पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे ( Patanjali medohar vati ke fayde ) : पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे कई होते हैं, पतंजलि मेदोहर वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग सामान्यतः मोटापे को कम करने के लिए किया जाता है। पतंजलि मेदोहर वटी डॉक्टर के पर्चे के बिना मिलने वाली दवा है जिसके मुख्य घटक त्रिफला और गुग्गुल है। पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे की विस्तृत जानकारी आगे दी गयी है –
पतंजलि मेदोहर वटी के घटक
- पतंजलि
- मेदोहर वटी
- त्रिफला
- शुद्ध गुग्गुल
- आंवला
- हरड़
- कुटकी
- छोटी हरड़
- शुद्ध शिलाजीत
- बबूल गोंद
- विडंग
पतंजलि मेदोहर वटी का उपयोग का तरीका ( Patanjali Medohar vati uses in hindi )
पतंजलि मेदोहर वटी किशोर, वयस्क और बुजुर्गों के लिए है। किशोर (13 से 18 आयु) और बुजुर्गों को पतंजलि मेदोहर वटी की दो गोली दिन में दो बार लेनी चाहिए तथा वयस्कों को दिन में तीन गोलियां लेनी चाहिए। पतंजलि मेदोहर वटी की निर्धारित खुराक लेना आवश्यक होता है।
पतंजलि मेदोहर वटी कैसे खाना चाहिए ?
पतंजलि मेदोहर वटी कैसे खाना चाहिए : पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे के साथ-साथ यह जानना भी बेहद जरुरी है कि पतंजलि मेदोहर वटी कैसे खाना चाहिए। पतंजलि मेदोहर वटी का सेवन गुनगुने पानी के साथ खाना खाने के बाद करना चाहिए। Benefits of Divya Medohar Vati in Hindi.
पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे ( Benefits of Patanjali Medohar vati in hindi)
- पतंजलि मेदोहर वटी वजन घटाने में काफी असरदार साबित होती है जो लोग अधिक वजन से परेशान है वे पतंजलि मेदोहर वटी की नियमित खुराक लें क्योंकि यह दवा ऐसे घटकों से निर्मित है जो वजन को कम समय में घटाकर शरीर को सुंदर बनाने में मददगार होती है।
- पतंजलि मेदोहर वटी थायराइड में उत्पन्न समस्याओं और थायराइड में होने वाले मोटापे को कम करने में सहायक है। थायराइड के लक्षणों को कम करने और उनसे सुरक्षित रहने के लिए पतंजलि मेदोहर वटी का नियमित रूप से सेवन करें इससे थायराइड के रोगियों को लाभ होगा।
- पतंजलि मेदोहर वटी मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए लाभदायक मानी जाती है, पतंजलि मेदोहर वटी ऐसे तत्वों से भरपूर होती है जो शरीर के मेटाबॉलिज्म यानि चयापचय को नियंत्रित करने में मददगार होती है। शरीर का मेटाबॉलिज्म के संतुलन से मोटापे की समस्या नहीं होती है। अतः मोटापे को कम करने के लिए पतंजलि मेदोहर वटी का नियमित रूप से सेवन करें।
- पतंजलि मेदोहर वटी के सेवन से भूख न लगने की परेशानी को दूर किया जा सकता है, भूख न लगने की समस्या बहुत से लोगों में देखी जाती है जिससे वे न खाना खा पाते है और न ही उन्हें खाने में स्वाद अच्छा लगता है। भूख न लगने की परेशानी को दूर करने के लिए पतंजलि मेदोहर वटी का नियमित रूप से सेवन करें इससे लाभ होगा।
- पतंजलि मेदोहर वटी की नियमित खुराक लेने से शरीर में हार्मोन का संतुलन बना रहता है, इसके अलावा रक्तचाप और शरीर में कोलेस्ट्रॉल को संतुलित रखने के लिए भी पतंजलि मेदोहर वटी का सेवन करना लाभदायक होता है।
- पतंजलि मेदोहर वटी के फायदे पाचन तंत्र के लिए हो सकते है, यह पाचन तंत्र के लिए सुरक्षित और लाभकारी मानी जाती है। पेट ख़राब, अपच और मतली जैसी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए पतंजलि मेदोहर वटी की उचित खुराख लें इससे पाचन तंत्र मजबूत रहता है और इन सभी समस्याओं से बचा जा सकता है।
पतंजलि मेदोहर वटी के नुकसान ( Side effects of Patanjali medohar vati in hindi )
- पतंजलि मेदोहर वटी के नुकसान बहुत कम होते है क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
- गर्भवती और स्तनपान कराने महिलाओं में पतंजलि मेदोहर वटी के दुष्प्रभाव हो सकते है इसलिए इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। यद्यपि पतंजलि मेदोहर वटी का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के भी किया जा सकता है परन्तु डॉक्टर की सलाह लेना भी जरुरी होता है।
जानें पतंजलि दिव्य श्वासारि वटी के फायदे – Patanjali Swasari Vati।