मेडिसलिक क्रीम के फायदे ( Medisalic cream ke fayde ) : मेडिसलिक क्रीम के फायदे कई होते हैं, मेडिसलिक क्रीम जो डॉक्टर की सलाह पर दी जाने वाली एक दवा है, मेडिसलिक क्रीम का इस्तेमाल त्वचा संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए किया जाता है। मेडिसलिक क्रीम डॉक्टर द्वारा व्यक्ति की स्थिति, वजन, आयु और लिंग के आधार पर दी जाती है।
किसी भी समस्या के लिए मेडिसलिक क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। मेडिसलिक क्रीम का उपयोग सही समय और सही मात्रा में करना जरूरी होता है तथा इसका आवश्यकता से अधिक इस्तेमाल करने से त्वचा पर इसके कई दुष्प्रभाव हो सकते है।
मेडिसलिक क्रीम के फायदे और उपयोग (Benefits and uses of Medisalic cream in hindi)
- मेडिसलिस क्रीम त्वचा में मुहांसों की समस्या के उपचार के लिए उपयोग में लायी जाती है, त्वचा पर कील मुहांसों की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए डॉक्टर द्वारा पीड़ित को अकसर मेडिसलिक क्रीम दी जाती है। मुहांसे रहित त्वचा बनाने के लिए मेडिसलिक क्रीम का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। मेडिसलिक क्रीम को केवल उस भाग पर ही लगाएं जिस भाग पर त्वचा संक्रमित हो।
- मेडिसलिक क्रीम लाइकेन प्लेनस की समस्या को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है, लाइकेन प्लेनस एक रोग है जिसकी वजह से मुख्यतः त्वचा, बाल, नाखून व श्लेष्मा झिल्ली प्रभावित होती है। लाइकेन प्लेनस में सूजन होना और त्वचा पर बैंगनी रंग के दाने उत्पन्न होकर उनमें खुजली मुख्य लक्षण है। लाइकेन प्लेनस की समस्या को दूर करने के लिए डॉक्टर की सलाह पर मेडिसलिक क्रीम का नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
- मेडिसलिक क्रीम सोरायसिस के रोगियों के लाभदायक होती है, सोरायसिस एक त्वचा रोग है जो संक्रमण के कारण होता है। इस रोग में त्वचा पर लाल चकत्ते, खुजली, जलन जैसी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। सोरायसिस रोग को ठीक करने के लिए डॉक्टर द्वारा मेडिसलिक क्रीम दी जाती है और इसके नियमित इस्तेमाल से यह रोग ठीक हो जाता है।
- मेडिसलिक क्रीम डर्मेटाइटिस से पीड़ित रोगियों के लिए भी लाभकारी होती है, डर्मेटाइटिस एक त्वचा संबंधी रोग है जिसमें प्रभाव से त्वचा पर लालिमा, सूजन और जलन उत्पन्न होने लगती है। डर्मेटाइटिस रोग कई तरह के होते हैं जिनके आधार पर डॉक्टर की सलाह पर दवा दी जाती है। डर्मेटाइटिस रोग के उपचार के लिए अधिकांशतः मेडिसलिक क्रीम दी जाती है जिसके इस्तेमाल से परिणाम बेहद अच्छे दिखाई देते हैं।
- मेडिसालिक क्रीम का इस्तेमाल सेबोरीएक केरेटोसिस के उपचार के लिए किया जाता है, सेबोरीएक केराटोसिस के लक्षण त्वचा में भूरे और काले रंग के धब्बे होना आदि होते है। इसमें ज्यादातर सिर, छाती, पीठ और गर्दन संक्रमित होते हैं। सेबोरिएक केरेटोसिस की समस्या से छुटकारा पाने के डॉक्टर की सलाह लेकर मेडिसलिक क्रीम का नियमों के अनुसार उपयोग करें।
- मेडिसलिक क्रीम का उपयोग त्वचा पर रिएक्शन की वजह से होने वाले जलन, खुजली, दर्द और लाल चकत्ते आदि की समस्या को ठीक करने के लिए किया जा सकता है। मेडिसलिक क्रीम का सही मात्रा और सही अवधि में इस्तेमाल करने से यह अच्छे परिणाम दे सकता है। मेडिसालिक क्रीम के उपयोग से यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को खत्म करके त्वचा को नरम बनाने में मदद करता है।
जानें रूखी त्वचा का कारण और उपाय – Dry Skin Causes and Remedies।
मेडिसलिक क्रीम के नुकसान ( Side effects of Medisalic cream in hindi )
- मेडिसलिक क्रीम के इस्तेमाल से कई लोगों की त्वचा पर पपड़ी बनना
- जलन होना
- खुजली होना
- लालिमा होना
- त्वचा का पतला होने की समस्या आदि समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।
जानें त्वचा पर लाल धब्बे के कारण और उपाय।
सावधानियां –
मेडिसलिक क्रीम का इस्तेमाल किडनी, लिवर और ह्रदय के रोगियों के लिए थोड़ा हानिकारक हो सकता है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए मेडिसलिक क्रीम के हानिकारक प्रभावों की कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गयी है। मेडिसलिक क्रीम का नियमित रूप से उपयोग करना आवश्यक होता है इसे आँख, नाक, मुँह और अन्य भागों (जो संक्रमित न हो) में लगाने से बचे। इसके अलावा मेडिसलिक क्रीम को बच्चों के संपर्क में न आने दे। डॉक्टर के सलाह पर निर्देशानुसार ही इसका प्रयोग करें।
जानें त्वचा के लिए मुलेठी पाउडर के फायदे।