सेक्स के दौरान कॉन्डम को फटने से बचाने का तरीका : संबंध बनाते समय कॉन्डम फट जाना कोई बड़ी बात नही है ऐसा अक्सर देखा गया है कि ज्यादा देर सेक्स करने या योनि में तरलता न होने के कारण सेक्स करने पर कई बार कॉन्डम फट जाता है। ऐसे में यह अनचाही प्रेगनेंसी और यौन संचारित रोगों का खतरा बढ़ा देता है तो ऐसे में कंडोम फटने का रिस्क कोई भी नहीं लेना चाहेगा क्योंकि यह आपको और आपके पार्टनर को समस्या में डाल सकता है। आइये समझते हैं कंडोम क्यों फट जाता है ?
कंडोम क्यों फट जाता है और कैसे कंडोम को फटने से रोकें ?
सस्ता कंडोम
सस्ते कंडोम अच्छे मटेरियल से नहीं बने होते हैं और उनके कभी भी फट जाने का डर बना रहता है इसलिए रुपये बचाने के चक्कर में सस्ते कंडोम का प्रयोग न करें इससे आपको कई समस्याओं या जानलेवा यौन बिमारियों क सामना करना पड़ सकता है इसलिए अच्छे ब्रांड्स का ही कंडोम यूज़ करें। अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि अच्छे ब्रांड्स का कंडोम नहीं फट सकता है, वह भी फट सकता है लेकिन एक सस्ते कंडोम की तुलना में अच्छे कंपनी के कंडोम के फटने के चांस काफी कम होते हैं।
चिकनाहट की कमी
वैसे तो कंडोम में खुद ही चिकनाहट दी जाती है ताकि यह घर्षण के कारण न फटे लेकिन कई बार लड़कियों में सेक्स करने की चाह न होने या एक्साइटमेंट न होने के कारण योनि में चिकनाहट नहीं होती है जिसके कारण घर्षण काफी बढ़ जाता है जिसकी वजह से कई बार कंडोम फट जाता है। असल में लड़कियों के एक्साइटमेंट या उत्तेजित होने के कारण योनि एक तरल का स्राव करती है जिसके कारण पेनिस आसानी से अंदर जा पता है और दोनों आसानी से सेक्स कर पाते हैं लेकिन कई बार लड़कियों का सेक्स करने का मन न होने के कारण यह तरल नहीं निकलता है और योनि सुखी रहती है जिस कारण सेक्स करने के दौरान दोनों को ही तकलीफ होती है और पेनिस को अंदर डाल पाना मुश्किल होता है लेकिन किसी तरल पदार्थ का प्रयोग करके आसानी से पेनिस को अंदर डाला जा सकता है उसके लिए आप बाजार में उपलब्ध ऑइल बेस्ड ल्यूब का इस्तेमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानें सेक्स लाइफ बेहतर बनायें ये 5 आयुर्वेदिक औषधियाँ।
ठीक तरीके से कंडोम न पहनना
कई बार ठीक तरीके से कंडोम न पहनने के कारन भी कंडोम फट सकता है अतः कंडोम पहनते समय पैकेट पर दिए गए दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ें और सही तरीके से कंडोम को चढ़ाएं नहीं तो वह कट या फट सकता है और जल्द बजी न करें।
कंडोम को डबल करना
अच्छा रहेगा की आप एक साथ दो कंडोम का प्रयोग न करें ऐसा करने से आपका मजा तो ख़राब होगा ही साथ ही आपको बेहतर प्रोटेक्शन नहीं मिलेगी क्योंकि घर्षण के कारण यह फट सकते हैं इन्हें सिंगल यूज़ के लिए ही बनाया गया है अतः एक समय पर एक ही कंडोम का प्रयोग करें। आप इतना जरुर कर सकते हैं की सेक्स सेसंस के लम्बे होने पर आप बीच-बीच में कंडोम बदलते रहें।
इसके अलावा एक्सपाइरी डेट अवश्य चेक करें पुराना एक्सपाइड हो चूका कंडोम जल्दी फट सकता है साथ ही उसका लिक्विड खराब हो जाने के कारण इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ा सकता है। एवं कंडोम को साफ सुथरे और सामान्य ठन्डे वातावरण में ही रखें एक दम गर्म या सीलन भरी जगह यानि की नमी युक्त जगह में न रखें।