लेमन टी (नींबू की चाय) के फायदे और नुकसान : लेमन टी (नींबू की चाय) के फायदे और नुकसान (nimbu ki chai ke fayde aur nuksan) बहुत से हैं। लेमन टी (नींबू की चाय) का सेवन करने से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। लेमन टी को नींबू के रस, काली मिर्च, शहद एवं अन्य मसालों के मिश्रण से बनाया जा सकता है। यह हमारे शरीर को अंदर से शुद्ध करने के लिए जाना जाता है। इसमें सिट्रिक एसिड (Citric acid) की मात्रा पायी जाती है जिसकी मदद से हम अपने शरीर के बढ़े हुए वजन को आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से कार्बोहायड्रेट (Carbohydrate), ऊर्जा (Energy), सोडियम (Sodium) एवं शुगर (Sugar) की मात्रा पायी जाती है। Advantages and disadvantages of lemon tea in hindi.
लेमन टी (नींबू की चाय) के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of lemon tea in hindi)
सर्दियों से लेमन टी पीने से सर्दी-जुखाम एवं खांसी की समस्या से बचा जा सकता है। रोजाना नियमित रूप से लेमन टी के सेवन से हम कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। परन्तु इसका अत्यधिक सेवन करने से हमारे स्वास्थ्य पर कुछ दुष्प्रभाव भी पड़ सकते हैं। Benefits and Side effects of lemon tea in hindi, benefits and losses of lemon tea in hindi.
लेमन टी (नींबू की चाय) के फायदे (Benefits of lemon tea in hindi)
- लेमन टी का नियमित रूप से सेवन करने से हमारी पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है। यह हमारे शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को बाहर निकालने का कार्य करते हैं जिससे हमारे पाचन तंत्र को बहुत फायदा मिलता है। इसमें सिट्रिक एसिड (Citric acid) की मात्रा पायी जाती है जो हमारे पाचन तंत्र को बेहद सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।
- लेमन टी के सेवन से हम बैक्टीरियल संक्रमण के खतरों से बचे रह सकते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल (Anti-bacterial) गुण पाए जाते हैं जिससे हमें कई प्रकार के संक्रमण से बचे रहने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गतिविधि हमारे शरीर को बहुत सी बीमारियों के खतरों से बचाये रखता है।
- लेमन टी को वजन घटाने के लिए सर्वश्रेष्ठ पेय पदार्थों में से एक माना जाता है। इसमें लो कैलोरी के साथ-साथ शरीर को डिटॉक्स करने वाले गुण भी पाए जाते हैं जो वजन कम करने में बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। नींबू हमारे शरीर से अतिरिक्त वसा को कम करने में बेहद गुणकारी माना जाता है जिससे मोटापे की समस्या से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है।
- लेमन टी का सेवन करने से हमारे शरीर का ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। लेमन टी में उपयोग किये जाने वाले नींबू में पोटेशियम की उचित मात्रा पायी जाती है जो हमारे ब्लड प्रेशर को बेहतर तरीके से संचालित करने में एक अहम भूमिका निभाता है। यह हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर के स्तर को संतुलित रखने का कार्य करता है जिससे हमें बहुत फायदा मिलता है।
- लेमन टी के सेवन से हम कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे से बच सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) एवं एंटी-कैंसर (Anti-cancer) के गुण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को कैंसर से बचाने का कार्य करते हैं। यह हमारे शरीर में कैंसर की कोशिकाओं को विकसित होने से रोकते हैं जिससे कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
- लेमन टी के नियमित सेवन से कॉमन कोल्ड एवं फ्लू के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले प्राकृतिक गुणों के प्रभाव से सर्दी-जुकाम एवं फ्लू की समस्या में बहुत लाभ मिलता है। एक कप लेमन टी में एक चुटकी काली मिर्च मिलाकर पीने से इस समस्या से जल्द राहत मिलती है।
- लेमन टी के नियमित सेवन से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इसमें विटामिन C पाया जाता है जिससे हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती मिलती है। इसके सेवन से कई बीमारियों के साथ-साथ कई प्रकार के संक्रमण के खतरों से भी बचा जा सकता है।
- लेमन टी के उपयोग से हमारी एजिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती है जिससे हम बढ़ती उम्र के अनचाहे प्रभावों को रोक सकते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट (Anti-oxident) गुण पाया जाता है जिसके प्रभाव से हमारी एजिंग प्रक्रिया धीमी हो जाती है। यह हमें ताजगी प्रदान करता है जिससे हम पूरा दिन फ्रेश रहते हैं।
- लेमन टी के इस्तेमाल से हमारी त्वचा की सेहत पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट (Anti-oxident) हमारी त्वचा को सूर्य की हानिकारक UV किरणों के प्रभाव से बचाने का कार्य करते हैं। इसके सेवन से हमारी त्वचा साफ एवं ग्लोइंग रहती है जिससे हमें बहुत फायदा मिलता है।
जानें काली चाय पीने के फायदे और नुकसान – Black Tea Benefits।
लेमन टी (नींबू की चाय) के नुकसान (Losses of lemon tea in hindi)
- लेमन टी का दिन में अधिक सेवन नहीं करना चाहिए अन्यथा यह हमारे पाचन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। इसके अत्यधिक सेवन करने से हमें पेट संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
- लेमन टी के अत्यधिक सेवन से हमारे दांतों को नुकसान पहुँच सकता है। इसमें सिट्रिक एसिड (Citric acid) पाया जाता है जो हमारे दांतों में सेंसिटिविटी को बढ़ा सकता है।
- बच्चों को लेमन टी का सेवन नहीं करना चाहिए। यह एक शक्तिशाली प्रभाव वाला पेय पदार्थ माना जाता है जो बच्चों की आम दिनचर्या को बिगाड़ सकता है।
- किसी प्रकार की दवा का सेवन करने वाले व्यक्तियों को लेमन टी का सेवन करने से पहले डॉक्टर का परामर्श जरूर लेना चाहिए।
- एलर्जी की समस्या वाले लोगों को नींबू की चाय का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए।
जानें चाय के पौधे के तेल के फायदे और नुकसान – Tea Tree oil Benefits।