Melamet cream uses in hindi | benefits and side effects

5 Min Read
Melamet cream uses in hindi

Melamet cream uses in hindi ( मेलामेट क्रीम ) – Melamet cream एक दवा है जिसे डॉक्टर के द्वारा पर्चे द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। Melamet cream का इस्तेमाल मुख्यतः मेलाज्मा के उपचार के लिए किया जाता है। मेलामेट क्रीम की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। Melamet cream के बेहतर परिणामों के लिए Melamet cream की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करना जरुरी होता है। Melamet cream uses in hindi और Melamet cream benefits and side effects in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

मेलामेट क्रीम के घटक | Melamet cream ingredients in hindi

मेलामेट क्रीम के घटक है –

  • हाइड्रोकिनोन
  • मोमेटासोन
  • ट्रेट्रिनोइन

मेलामेट क्रीम कैसे लगाई जाती है | Melamet cream uses in hindi

  1. मेलामेट क्रीम के बेहतर परिणामों के लिए मेलामेट क्रीम की निर्धारित खुराक का उपयोग करना जरुरी होता है।
  2. मेलामेट क्रीम का उपयोग वयस्क और बुजुर्गों के लिए है।
  3. मेलामेट क्रीम का उपयोग केवल बाहरी उपयोग के लिए किया जाता है इसे चबाया या निगला नहीं जाता है।
  4. मेलामेट क्रीम की पर्याप्त मात्रा लेकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
  5. मेलामेट क्रीम कब और कितने समय के लिए लगानी चाहिए यह डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है। Melamet cream fayde aur nuksan in hindi.

मेलामेट क्रीम के फायदे और नुकसान | Melamet cream benefits and side effects in hindi

मेलामेट क्रीम के फायदे ( Melamet cream benefits in hindi )

मेलाज्मा

मेलाज्मा के उपचार के लिए मेलामेट क्रीम को काफी उपयोगी माना जाता है। मेलाज्मा चेहरे में होने वाले भूरे धब्बों को कहा जाता है जिसका कारण सूरज की रोशनी या दवाइयों के साइड इफेक्ट्स हो सकता है। मेलामेट क्रीम को मेलाज्मा की परेशानी को खत्म करने के लिए प्रभावी है। डॉक्टर की सलाह पर नियमित रूप से मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल करें इससे लाभ होगा।

त्वचा के रंग में परिवर्तन

त्वचा के रंग में परिवर्तन होने की समस्या को दूर करने के लिए मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। मेलामेट क्रीम में ऐसे तत्व पाए जाते है जो त्वचा के रंग में होने वाले परिवर्तन को ठीक करने में मदद करते है। नियमित रूप से मेलामेट क्रीम लगाए इससे त्वचा में होने वाले परिवर्तन को ठीक किया जा सकता है।

हाइपर पिगमेंटेशन

मेलामेट क्रीम के फायदे हाइपर पिगमेंटशन के इलाज के लिए है। हाइपर पिगमेंटशन त्वचा से जुड़ी एक परेशानी है। त्वचा पर काले धब्बे, त्वचा का काला होना और त्वचा पर छोटे-बड़े दाग होना हाइपर पिगमेंटशन के मुख्य लक्षण है। मेलामेट क्रीम को हाइपर पिगमेंटेशन के इलाज के लिए काफी प्रभावी माना जाता है इसीलिए डॉक्टर मेलामेट क्रीम के उपयोग की सलाह देते है। हाइपर पिगमेंटशन होने पर मेलामेट क्रीम की निर्धारित खुराक का इस्तेमाल करें इससे हाइपर पिगमेंटशन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

जानें Skinlite cream how to use in hindi | उपयोग, फायदे, नुकसान

मेलामेट क्रीम के नुकसान ( Melamet cream side effects in hindi )

मेलामेट क्रीम कैसे लगाई जाती है यह जानने के अलावा मेलामेट क्रीम के नुकसान ( Melamet cream side effects in hindi ) भी जान लें।

  • मेलामेट क्रीम को डॉक्टर की सलाह पर इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए इसके अधिक दुष्प्रभाव नहीं देखे जा सकते है लेकिन मेलामेट क्रीम का आवश्यकता से अधिक या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से यह त्वचा पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।
  • गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं में मेलामेट क्रीम के कुछ दुष्प्रभाव देखे जा है।
  • मेलामेट क्रीम को बच्चों की पहुंच से दूर रखे यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है।
  • मेलामेट क्रीम के इस्तेमाल से रिएक्शन होने पर इसका उपयोग करना तुरंत बंद कर दें।
  • मेलामेट क्रीम के उपयोग से त्वचा में खुजली, लालिमा और जलन जैसी परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
  • किसी प्रकार के त्वचा रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान मेलामेट क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर के परामर्श अवश्य लें।

Share this Article