Prega news use in hindi : Prega news use in hindi में Prega news test से संबंधित सभी जानकारियाँ शामिल है। Prega news (प्रेगा न्यूज़ या परेगा न्यूज़) का उपयोग घर पर गर्भावस्था की पुष्टि करने यानी प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए किया जाता है। Prega news महिलाओं में प्रेग्नेंसी की पुष्टि के लिए एक सरल माध्यम है जिसमें महिलाओं के मूत्र या रक्त की कुछ बूंदों के इस्तेमाल से गर्भावस्था का पता लगाया जा सकता है।
Prega news कम समय में ही यह निर्धारित कर देता है की महिला गर्भवती है अथवा नहीं यानी कोई भी महिला कम समय में घर पर ही गर्भावस्था का पता लगा सकती है। आज हम आपको प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट का उपयोग कब और कैसे करते हैं बताएंगे। Prega news use in hindi की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –
प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट ( Prega news test kit )
प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट में कुछ उपकरण शामिल होते है जिनकी सहायकता से गर्भावस्था की पुष्टि आसानी से घर बैठे की जा सकती है। प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किट में निम्नलिखित उपकरण शामिल होती है –
- एक कार्ड – जिसका उपयोग करके आसानी से गर्भावस्था का पता लगाया जा सकता है।
- एक बूंद डालने वाला उपकरण – जिसकी सहायता से कार्ड पर मूत्र की कुछ बूंदे डाली जाती है।
- सिलिका ग्रेन्युल – यह गर्भावस्था का पता लगाने में किसी तरह की भूमिका नहीं निभाता है लेकिन यह नमी को अवशोषित करने में सहायक होता है जिससे कार्ड खराब न हो।
प्रेगा न्यूज़ टेस्ट कैसे करते है ? | Prega news use in hindi
प्रेगा न्यूज़ टेस्ट कैसे करते है (Prega news use in hindi) इसकी जानकारी प्रेगा न्यूज़ टेस्ट किड में दी जाती है लेकिन फिर भी इसकी पूरी जानकारी अवश्य लें। प्रेगा न्यूज़ का उपयोग (Prega news use in hindi) करने के लिए हमेशा दिन की पहली यूरिन (मूत्र) का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे ज्यादा अच्छे परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। प्रेगा न्यूज़ टेस्ट कैसे करें –
- सबसे पहले एक साफ़ कंटेनर में सुबह की पहली यूरिन (मूत्र) की कुछ मात्रा ले लें।
- उसके बाद एक साफ़ ड्रॉपर में यूरिन की कुछ बूंदे लें।
- प्रेगा न्यूज़ टेस्ट कार्ड को पकड़ लें और उसमें ड्रॉपर की सहायता से मूत्र की 3 बूंदें कार्ड के ऊपर डालें।
- प्रेगा न्यूज़ के अच्छे परिणाम के लिए 5 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
- उपयोग के पश्चात किट को फेंक दें।
प्रेगा न्यूज़ रिजल्ट पॉजिटिव ( Prega news positive result )
प्रेगा न्यूज़ किट का अच्छी तरह से इस्तेमाल करने से टेस्ट किट में देखे यदि 2 गुलाबी रेखाएं दिखाई देती है तो इसका मतलब महिला गर्भवती है। गर्भवती होने का कारण मूत्र में मानव कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) पाया गया है। गर्भवती होने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उचित तरीके से देखभाल करें। गर्भावस्था के दौरान किसी प्रकार की दवाइयां ले रही है तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।
प्रेगा न्यूज़ रिजल्ट नेगेटिव ( Prega news negative result )
प्रेगा न्यूज़ किट के सभी स्टेप्स को अपनाने के बाद यदि प्रेगा न्यूज़ कार्ड पर यदि केवल 1 गुलाबी रेखा दिखाई देती है तो महिला गर्भवती नहीं है। गर्भवती न होने का कारण महिला के मूत्र में कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) मौजूद न होने से है। नकारात्मक परिणाम के पश्चात प्रेगा न्यूज़ किट का इस्तेमाल दोबारा न करें और अगली बार मासिक धर्म की रुकावट के दौरान फिर से प्रेगा न्यूज़ का उपयोग करें।
जानें पीरियड्स नहीं आने पर क्या करना चाहिए।
प्रेगा न्यूज़ टेस्ट टाइम ( Prega news test time ) | प्रेगा न्यूज़ प्रेगनेंसी टेस्ट कब करे ( When to do prega news pregnancy test in hindi )
प्रेगा न्यूज़ किट का उपयोग मासिक धर्म की तारीख पर मासिक धर्म न आने पर किया जाता है। मासिक धर्म तारिख पर न आने का कारण कुछ समय पहले किया गया असुरक्षित संभोग है। यौन संबंध बनाने के लगभग 20 दिनों के बाद प्रेगा न्यूज़ किट का उपयोग किया जा सकता है। मासिक धर्म की तारीख समय पर न आने पर तारीख के अगले दिन ही प्रेगा न्यूज़ का उपयोग किया जाना चाहिए। प्रेगा न्यूज़ किट से 99% सही और सटीक परिणाम प्राप्त किए जा सकते है। यदि आपके मासिक धर्म किसी अन्य कारण की वजह से नहीं आ रहे है तो प्रेगा न्यूज़ में इसके सकारात्मक परिणामों को नहीं देखा जा सकता है।