पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट मेडिसिन के नाम से तो पतंजलि द्वारा कोई दवा नहीं बेची जाती है लेकिन कई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी कई दवा पतंजलि द्वारा बेची जाती हैं जो पेनिस साइज बढ़ाने की दवा, पेनिस का कमजोर होना, पेनिस में तनाव की दवा के रूप में प्रचलित हैं यह सभी दवाएँ नपुंसकता एवं बाँझपन दूर करने के साथ ही पेनिस का ढीलापन और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile dysfunction) की समस्या को दूर करने में सहायक हैं।
पेनिस में तनाव की दवा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बनी हो तो इसका सेवन करने से फायदे ज्यादा होते हैं और नुकसान न के बराबर ही होते हैं। कई लोग आजकल इंटरनेट पर आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर पेनिस हार्डनेस, आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर पेनिस इरेक्शन, आयुर्वेदिक मेडिसिन फॉर स्ट्रांग पेनिस, पेनिस बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा, हथियार बढ़ाने की दवा बताओ, पेनिस साइज बढ़ाने की दवा टेबलेट आदि चीजें सर्च करते हैं।
असल में वह किसी न किसी प्रकार से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का शिकार होते हैं जिसमें पेनिस में तनाव न आना, शीघ्रपतन, कामेच्छा में कमी, शुक्राणुओं में कमीं के कारण बच्चा न होना, वीर्य का पतलापन आदि कई सेक्स सम्बन्धी समस्याओं से ग्रसित रहते हैं। इन सभी समस्याओं का समाधान आयुर्वेदिक दवाओं में मौजूद हैं, सदियों से हमारे पूर्वज इन आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करते आ रहे हैं जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन आयुर्वेदिक दवा है।
पतंजलि पेनिस एनलार्जमेंट मेडिसिन (Patanjali Penis Enlargement Medicine in hindi)
पेनिस में तनाव की दवा Patanjali द्वारा बेची जाती हैं जो पेनिस इरेक्शन मेडिसिन पतंजलि और पतंजलि सेक्स समस्या सम्बन्धी दवाओं, पेनिस ट्रीटमेंट आयुर्वेदिक Patanjali के नाम से बाजार में प्रचलित हैं जिनमें कुछ प्रमुख दवाएं निम्न हैं –
पतंजलि श्वेत मूसली – Patanjali Swet Mushli
पतंजलि श्वेत मूसली (Patanjali Swet Mushli) एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका प्रयोग कई बिमारियों के उपचार एवं रोकथाम के लिए किया जाता है इसमें पुरुषों की नपुंसकता का इलाज अहम् है। पतंजलि श्वेत मूसली के सेवन से पुरुषों के वीर्य की गुणवत्ता एवं शुक्राणुओं की मात्रा बढ़ती है। साथ ही कामेच्छा एवं कामोत्तेजना में भी वृद्धि होती है और पेनिस का तनाव भी बढ़ता है। जिन पुरूषों का सेक्स के दौरान स्खलन बहुत ही कम समय में हो जाता है यानि की शीघ्रपतन की समस्या होती है उन्हें पतंजलि श्वेत मूसली का सेवन अवश्य करना चाहिए। और जानें – शीघ्रपतन की समस्या और आयुर्वेदिक इलाज।
पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल – Patanjali Shilajit Capsule
पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल (Patanjali Shilajit Capsule) पुरुषों और महिलाओं दोनों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है और दोनों के ही नपुंसकता और बांझपन की समस्या को दूर कर कामोत्तेजना और कामेच्छा को बढ़ाता है। शिलाजीत एक गाढ़ा भूरे रंग का, चिपचिपा पदार्थ है जो मुख्य रूप से हिमालय की चट्टानों से पाया जाता है। पतंजलि शिलाजीत पुरुषों में शुक्राणुजनन, टेस्टोस्टेरोन के स्तर और शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि करता है। पतंजलि शिलाजीत पुरषों के यौन स्वास्थ के लिए बहुत ही लाभकारी दवा है जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन और शीघ्रपतन को दूर करने की बहुत लाभकारी आयुर्वेदिक दवा है। शिलाजीत में टेस्टोस्टोरोंस हार्मोन को बढ़ाने की क्षमता पाई जाती है जो सेक्स परफॉर्मेंस और सेक्स टाइमिंग भी बढ़ाता है।
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल – Patanjali Ashwashila Capsule
पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल को अश्वगंधा एवं शिलाजीत के मिश्रण से तैयार किया जाता है जो पुरुषों की प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है, वीर्य में वृद्धि करता है, शुक्राणु की गुणवत्ता और मात्रा वृद्धि करता है। पतंजलि अश्वशिला ऊर्जावान बनाता है और यौन कमजोरी को दूर करता है। पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और शीघ्रपतन की समस्या को दूर कर कामेच्छा को बढ़ाता है। शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी को दूर कर शरीर में ऊर्जा को बढ़ाता है। पतंजलि अश्वशिला यौन दुर्बलता जैसे शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, ढीलापन आदि की समस्या का समाधान करता है। साथ ही अस्थमा, मधुमेह, मानसिक तनाव, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता, मूत्र संबंधी विकार, प्रतिरक्षा की हानि, शारीरिक कमजोरी को भी दूर करता है।
पतंजलि दिव्य अश्वगंधा चूर्ण एवं कैप्सूल – Patanjali Divya Ashwagandha Churna and Capsule
पतंजलि दिव्य अश्वगंधा चूर्ण एवं कैप्सूल बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है जिसका प्रयोग शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। Patanjali Divya Ashwagandha का प्रयोग यौन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार अश्वगंधा को एक शक्तिवर्धक औषधि माना गया है जो वीर्य की गुणवत्ता एवं मात्रा में सुधार तो करती ही है साथ ही सेक्स करने की इच्छा बढाती है, टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में वृद्धि करती है और शीघ्रपतन की समस्या को दूर करती है। रात को सोने से पहले गुनगुने दूध में अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करना काफी लाभकारी माना जाता है। जानें 5 सेक्स स्टैमिना बढ़ाने वाले नेचुरल सप्लीमेंट्स।
पतंजलि दिव्य गोक्षुरादि गुग्गुल – Patanjali Gokshuradi Guggul
पतंजलि दिव्य गोक्षुरादि गुग्गुल (Patanjali Gokshuradi Guggul) नागरमोथा, सौंठ, काली मिर्च, हरड़, पिप्पली, बहेड़ा, अमला, गुग्गुल, गोखरू, घी आदि के मिश्रण से तैयार किया जाता है। पतंजलि दिव्य गोक्षुरादि गुग्गुल का सेवन यूरिन इंफेक्शन (यूटीआई), किडनी सम्बन्धी विकारों एवं यौन सम्बन्धी बिमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। पतंजलि दिव्य गोक्षुरादि गुग्गुल पेनिस साइज को बढ़ाने के साथ-साथ टेस्टोस्टेरोन हार्मोन, वीर्य की गुणवत्ता में वृद्धि करता है। गोक्षुरादि गुग्गुल कफ नाशक एवं वीर्य वर्धक रसायन की तरह कार्य करती है।
पतंजलि द्वारा पेनिस साइज को बढ़ाने के लिए इन आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन किया जा सकता है। पतंजलि की आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से पेनिस इरेक्शन (penis erection) के दौरान पेनिस का साइज एवं वीर्य की गुणवत्ता और शुक्राणुओं को बढ़ाया जा सकता है।