मेहंदी के तेल के फायदे और नुकसान ( mehendi ke tel ke fayde aur nuksan ) : मेहंदी के तेल के फायदे और नुकसान कई है। मेहंदी एक प्रकार का छोटा और कांटेदार वृक्ष है जिसके पत्तों का इस्तेमाल करके इसका तेल बनाया जाता है। मेहंदी का उपयोग बालों, हाथ-पैरों और कई तरह के रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है। मेहंदी की ही तरह मेहंदी के तेल में भी बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते है।
मेहंदी के तेल के फायदे और नुकसान (Benefits and losses of Mehndi oil in hindi)
मेहंदी का तेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मेहंदी के तेल में ऐसे बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते है जो विभिन्न रोगों को ठीक करने और रोगों से सुरक्षा करने में मदद करते है। मेहंदी के पत्तों में हेनोटनेटिक नामक एसिड पाया जाता है जिसकी वजह से मेहंदी लाल रंग देती है। हेनोटनेटिक एसिड एक प्राकृतिक एसिड है जो पानी में घुलनशील नहीं होता है इसीलिए पानी मिलाने पर मेहंदी का रंग हल्का हो जाता है।
मेहंदी का तेल बनाने का तरीका
मेहंदी का तेल बनाने के लिए सबसे पहले मेहंदी के पत्तों में कुछ बूंदे पानी की मिलाकर इसे पीस लें और पेस्ट बना लें। जब पेस्ट अच्छी तरह से बन जाए तो इसके मिश्रण से पुलम के आकार की गोलिया बना लें। उसके बाद एक पैन में नारियल के तेल ले लें और उसे गर्म करें। नारियल तेल के गर्म हो जाने के बाद इसमें मेहंदी के पेस्ट से बनी गोलियों को डालकर तेल को अच्छी तरह उबाल लें।
नारियल तेल में मेहंदी के पेस्ट से बनी गोलियों को तब तक उबालें जब तक तेल का रंग पूरी तरह से बदल न जाए। तेल का रंग बदल जाने के बाद इसे गैस से उतार लें। ठंडा हो जाने के बाद इस तेल को छन्नी से छान लें और किसी एयर टाइट बोतल में डालकर रख लें और आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल करें।
मेहंदी के तेल का उपयोग करने का तरीका
मेहंदी के तेल का 1 से 3 मिली तक ही इस्तेमाल करना चाहिए। मेहंदी के तेल का उपयोग सीधा या मेहंदी पाउडर में मिलाकर किया जा सकता है। इसके अलावा मेहंदी के तेल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट (जिसमें आपके शरीर में किसी प्रकार की एलर्जी तो नहीं है इस बात का अनुमान लगाया जाता है।) जरूर करा लें।
मेहंदी के तेल के फायदे (Benefits of Mehndi oil in hindi)
- मेहंदी का तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। नहाने के पानी में कुछ बूंद मेहंदी के तेल की डालकर नहाने से त्वचा मुलायम और सुंदर दिखेगी। त्वचा पर मेहंदी के तेल का इस्तेमाल करने से यह त्वचा संबंधी विभिन्न रोगों को ठीक करने में मदद करता है। मेहंदी के तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा पर खुजली एवं एलर्जी की समस्या से बचा जा सकता है। त्वचा पर मेहंदी का तेल लगाने से यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करती है।
- मेहंदी के तेल का उपयोग अरोमाथेरेपी के लिए किया जाता है। अरोमाथेरेपी के लिए मेहंदी के तेल का इस्तेमाल व्यापक रूप से किया जाता है। मेहंदी के तेल में ऐसे बहुत पोषक तत्व मौजूद होते है जो तनाव और उदास होने की समस्या को ठीक करने में मदद करते है। मेहंदी के तेल का इस्तेमाल करने से मन शांत होता है जिससे मूड भी अच्छा रहता है।
- मेहंदी के तेल का इस्तेमाल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मेहंदी के तेल को बालों में लगाने से यह बालों को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करने में मदद करता है। बालों में तेल लगाते समय मेहंदी के तेल से खोपड़ी पर भी अच्छी तरह मसाज करें इससे रुसी और खुजली की समस्या समाप्त हो जाती है। बालों में मेहंदी का तेल लगाने से दिमाग तरोताजा और स्वस्थ्य रहता है।
- मेहंदी के तेल का इस्तेमाल रूम फ्रेशनर के रूप में भी किया जाता है। मेहंदी के तेल से बहुत ही अच्छी सुगंध आती है जिससे यह कमरे में फैली बदबू को ख़त्म करके कमरे को खुशबू से भर देता है। मेहंदी के तेल को कमरे के अंदर किसी बर्तन में रख लें इससे यह कमरे से आने वाली दुर्गंध समाप्त हो जाती है।
जानें बालों को जड़ से काला करने के उपाय।
मेहंदी के तेल के नुकसान (Losses of Mehndi oil in hindi)
- मेहंदी के तेल का आवश्यकता से सेवन करने से यह नुकसानदायक हो सकता है इसीलिए मेहंदी के तेल का सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- मेहंदी के तेल का इस्तेमाल गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए यह इनके लिए नुकसानदायक हो सकता है और यदि करना भी चाहती भी है तो डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें।
- मेहंदी के तेल का इस्तेमाल किसी प्रकार की एलर्जी या रोग के इलाज के दौरान करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
जानें गीले बालों में तेल लगाने के फायदे।