Shocking Sex Fact about women Orgasms : 10 में से 7 महिलाएं फेक ऑर्गेज्म का दावा करती हैं। कनाडा की दो यूनिवर्सिटी एमिली थॉमस (रायर्सन यूनिवर्सिटी, कनाडा) और मोनिका स्टेल्ज़ल, मिशेल लाफ्रेंस (सेंट थॉमस यूनिवर्सिटी, कनाडा) की रिसर्च में यह बात सामने आई है कि महिलाओं को अपने पार्टनर से यह झुट कहना पड़ता है कि उन्हें सेक्स कर के बहुत मजा आया है।
इन्होने यह रिपोर्ट साल 2016 में मनोविज्ञान के वार्षिक सम्मेलन में ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसाइटी के सामने पेश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक 10 में से 7 महिलाएं फेक ऑर्गेज्म का दावा करती हैं। अध्ययन में 15 महिलाओं जिनकी आयु 19 से 28 वर्ष की थी और जो कम से कम एक साल अपने पार्टनर के साथ सेक्सुअली एक्टिव थीं, उन्होंने बताया कि वह अपने पार्टनर से अधिकतर समय सेक्सुअल सेटिस्फाइड होने का झूठा दावा करती हैं यानि फेक ऑर्गेज्म का दावा करती हैं।
जब रिसर्च में शामिल महिलाओं से पूछा गया कि वह ऐसा क्यों करती हैं तो उन्होंने चौकानें वाली खुलासे किये।
- कुछ महिलाओं ने कहा कि उन्हें बिना तैयार किए ही उनका पार्टनर सेक्स के लिए उतावला रहता है
- कुछ महिलाएं सेक्स को जल्दी खत्म करने के लिए झूठे ऑर्गेज्म का दवा करती हैं।
- कुछ महिलाओं ने कहा कि वह सेक्स के दौरान अपने कई कामों को लेकर चिंतित थीं इसलिए फेक ऑर्गेज्म का दिखावा किया।
- कुछ महिलाएं नहीं चाहती की उनका पार्टनर कहीं और जाये या दूसरा पार्टनर तलाशे इसलिए वह फेक ऑर्गेज्म का दिखावा करती हैं।
- कुछ के हिसाब से उन्हें बिना फोर प्ले के मजा नहीं आता है इसलिए वह फेक ऑर्गेज्म का दिखावा करती हैं।