घड़ा और आधा पानी – प्रेरणादायक कहानी हिंदी में :- बहुत समय पहले की बात है एक कौशल नाम का गाँव था, जहाँ किशन नाम का एक किसान रहता था। किशन का व्यवहार सबके लिए हमेशा ही अच्छा रहता था। किशन बहुत मेहनती व्यक्ति था जो दिन भर अपने खेतों में काम किया करता था।
किशन के घर के पास कोई भी पानी का स्रोत नहीं था जिस कारण उसको पीने का पानी लेने के लिए भी बहुत दूर किसी नदी तक जाना पड़ता था। किशन के पास पानी लाने के लिए कोई बड़ा घड़ा भी नहीं था।
किशन के पास एक छोटा सा घड़ा था जिसमें बहुत कम पानी आता था, जिस कारण किशन को नित्य दिन की क्रियाओं के लिए, एक बार प्रातः और एक बार शाम को पानी लेने के लिए जाना पड़ता था।
एक दिन की बात है किशन के गाँव में एक मेला लगा था। किशन भी उस मेले में गया और उसने देखा कि गाँव के मेले में बहुत सुन्दर सामान आया है परन्तु किशन के पास ज्यादा रुपए नहीं थे, इसलिए किशन ने उस मेले में से ज्यादा कुछ भी नहीं खरीद सकता था, जिस कारण किशन थोड़ी ही देर में अपने घर लौटने लगा।
जब किशन अपने घर लौट रहा था तो किशन ने देखा कि एक कुम्हार घड़े बेच रहा है, जिन्हें देखकर किशन उस कुम्हार के पास चले गया।
उस कुम्हार के पास जाकर किशन ने बोला – भाई कुम्हार ये दो बड़े घड़े कितने के हैं और फिर उस कुम्हार ने किशन को उन दो बड़े घड़ों का मूल्य बताया और किशन ने अपने सारे रुपए देकर उन दोनों घड़ों को खरीद लिया। किशन बहुत खुश था क्योंकि अब किशन एक बार में ही उन घड़ों में बहुत सारा पानी ला सकता था और उसे दिन में सिर्फ एक बार ही पानी लेने जाना था।
परंतु उन दो घड़ों में से एक घड़ा थोड़ा टूटा हुआ था जिससे वह घड़ा अपने आकर के बड़े होने पर भी आधा पानी ही किशन के घर तक ले जा पाता था।
एक दिन की बात है उन दो घड़ों में से जो घड़ा ठीक था वह टूटे घड़े से बोला – तुम टूटे हुए घड़े को खरीद कर तो किशन ने अपना नुकसान ही करा लिया है। तुम जैसे टूटे घड़े को तो किशन ने फेंक देना चाहिए क्योंकि इतने समय से तुम केवल आधा पानी ही किशन के घर ला पाते हो।
यह सुनकर टूटा घड़ा बहुत दुःखी हो गया और सोचने लगा कि मेरे टूटे होने के कारण किशन को नुकसान हो रहा है शायद किशन को मुझे फेंक कर नया घड़ा ले लेना चाहिए।
एक दिन जब किशन दोनों घड़े पानी से भर कर ला रहा था तो टूटा घड़ा किशन से बोला- किशन मुझे माफ़ी माँगनी हैं।
यह सुनकर किशन टूटे घड़े से बोला – तुम मुझसे किस बात की माफ़ी माँगने की बात कर रहे हो?
टूटा घड़ा किशन से बोला- किशन तुमको शायद पता नहीं है परंतु मैं एक जगह से टूटा हूँ जिस कारण मैं किशन तुम्हारे घर तक आधा ही पानी ला पाता हूँ इसलिए किशन तुम मुझे माफ़ कर दो।
यह सुनकर किशन उस टूटे घड़े से बोला – मैं जानता हूँ तुम एक जगह से टूटे हो इसलिए मैं तुम्हें हमेशा उस ओर से पकड़ कर लाता हूँ जहाँ मैंने फूलों के बीज बो रखे थे।
टूटे घड़े तुम देखो इस रास्ते में केवल उस तरफ ही फूल हैं जिस ओर से मैं तुम्हें पानी भर कर लाता हूँ और इस रास्ते के सभी फूलों को तुमने ही पानी दिया है। तुम्हारे कारण ही मैं पूजा में भगवान को फूल चढ़ा पाता हूँ।
तुम्हारा टूटा होना मेरे लिए कोई नुकसानदायक नहीं है, यह सुनकर और सुन्दर फूलों को देखकर टूटा घड़ा खुश हो गया।
कहानी से शिक्षा
हमें इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि हमारी कमी भी हमारी खूबी बन सकती है, हमें केवल अपनी खूबी को तलाशने की कोशिश करनी चाहिए।