बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन | खुराक, फायदे, नुकसान

6 Min Read
Baidyanath Prostaid medicine ke fayde aur nuksan

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन ( Baidyanath Prostaid medicine ) : बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन एक आयुर्वेदिक दवा है जिसे बिना डॉक्टर के पर्चे के भी उपयोग में लाया जा सकता है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन बहुत से आयुर्वेदिक घटकों से निर्मित है जिसका इस्तेमाल मुख्यतः प्रोस्टेटाइटिस के उपचार के लिए किया जाता है।

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की खुराक व्यक्ति की आयु, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दी जाती है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के बेहतर परिणाम के लिए बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की निर्धारित खुराक का सेवन करना आवश्यक होता है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है –

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के घटक | Baidyanath Prostaid medicine ingredients in hindi

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के घटक है –

  • गोखरू
  • करंज
  • चंदन
  • कुल्थी
  • शतावरी
  • शिलाजीत
  • कबाबचीनी
  • वरुण
  • स्वर्ण माक्षिक भस्म

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की सेवन विधि | Baidyanath Prostaid medicine uses in hindi

  1. बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के बेहतर परिणाम के लिए बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की निर्धारित खुराक का सेवन करना जरुरी होता है।
  2. बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की खुराक दिन में कभी भी ली जा सकती है।
  3. बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन टैबलेट के रूप में होती है जिसकी एक बार में केलव एक टैबलेट का सेवन करना चाहिए।
  4. बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की खुराक गुनगुने पानी के साथ लेनी चाहिए।
  5. बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की खुराक दिन में दो बार ली जा सकती है।
  6. बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की सेवन अवधि व्यक्ति के स्वास्थ्य के अनुसार तय की जाती है।

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के फायदे और नुकसान | Baidyanath Prostaid medicine benefits and side effects in hindi

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के फायदे ( Baidyanath Prostaid medicine ke fayde aur nuksan )

प्रोस्टेटाइटिस

प्रोस्टेटाइटिस के इलाज के लिए बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन फायदेमंद है। प्रोस्टेट में सूजन को प्रोस्टेटाइटिस कहा जाता है जो मुख्यतः पुरुषों में होने वाला रोग है। पेशाब करने में कठिनाई, पेशाब में दर्द, मलाशय में दर्द, पेशाब में खून आना प्रोस्टेटाइटिस के मुख्य लक्षण है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन का उपयोग प्रोस्टेटाइटिस के उपचार के लिए किया जाता है। नियमित रूप से बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की खुराक का सेवन करें इससे प्रोस्टेटाइटिस रोग में आराम मिलेगा।

प्रोटेस्ट कैंसर

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन का इस्तेमाल प्रोटेस्ट कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है। प्रोटेस्ट कैंसर पुरुषों में पौरुष ग्रंथि यानी प्रोस्टेस्ट ग्रंथि में होने वाला कैंसर है। पेशाब करने में परेशानी, बार बार पेशाब आना, मूत्र व वीर्य में खून आना प्रोटेस्ट कैंसर के मुख्य लक्षण है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन को प्रोस्टेस्ट कैंसर के इलाज के लिए काफी प्रभावी माना जाता है। प्रोस्टेस्ट कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की निर्धारित खुराक का सेवन करें।

पेशाब में जलन व दर्द

पुरुषों में पेशाब में जलन और दर्द होने की परेशानी को दूर करने के लिए बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के उपयोग की सलाह दी जाती है। पेशाब में जलन और दर्द होने का कारण ब्लैडर इंफेक्शन, योनि संक्रमण, मूत्रमार्ग में संक्रमण हो सकता है जिससे निजात पाने के लिए बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन का उपयोग किया जाता है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के सेवन से पेशाब में जलन और दर्द की समस्या खत्म हो जाती है।

यूरिनरी रिटेंशन

यूरिनरी रिटेंशन के इलाज के लिए बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन का उपयोग किया जाता है। यूरिनरी रिटेंशन एक मूत्राशय संबंधी विकार है जिसे मूत्र त्याग में असमर्थता भी कहा जा सकता है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन को यूरिनरी रिटेंशन के इलाज के लिए उपयोगी माना जाता है। यूरिनरी रिटेंशन होने पर नियमित रूप से बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की खुराक का सेवन करें।

गुर्दे की पथरी

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के फायदे गुर्दे की पथरी के इलाज के लिए है। गुर्दे की पथरी मिनरल्स और नमक से बनी एक ठोस बनावट है जो गुर्दे को प्रभावित करती है। पसलियों, पीठ, पेट में तेज दर्द, पेशाब करने में दर्द व जलन होना गुर्दे की पथरी के मुख्य लक्षण है। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के उपयोग से गुर्दे की पथरी का इलाज संभव है इसीलिए गुर्दे में पथरी होने पर बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन की खुराक का सेवन करें।

जानें बैद्यनाथ दशमूलारिष्ट के फायदे – Baidyanath Dashmularishta

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के नुकसान ( Baidyanath Prostaid medicine side effects in hindi )

बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के फायदे जानने के अलावा बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के नुकसान भी जान लें। बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन एक आयुर्वेदिक दवा है जिसके इस्तेमाल से शरीर को अधिक नुकसान नहीं होता है। लेकिन बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन के गलत सेवन से शरीर में इसके कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते है। गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। किसी रोग या एलर्जी के इलाज के दौरान बैद्यनाथ प्रोस्टेट मेडिसिन का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

Share this Article