पेनिस पर सरसों के तेल के फायदे और नुकसान ( penis par sarso ke tel ke fayde aur nuksan ) : पेनिस पर सरसों के तेल के फायदे और नुकसान बहुत से होते हैं, पेनिस पुरुषों का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसका स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है इसलिए अन्य अंगों की ही भांति ही इसकी देखभाल भी अति आवश्यक है और सरसों के तेल की मालिश पेनिस के लिए काफी लाभदायक होती है।
पेनिस पर सरसों के तेल के फायदे और नुकसान ( Benefits and harms of mustard oil on Penis in hindi )
वर्तमान समय की गलत खान-पान, अनियमित वर्क लाइफ और टेंशन भरी ज़िंदगी के कारण शारीरिक कमजोरी एक बहुत बड़ी समस्या है। साथ ही इस सबका असर आपकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है, टेंशन और पूरे दिन की थकान के कारण पेनिस सही से रक्त अपनी वाहिकाओं में नहीं भर पाता है और आप से बिस्तर पर परफॉर्म नहीं कर पाते हैं जिस कारण आप और अधिक तनाव में आ जाते हैं और आपके अपने पार्टनर के साथ सम्बन्ध भी ख़राब होते हैं।
ऐसा बार-बार होते रहने के कारण पेनिस की रुधिर वाहिकाओं में दिक्कत आने लग जाती है और पेनिस का आकार पहले के मुकाबले कम हो जाता है साथ ही पेनिस की मजबूती भी कम हो जाती है और आप पहले की तुलना में बहुत जल्दी वीर्य स्खलित कर देते हैं।
लेकिन नियमित रूप से कुछ मिनट ही पेनिस की सरसों के तेल से मालिश करने से आप पहले जैसा जोश और मजबूत पेनिस पा सकते हैं। आइये आज हम आपको बताएं पेनिस पर सरसों के तेल के फायदे और नुकसान के बारे में।
पेनिस पर सरसों के तेल के फायदे ( Benefits of Mustard Oil on Penis in hindi )
- सरसों के तेल में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है और सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है जिसकी मालिश शरीर के सभी अंगों के लिए काफी गुणकारी होती है इसलिए पेनिस पर सरसों के तेल की मालिश से काफी लाभ होते हैं।
- सरसों तेल की तासीर गर्म होती है जोकि पेनिस की रक्त वाहिकाओं को गर्माहट प्रदान करता है जिससे नसें पहले की तुलना में अधिक रक्त प्रवाहित और पेनिस में स्टोर करती हैं, साथ ही पेनिस की नशों को आराम और गर्माहट मिलती है जोकि नशों की कार्यक्षमता को बढ़ाता और उनपर पड़ने वाले दबाव को कम करता है।
- पेनिस पर सरसों के तेल की मालिश से पेनिस की नसों में खून का संचरण (ब्लड सर्कुलेशन) काफी अच्छे से होता है जिससे पेनिस की नसें मजबूत होती हैं और पेनिस का साइज भी बड़ा होता है जोकि अच्छी सेक्स लाइफ के लिए बेहद जरुरी है।
- रोजाना सरसों के तेल से पेनिस की मालिश करने से रक्त धमनियां मजबूत होती हैं साथ ही पेनिस में रक्त काफी देर तक रहता है जिससे पेनिस को काफी समय तक सख्त रहने में मदद मिलती है और पेनिस को काफी समय तक अपने बढ़े हुए आकार में रहने की प्रैक्टिस होती है जोकि लम्बे सेक्स सेशन के लिए बेहद जरुरी है।
- जैसा कि आप जानते ही होंगे सेक्स या काम उत्तेजना के समय पेनिस का बढ़ा हुआ आकर उसमें मौजूद रक्त वाहिकाओं में रक्त आने के कारण होता है, पेनिस का ये हिस्सा स्पंज की तरह होता है जिसमें रक्त भरने पर यह फूल जाता है और कठोर हो जाता है। मालिश करने से ये स्पंज के समान रुधिर कोष का आकार बढ़ता है और इसमें अधिक रक्त भरता है जिससे पेनिस का आकर लम्बा और मोटा होता है। साथ ही रक्त वाहिकाओं और कोशिकाएँ मजबूत होती हैं एवं पेनिस के वीर्य स्खलन का समय भी बढ़ता है, अच्छी सेक्स लाइफ के लिए वीर्य स्खलन का समय अधिक होना काफी अच्छा माना जाता है।
पेनिस पर सरसों के तेल मालिश का सही तरीका
- पेनिस पर सरसों के तेल मालिश का सही तरीका यह है कि पहले पानी से पेनिस को अच्छे से साफ कर लें, संभव हो तो हल्के गुनगुने पानी का प्रयोग करें। फिर थोड़ा सा सरसों का तेल लें कोशिश करें कि बाजार में उपलब्ध मिलावटी तेलों के अलावा शुद्ध सरसों के तेल का प्रयोग करें।
- सरसों का तेल हथेली पर लगा कर पेनिस पर हल्के हाथ से आगे और पीछे को मालिश करें, एक हथेली पेनिस के ऊपर और एक निचे रख कर आगे-पीछे करना भी सही है।
- पेनिस के सबसे अगले भाग जिसे शिश्न या पेनिस का हेड भी बोला जाता है, उसको हल्के-हल्के आगे को खींचे और पुरे पेनिस को भी दोनों हथेली के बिच लेकर आगे की और ही खींचने का प्रयास करें ऐसा करने से पेनिस का साइज बढ़ता है क्योंकि नसों को पेनिस के अंदर अधिक रक्त भरने का अवसर प्राप्त होता है और उनके अधिक रक्त भण्डारण की वजह से पेनिस बड़ा और लम्बा लगता है।
- रोजाना कम से कम 5 मिनट और अधिकतम 10 मिनट ही पेनिस की मालिश करें और ध्यान रखें की मालिश के बाद वीर्य स्खलित नहीं करना है अन्यथा मालिश का कोई खास लाभ नहीं होगा और हो सकता है कि आप जल्दी स्खलित होना शुरू कर दें, जोकि अच्छा नहीं है।
- पेनिस के निचे मौजूद स्पंज में ही खून भरता है अतः पेनिस के निचे हल्के-हल्के हाथ से आगे की तरफ डायरेक्शन करते हुए मालिश करें, अधिक लाभ होगा।
- फर्क महसूस करने के लिए कम से कम 2 महीने तक यह प्रक्रिया दोहराएं।
जानें पेनिस पर जैतून का तेल लगाने के फायदे।
पेनिस पर सरसों के तेल के नुकसान ( Harms of Mustard Oil on Penis in hindi )
- वैसे तो सरसों के तेल की मालिश करने से पेनिस को लाभ ही होता है लेकिन अधिक मालिश या तेल लगाने के दौरान पेनिस को गलत तरीके से मोड़ने से पेनिस की नसों को नुकसान पहुंच सकता है इसलिए ध्यान रखें की हल्के हाथ से और पेनिस को आगे की तरफ डायरेक्शन देते हुए ही मालिश करें।
- मालिश के दौरान पेनिस को उल्टा सीधा डायरेक्शन न दें नहीं तो पेनिस में टेढ़ापन आ सकता है।
जानें –