत में होने वाले कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकता है। मेपल सिरप में एंटी प्रोलाइफरेटिव गुण पाए जाते है जो आंत से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में बहुत ही फायदेमंद होती है। आंत के कैंसर का खतरा होने पर मेपल सिरप का नियमित रूप से सेवन करें इससे यह समस्या कम हो जाएगी।
मेपल सिरप का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए भी किया जाता है। मेपल सिरप में प्रोबायोटिक व एंटीप्रोलिफेरेटिव गुण पाए जाते है जो आंतों को आंतरिक रूप से मजबूती प्रदान करता है और आंतों से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। मेपल सिरप का सेवन करने से शरीर में लैक्टिक अम्ल का उत्पादन होता है और लैक्टिक अम्ल पाचन क्रिया को मजबूत बनाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
जानें तेंदू फल के फायदे और नुकसान।
मेपल सिरप का सेवन करने से यह शरीर के किसी भी भाग में होने वाली सूजन को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मेपल सिरप में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो शरीर में होने वाली सूजन को कम करके सूजन से होने वाली समस्याओं को भी दूर करने में मदद करता है।
मेपल सिरप का सेवन मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मेपल सिरप में मैंगनीज और ऐसे बहुत से तत्व पाए जाते है जो मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने और मानसिक समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। दिमाग को तेज और स्वस्थ्य बनाने के लिए मेपल सिरप का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए यह बहुत फायदेमंद होता है।
मेपल सिरप का सेवन करना डायबिटीज के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। डायबिटीज के रोगी चीनी की जगह मेपल सिरप का इस्तेमाल भी कर सकते है। मेपल सिरप का स्वाद मीठा होता है परन्तु इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत कम होती है और इसीलिए यह रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में मदद करता है।
मेपल सिरप का इस्तेमाल इम्युनिटी बूस्ट के रूप में भी किया जा सकता है। मेपल सिरप का सेवन किसी भी पेय पदार्थ जैसे – चाय, कॉफी में डालकर किया जा सकता है। मेपल सिरप में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है और विभिन्न रोगों से लड़ने में मदद करते है। मेपल सिरप में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते है जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते है और कई संक्रमणों को फ़ैलाने से रोकते है।
मेपल सिरप ह्रदय के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। भोजन या पेय पदार्थों में मेपल सिरप का सेवन करने से यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकने में मदद करता है। मेपल सिरप में चीनी और अन्य मीठे पदार्थों की अपेक्षा शुगर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है जिसके उपयोग से ह्रदय संबंधी रोगों से सुरक्षा करने में मदद करता है। इसके अलावा मेपल सिरप शरीर में मोटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में भी मदद करता है।
मेपल सिरप एनीमिया के रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मेपल सिरप में आयरन मौजूद होता है जो हीमोग्लोबिन को बढ़ाकर शरीर में रक्त की मात्रा में वृद्धि करता है। मेपल सिरप का नियमित रूप से सेवन करने पर यह एनीमिया और इससे होने वाली समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
जानें पसीने की बदबू का कारण और उपाय।
मेपल सिरप के नुकसान (Harms of Maple Syrup in hindi)
- मेपल सिरप का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से यह रक्त में शर्करा की मात्रा को बढ़ा देता है जो डायबिटीज के रोगियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- इसके अलावा मेपल सिरप का आवश्यकता से अधिक सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज टाइप-2, मोटाबॉलिज्म असंतुलन की समस्या और दांतों में दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। किसी विशेष रोग के इलाज दौरान मेपल सिरप का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
जानें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के कारण और उपाय।